धर्म तोड़ता नहीं, जोड़ता है

imagesस्वामी श्रद्धानंद ने छात्रों को वेदान्त की शिक्षा देने हेतु गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय की स्थापना की थी।

इस विद्यालय में वेदान्त ही नहीं सिखाया जाता था बल्कि कई अन्य विद्याओं की शिक्षा भी दी जाती थी जिनमें हिन्दी भी एक थी। एक दिन स्वामी श्रद्धानंद के पास एक पत्र आया। पत्र एक ईसाई पादरी ने भेजा था जिसमें लिखा था ‘भारत के अधिकांश निवासी हिन्दी जानते हैं इसलिए मैं उनके बीच ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए हिन्दी सीखना चाहता हूं। अपने गुरुकुल में मुझे अध्ययन करने का अवसर दीजिए ताकि मैं हिन्दी सीख सकूं। मैं आपको वचन देता हूं कि अपने प्रवास काल के दौरान गुरुकुल में ईसाई धर्म का प्रचार नहीं करुंगा।’

स्वामी श्रद्धानंद ने पत्र के उत्तर में एक पत्र पादरी को भेजा जिसमें उन्होंने लिखा था ‘गुरुकुल खुशी-खुशी आपको हिन्दी सिखाने के लिए तैयार है। लेकिन आपको एक शर्त पूरी करनी होगी। शर्त यह है कि गुरुकुल में आपको ईसाई धर्म का प्रचार भी करना होगा ताकि गुरुकुल के अन्य छात्र महात्मा ईसा मसीह के जीवन व उनके उपदेशों को जान सकें। हम समझते है धर्म आपस में प्रेम करना सिखाता है, नफरत नहीं।’

7 COMMENTS

  1. धर्म तोड़ता नहीं जोड़ता है ” में कुछ जानकारी भ्रामक है और कुछ अधूरी। गुरुकुल काँगड़ी की स्थापना मुख्य रूप से वेदों की एवं वैदिक साहित्य की शिक्षा देने के लिए की गई थी। वेदान्त उस साहित्य का केवल एक भाग है। वैदिक धर्म में जिन छह दर्शनों को मान्यता दी गई है, वेदान्त उनमें से एक है ; अन्य पांच दर्शन हैं – सांख्य, न्याय, वैशेषिक, योग और पूर्व मीमांसा। वेदान्त को ” उत्तर मीमांसा ” भी कहते हैं। गुरुकुल काँगड़ी में इन सभी की शिक्षा दी जाती थी। और हिंदी वहां केवल एक विषय नहीं, सम्पूर्ण शिक्षा का, प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक का माध्यम थी। हिंदी माध्यम से उच्च शिक्षा देने वाली वह उस युग में एकमात्र संस्था थी। गुरुकुल के स्नातकों ने विभिन्न विषयों के अद्वितीय ग्रन्थ लिखे हैं जिन्हें आज भी हिंदी का गौरव ग्रन्थ माना जाता है।

    वहां सभी धर्मानुयायियों का स्वागत होता था। हाकिम अजमल खां उस समय कांग्रेस के एक प्रतिष्ठित नेता थे। वे गुरुकुल कांगड़ी में आए। बड़ी रुचि से उन्होंने गुरुकुल की गतिविधियाँ देखीं। शाम के समय स्वामी श्रद्धानंद से बोले “स्वामी जी, हमारी नमाज का वक्त हो गया है। ऐसी जगह बताइए जहाँ हम नमाज पढ़ सकें।” स्वामी जी ने तुरंत उत्तर दिया ” यह यज्ञशाला है। हम तो यज्ञ कर चुके हैं । आप यहाँ नमाज पढ़ सकते हैं। ” वास्तव में धर्म तोड़ता नहीं, जोड़ता है।
    रवीन्द्र अग्निहोत्री

  2. उपर्युक्त उद्धरण की सत्यता संदिग्ध है . हिन्दी सीखने के बहुत सारे स्थान संभव रहे हैं कोई पादरी वेदांत केन्द्रमे क्यों जाये? फिर उस पादरी की सत्यनिष्ठा की वह ईसाई धर्म प्रचार के लिए हिन्दी सीखेगा ? और स्वामी जी का कहना यहाँ भी ईशा के गुण गावें ?
    धर्म के जोड़ने या तोड़ने की बात उठती कहाँ है ? वेदांत या हिन्दू धर्म कोई संप्रदाय की तरह विभाजक है नही पर सोचना यह भी होगा की इन उच्चतम अध्यात्म के होते हुवे भी हमारे ऊपर आक्रमण क्यों हुवे?

  3. क्या आज यह कुछ अजूबा नहीं लग रहा है? लगता है क़ि किसी दूसरी दुनिया की बात हो रही हो. यह तो हमलोग कभी का भूल चुके हैं कि धर्म तोड़ता नहीं, जोड़ता है.

  4. मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा

Leave a Reply to jai shankar tiwari Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here