कैबिनेट की बैठक में हुए कई अहम फैसले

images6प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 15वीं लोकसभा का सत्र पहली जून से लेकर नौ जून तक चलेगा। डा. सिंह ने एक दिन पहले ही दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।
कैबिनेट की बैठक में इस बात को लेकर निर्णय लिया गया कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल चार जून को दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी।
पंद्रहवीं लोकसभा में चुनकर आए सांसद एक और दो जून को शपथ लेंगे और लोकसभा अध्यक्ष का चयन तीन जून को किया जाएगा। राज्यसभा का सत्र भी चार जून को शुरू होगा ।
डा. मनमोहन सिंह ने शुक्रवार शाम लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ कैबिनेट के 19 मंत्रियों ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली। इनमें प्रणब मुखर्जी, पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, एके एंटनी, शरद पवार, कमलनाथ, ममता बनर्जी, सुशील कुमार शिंदे सहित 19 नेताओं को शामिल किया गया है।
हालांकि, मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर मतभेद बरकरार है। मदभेद दूर न होने की वजह से डीएमके ने संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन देने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here