खेल जगत

फाइनल में आज होगी बंगलौर और हैदराबाद की भिड़ंत

20090523184413banglore416दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में रविवार रात आईपीएल के फ़ाइनल मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और हैदराबाद डेकन चार्जर्स की टीम आमने-सामने होगी।
फाइनल मुकाबले में सबकी नज़र एडम गिलक्रिस्ट और अनिल कुंबले के अलावा हर्शेल गिब्स, रोहित शर्मा नवोदित सितारे मनीष पांडे के प्रदर्शन पर रहेगी।
उल्लेखनीय है कि दोनों ही टीमें पिछले वर्ष आईपीएल मुक़ाबलों में सातवें और आठवें नंबर पर थीं।

आईपीएल के दूसरे सत्र में कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गिलक्रिस्ट ने तो अर्ध शतक का रिकार्ड ही अपने नाम दर्ज कर लिया है। हेडन ने भी अपने बल्ले और कुंबले व मुरलीधरन ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बंगलौर और हैदराबाद के बीच होने वाले फ़ाइनल मुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। कुंबले एक बार फिर गिलक्रिस्ट की परीक्षा लेते नजर आएंगे।
इस लीग मैच की सबसे बड़ी खोज बंगलौर के मनीष पांडे बताए जा रहे हैं। उन्होंने दो मैच खेले हैं जिनमें एक में शतक जमाया है।