क्वोत्रोची मामले में सीबीआई के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती

untitled3इटली के व्यापारी आतोवियो क्वोत्रोची को बोफोर्स दलाली मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बरी किए जाने का मामला गरमा रहा है। राजधानी दिल्ली के एक वकील ने सीबीआई के इस फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी है।वकील अजय के.अग्रवाल ने क्वात्रोची के खिलाफ इंटरपोल की तरफ से जारी रेड कार्नर नोटिस को वापस लेने के निर्णय के खिलाफ स्थगन आदेश जारी करने की मांग की है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय चर्चा में आए बोफोर्स तोप सौदे में कथित तौर पर दलाली लेने के मामले में क्वात्रोची भारत में वांछित रहा है।

अग्रवाल ने इसके पहले लंदन में स्थित क्वात्रोची के बैंक खातों को मुक्त करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ भी सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
उन्होंने अदालत से मांग की है कि वह सरकार को आदेश दे कि क्वात्रोची को अति वांछित सूची से बरी करने के बदले उसे गिरफ्तार करे और भारत लाए।

1 COMMENT

  1. ये सब एक साजिश लगती है..सी बी आई का जम कर दुरूपयोग किया जा रहा है…!वैसे बोफोर्स मामले में अब कुछ करने को रहा ही क्या है?

Leave a Reply to RAJNISH PARIHAR Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here