प्रेमी-प्रेमिका संबन्धित चुटकुले (Lovers jokes) – Part 1

प्रेमिका- मैं अभी अभी ब्यूटी पार्लर से आ रही हूँ।

प्रेमी- अरे, आज भी बंद था क्या?


प्रेमिका- मैं किसी और से शादी कर रही हूँ, तुम मुझे भूल जाओ।

प्रेमी- न तेरे आने की ख़ुशी, न तेरे जाने का गम! जा बहन जा, दूसरी पटा लेंगे हम।


प्रेमिका- मुझसे वादा करो कि मुझे कभी छूने के लिये और किस करने के लिये मुझपे दबाव नहीं डालोगे!

प्रेमी- बहन तू घर जा तेरे मम्मी पापा चिंता कर रहे होंगे।


प्रेमिका- क्या तुम मेरे लिये चाँद तोड़ के ला सकते हो?

प्रेमी- फिर धरती के चक्कर तेरा बाप लगाएगा।


इश्क वो खेल नहीं जो छोटे दिल वाले खेलें,

रूह तक काँप जाती है, सदमे सहते-सहते।


दो प्रेमी पिज्जा हट में गए।

लड़का- क्या लोगी जान?

लड़की- समोसे मंगवा लो।

मोरल- और फसालो गंवार लड़कियां।


प्रेमी प्रेमिका से- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आँखों में सारी दुनिया दिखाई देती है।

पीछे से एक बूढा बोला- हमारी गाय नहीं मिल रही! दिखे तो बताना।


प्रेमिका- जब तुम्हें मेरे याद आती है तो तुम क्या करते हो?

प्रेमी- मैं तुम्हरी फेवरेट आइस क्रीम खा लेता हूँ! और तुम?

प्रेमिका- मैं तुम्हरी फेवरेट सिगरेट पी लेती हूँ।


प्रेमिका- मेरी आँख में कुछ गिरा है! देखना जरा।

प्रेमी (आँख में देख कर)- एक तिनका है! क्यों न इसे आँख में ही रहने दिया जाये? मैं अगर तुम्हारी आँखों में डूबने लगूंगा तो मुझे सहारा तो मिल जायेगा।


प्रेमी- तुम शादी के बाद अपने लिये नया घर तो नहीं मांगोगी?

प्रेमिका- नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूँ तुम अपनी माँ को अलग घर दिला देना।


प्रेमिका- कुछ ऐसा कहो न जिससे मेरी दिल की धड़कन तेज हो जाये, मेरा दिल जोर- जोर से धड़के, मुझे कुछ कुछ हो।

प्रेमी- भाग तेरा भाई आ रहा है।


प्रेमिका- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?

प्रेमी- हाँ।

प्रेमिका- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है।

प्रेमी- प्यार करने वाले किसी की प्रवाह नहीं करते।


प्रेमी- जल्दी से मेरी आँखों में देखो तुम्हें क्या दिखता है?

प्रेमिका- सच्चा प्यार।

प्रेमी- ओये सच्चे प्यार वाली मेरी आँख में कुछ गिरा है जल्दी से निकाल।


प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के फ़ोन पर मिस कॉल की यह देखने के लिये की उसने उसका नंबर किस नाम से सेव किया है।

स्क्रीन पर नाम आया मुर्गा नंबर 5।


दो प्रेमियों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई।

लड़का कूद गया और लड़की नहीं कूदी! आधे रास्ते में लड़के ने पैराशूट खोला और चिल्लाया- मुझे पता था चुड़ेल तू नहीं कूदेगी।


3 COMMENTS

  1. और हाँ !
    चुटकुले नए-नए से है…
    पहलीबार जिसे पढ़ा…

    नए साल की खूब-खूब शुभेच्छाएं शुभकामनाएं

  2. चुटकुलों के संग्रह का प्रयास सराहनीय है। परंतु सरल एवं गैर-तकनीकी शब्दों का अर्थ अंग्रेजी में देने की आवश्यकता नहीं थी। `Part 1′ को भी `भाग 1′ कहा जा सकता था। लगता है, लेखिका को हिन्दी भाषा की क्षमता पर शक है। कृपया विचार करें।

  3. सच ही कहा है ‘प्रेम अब किताबों में, फिल्मों में और सीरियलों में रह गया है…
    क्योंकि आज ‘विसाले यार’ (प्रेमी-मिलन) आसान है
    (तूं नहीं और सही)जिसके लिए किस्मत(ये नथी हमारी किस्मत) की ज़रुरत नहीं चचा ग़ालिब…
    यहाँ प्रेम की भी हरित क्रांति हुई है..! 🙂

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,044 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress