कांवड़ियों को डीजे बजाने की छूट,होगी पुष्प वर्षा

संजय सक्सेना,लखनऊ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार
कहा था कि जब हम किसी को सड़क पर नमाज प-सजय़ने से या फिर
लाउडस्पीकर पर होने वाली आजन को नहीं रोक सकते हैं तो
कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे या माइक के प्रयोग पर प्रतिबंध
कैसे लगाया जा सकता है। इस पर काफी हो-ंउचयहल्ला हुआ था,
लेकिन योगी जी अपने बयान पर आज भी अडिग हैं। वह अपनी
सोच से जरा भी पीछे नहीं हटे हैं। इसी लिए श्रावण मास में
होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ बीते व-ुनवजर्या की तरह इस बार भी गंभीर और
चैकन्ने हैं। उन्होंने कहा है कि पिछली बार की तरह इस
बार भी कांवड़ ले जा रहे शिव भक्तों पर हेलिकाप्टर से पुष्प
वर्षा होगी। गौरतलब हो पिछली बार कई जगह पर कुछ
उपद्रवियों ने कांवड़ यात्रा व्यवधान डालने की कोशिश
की थी,जिससे माहौल भी खराब हो गया था।
गौरतलब हो, श्रावण या सावन मास में भगवान -िरु39याव की
पूजा-ंउचयअर्चना की जाती है। यह हिंदू पंचांग का पांचवां
वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक यह जुलाई और अगस्त
में आता है। सावन माह में सोमवार व्रत की अपनी अहमियत
है।ऐसी मान्यता है कि सावन का महीना भगवान -रु39यांकर को
काफी पसंद है। इसलिए भक्तजन इस महीने में प्रत्येक सोमवार
को व्रत रखते हैं। इस महीने में सावन स्नान की परंपरा है,

जिसे पिछले कई द-रु39याकों से लोग निभाते हुए आ रहे हैं।
सावन के महीने में भगवान -िरु39याव की पूजा के दौरान बेल पत्र
से पूजा-ंउचयअर्चना की जाती है और जल च-सजय़ाया जाता है।
हिंदू धार्मिक ग्रंथ -िरु39याव पुराण के मुताबिक जो व्यक्ति
सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखता है, उसी
मनोकामना भगवान -िरु39याव पूरी करते हैं। यही वजह है कि
सावन के महीने में -िरु39याव भक्त ज्योर्तिलिंगों के द-रु39र्यान करने
के लिए जाते हैं। इसमें हरिद्वार, का-रु39याी, नासिक और उज्जैन
समेत कई धार्मिक स्थान -रु39याामिल हैं।

श्रावण मास -िरु39याव भक्तों के लिए काफी अहम है। इसी महीने
में भक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते है। इस साल कांवड़ यात्रा
की -रु39याुरुआत 17 जुलाई से होगी। -िरु39याव भक्त इस दौरान
लाखों की संख्या में हरिद्वार और गंगोत्री समेत अनेक
धामों की यात्रा करेंगे।
एक तरफ शिव भक्त सावन के शुरूआत का बेताजी से इंतजार कर
रहे हैं तो दूसरी तरफ योगी सरकार और शासन-ंउचयप्रशासन के लिए
सावन के महीने में शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती
है।पिछली बार कई जगह प्रशासनिक चूक की वजह से माहौल
खराब होते देखा गया था। अबकी बार सीएम ने सभी
जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को हर जगह पर
सुरक्षा-ंउचयव्यवस्था को चाक-ंउचयचैबंद रखने का निर्दे-रु39या दिया
है। योगी ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार
भी डीजे व माइक के प्रयोग पर प्रतिबंध नहीं रहेगा, लेकिन
डीजे पर सिर्फ भजन बजाने की ही अनुमति होगी। मुख्यमंत्री ने

