धरा हिल गयी

0
207

बलराम सिंह

युग है आज बवालों का,

बे सिर पैर सवालों का।

टिक टोक पर जाकर बोलें,

क्या करना है भू जब डोले?

दे भूकम्प का एक जायज़ा,

ले ली खबर हवालों का॥ बे सिर पैर सवालों का … बे सिर पैर सवालों का …

मोदी की अब बात चल गयी,

कितनों को तो बहुत खल गयी।

मोदी के कहने पे थाली,

मोदी के कहने पे ताली,

ये थाली वो ताली सुनकर,

अकस्मात् ये धरा हिल गयी॥ कितनों को तो बहुत खल गयी…कितनों को तो बहुत खल गयी ….

कहते हैं दीपक जलने से,

कहीं कोरोना भागेगा?

दिया जला बलिदान दिखाते,

राष्ट्र एकता हम दर्शाते,

क़ुर्बानी संदेश के ज़रिए,

देश तो नींद से जागेगा॥ कहीं कोरोना भागेगा? ..तभी कोरोना भागेगा….

वाह वाह की गूंज जगत में,

भारत की महिमाओं की।

इतनी कुब्बत कहाँ से आयी?

किसने इसको दिशा दिखायी?

भारत को माता कह कह कर,

कीर्ति जगे महिलाओं की॥ भारत की महिमाओं की .. भारत की महिमाओं का …

हमने भी तो जग देखा है,

कीट पतंगे खग देखा है।

दायीं बायीं आँख मारकर

कहे कोरोना यूँ इठलाकर,

छःछः साल बिना वैकेसन,

ऐसा नेता ना देखा है॥ कीट पतंगे खग देखा है… कीट पतंगे खग देखा है …

चलो करें आराम सभी अब,

आधी रात गुज़र आयी है।

कोई चौकीदार तो होगा?

सेवक वफ़ादार तो होगा?

वफ़ादार कुत्ता भी हो तो,

देश की दशा सुधर आयी है॥ आधी रात गुज़र आयी है…आधी रात गुज़र आयी है …

Previous articleआचार-व्यवहार की कोरोना-संहिता का पालन न किया तो फिर रोना पड़ेगा
Next articleकोरोना काल में ममता की संकीर्ण राजनीति का शिकार बंगाल
बलराम सिंह
पीएचडी, 1990 से प्रोफेसर और हेनरी ड्रेफस शिक्षक-विद्वान 1997 से यूमैस डार्टमाउथ (2014 तक) और इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड साइंसेज (INADS), डार्टमाउथ, मैसाचुसेट्स में प्रोफेसर रहे हैं। वह जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल, यांग मिंग विश्वविद्यालय (ताइवान), और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (भारत) में प्रोफेसर का दौरा करते रहे हैं। वह वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड साइंसेज के अध्यक्ष हैं, और जैव प्रौद्योगिकी आधारित कंपनी प्राइम बायो इंक के संस्थापक भी हैं। डॉ। सिंह 2003 में स्थापित बोटुलिनम रिसर्च सेंटर के संस्थापक निदेशक हैं और वर्तमान में INADS में स्थित हैं। वह मैसाचुसेट्स डार्टमाउथ विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर इंडिक स्टडीज के संस्थापक निदेशक भी हैं। वे वर्तमान में जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी, जेएनयू, दिल्ली के फेलो हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,110 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress