रंग नहीं होली के रंगों में

2
154

-हिमकर श्याम- holi1

फिर बौरायी मंजरियों के बीच

कोयल कूकी,

दिल में एक टीस उठी

पागल भोरें मंडराने लगे,

अधखिली कलियों के अधरों पर

पलाश फूटे या आग

किसी मन में,

चूड़ी की है खनक कहीं,

कहीं थिरकन है अंगों में,

ढोल-मंजीरों की थाप

गूंजती है कानों में

मौसम हो गया है अधीर,

बिखर गये चहूं ओर रंग-अबीर

पर बिन तुम्हारे

रंग नहीं होली के रंगों में |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here