कहा कि अधिकारी यह सुनि-िरु39यचत करायेंगे कि डीजे पर फिल्मी और
अ-रु39यलील गाने न बजाये जायें।
सावन माह में -रु39याुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की
सुरक्षा-ंउचयव्यवस्था को लेकर लोकभवन में वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग माहौल
बिगाडने की लगातार साजि-रु39या रच रहे हैं। ऐसे लोगों के
मंसूबों को कतई कामयाब नहीं होने देना है। अराजकता
फैलाने की को-िरु39या-रु39या करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके
खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये। योगी ने पुलिस व प्र-रु39याासन के
वरि-ुनवजयठ अधिकारियों से कहा कि इस कार्रवाई का दायरा अराजकता
फैलाने वालों को संरक्षण देने वालों तक होना चाहिए।
सभी अधिकारी कुंभ मेला की व्यवस्था से सीख लें।
कांवडियों की सुरक्षा की हेलीकॉप्टर से निगरानी के साथ ही
उन पर पु-ुनवजयप व-ुनवजर्याा भी का जाए। यह भी सुनि-िरु39यचत कर लिया जाए कि
-िरु39यावालयों के पास मांस-ंउचयमदिरा की दुकानें न हों। कांवड़
यात्रा के रास्तों में सफाई का खास ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि
कांवड़ यात्रियों पर हेलिकॉप्टर से फूल और पंखुड़ियां
बरसाने का बंदोबस्त किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने अधिकारियों से उन परे-रु39याानियों को चिन्हित
करने को कहा जो कांवड़ यात्रा के दौरान आड़े आ सकती
हैं। कांवड़ यात्री बिना किसी परे-रु39याानी अपनी सुखद यात्रा पूरी
कर सकें इसके लिए प्रत्येक जोन, जिला और मंडल स्तर पर विभागीय
बैठकें करने और आपस में तालमेल बिठाने का आदे-रु39या दिया
गया है। मुख्यमंत्री ने खासकर महिलाओं की सुरक्षा-ंउचयव्यवस्था
को लेकर कड़े निर्दे-रु39या दिये। इसके लिए कड़े बंदोबस्त किये
जायें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में अभी हाल में बीते
कुंभ महोत्सव की तर्ज पर ही कांवड़ यात्रा की तैयारी की
जाए। सभी अधिकारियों को उनके इलाके में -िरु39याव मंदिरों
की पहचान करने और वहां पेयजल, स्वच्छता, बिजली और सुरक्षा
सुनि-िरु39यचत करने के लिए कहा गया है। योगी आदित्यनाथ ने
बैठक में अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर या जिस
जगह कांवड़ यात्री ठहरते हैं, वहां -रु39याराब के ठेके और
अवैध बूचड़खाने नहीं चलने चाहिए।
दरअसल, कांवड़ यात्रा को लेकर योगी की चिंता यों ही
नही ब-सजय़ी हुई है। इस साल बकरीद और कांवड़ यात्रा का
अंतिम सोमवार एक ही दिन 12 अगस्त को है। मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्दे-रु39या दिया है कि उस दिन
प-रु39याुओं के अवैध वध की इजाजत नहीं होगी। मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान
बकरीद पडने से संवेदन-रु39याीलता ज्यादा होगी। लिहाजा अधिकारी
यह सुनि-िरु39यचत करायें कि कहीं कोई नई परंपरा -रु39याुरू न हो।
प्रतिबंधित श्रेणी का कोई प-रु39याु न काटा जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस व प्र-रु39याासन के वरि-ुनवजयठ अधिकारी
जेलों का नियमित निरीक्षण करें। सभी जिले में एसएसपी-ंउचयएसपी
प्रतिदिन एक थाने का निरीक्षण करें। योगी आदित्यनाथ ने
कहा कि डीएम व एसएसपीध्एसपी सात दिनों के भीतर भ्र-ुनवजयट
अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची तैयार कर -रु39याासन को
भेजें।

Previous articleदक्षिणपंथ का मुकाबला केवल वामपंथ से ही संभव : येचुरी
Next article“वैदिक धर्म एवं संस्कृति के अनन्य भक्त पं0 चमूपति”
संजय सक्‍सेना
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी संजय कुमार सक्सेना ने पत्रकारिता में परास्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद मिशन के रूप में पत्रकारिता की शुरूआत 1990 में लखनऊ से ही प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र 'नवजीवन' से की।यह सफर आगे बढ़ा तो 'दैनिक जागरण' बरेली और मुरादाबाद में बतौर उप-संपादक/रिपोर्टर अगले पड़ाव पर पहुंचा। इसके पश्चात एक बार फिर लेखक को अपनी जन्मस्थली लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्र 'स्वतंत्र चेतना' और 'राष्ट्रीय स्वरूप' में काम करने का मौका मिला। इस दौरान विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं जैसे दैनिक 'आज' 'पंजाब केसरी' 'मिलाप' 'सहारा समय' ' इंडिया न्यूज''नई सदी' 'प्रवक्ता' आदि में समय-समय पर राजनीतिक लेखों के अलावा क्राइम रिपोर्ट पर आधारित पत्रिकाओं 'सत्यकथा ' 'मनोहर कहानियां' 'महानगर कहानियां' में भी स्वतंत्र लेखन का कार्य करता रहा तो ई न्यूज पोर्टल 'प्रभासाक्षी' से जुड़ने का अवसर भी मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here