पं. बृजलाल द्विवेदी साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान का आयोजन 7 को

भारती बंधु का कबीर गायन होगा मुख्य आकर्षण

भोपाल, 2 फरवरी। हिंदी की साहित्यिक पत्रकारिता को सम्मानित किए जाने के लिए दिया जाने वाला पं. बृजलाल द्विवेदी अखिलभारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान 7 फरवरी को भारत भवन, भोपाल में अपराह्न 3 बजे आयोजित किया गया है। इस अवसर पर प्रख्यात लोकगायक भारती बंधु का कबीर गायन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा।

साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान इस वर्ष अक्सर ( जयपुर) के संपादक डा. हेतु भारद्वाज को दिया जाएगा। डा. हेतु भारद्वाज साहित्यिक पत्रकारिता के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर हैं और अक्सर से पहले वे ‘समय माजरा’ के भी संपादक रहे हैं। सम्मान समारोह के मुख्यअतिथि प्रख्यात लेखक एवं बुद्धिजीवी डा. विजयबहादुर सिंह होंगें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सप्रे संग्रहालय के संस्थापक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर होंगे।

त्रैमासिक पत्रिका मीडिया विमर्श द्वारा प्रारंभ किए गए इस अखिलभारतीय सम्मान के तहत साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले संपादक को ग्यारह हजार रूपए, शाल, श्रीफल, प्रतीकचिन्ह और सम्मान पत्र से अलंकृत किया जाता है। अब तक यह सम्मान समारोह इंदौर, रायपुर, बिलासपुर में आयोजित किया जा चुका है। पुरस्कार के निर्णायक मंडल में सर्वश्री विश्वनाथ सचदेव, विजयदत्त श्रीधर, गिरीश पंकज, रमेश नैयर और सच्चिदानंद जोशी शामिल थे। इसके पूर्व यह सम्मान वीणा(इंदौर) के संपादक स्व. श्यामसुंदर व्यास, दस्तावेज(गोरखपुर) के संपादक विश्वनाथ प्रसाद तिवारी एवं कथादेश ( दिल्ली) के संपादक हरिनारायण को दिया जा चुका है। मीडिया विमर्श पत्रिका के कार्यकारी संपादक संजय द्विवेदी ने बताया कि आयोजन में अनेक साहित्कार, बुद्धिजीवी और पत्रकार हिस्सा लेंगे। भारती बंधु का कबीर गायन होगा मुख्य आकर्षणः छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लोकगायक भारती बंधु सम्मान समारोह के पश्चात कबीर गायन प्रस्तुत करेंगे। इस सत्र के मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और आदिमजाति कल्याण मंत्री केदार कश्यप होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,832 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress