होती व्यर्थ कपोल कल्पना

donkey
एक दिन चाचा गधेराम ने, देखा सुंदर सपना|
लेकर नभ में घूम रहे थे,उड़न खटोला अपना||

खच्चर दादा बैठ बगल में,गप्पें हांक रहे थे|
रगड़ रगड़ तंबाकू चूना,गुटखा फाँक रहे थे||

चंद्र लॊक की तरफ यान ,सरसर बढ़ता जाता था|
अगल बगल में तारों का, झुरमुठ मिलता जाता था||

हाय हलो करते थे दोनों, तारे हाथ हिलाते|
चंदा मामा स्वागत करते, हँसते और मुस्कराते||

जैसे उड़न खटोला उतरा, चंदा की धरती पर|
कूद पड़े दोनों धरती पर, खुशियों से चिल्लाकर||

पर जैसे ही कदम बढ़ाये, दोनों ने कुछ आगे|
देख सामने खड़े शेर को, डरकर दोनों भागे||

नींद खुल गई गधेराम की, पड़ा पीठ पर डंडा|
खड़ा हुआ था,लेकर डंडा, घर मालिक मुस्तंडा||

कल्पित और कपोल कल्पना,होती है दुखदाई|
सच्चे जीवन कड़े परिश्रम ,में ही है अच्छाई||

Previous articleबड़ा और बेहाल भारत – कैसे मिले गरीबों को राहत ?
Next articleकांग्रेस का नीतीश को आर्थिक झुनझुना
प्रभुदयाल श्रीवास्तव
लेखन विगत दो दशकों से अधिक समय से कहानी,कवितायें व्यंग्य ,लघु कथाएं लेख, बुंदेली लोकगीत,बुंदेली लघु कथाए,बुंदेली गज़लों का लेखन प्रकाशन लोकमत समाचार नागपुर में तीन वर्षों तक व्यंग्य स्तंभ तीर तुक्का, रंग बेरंग में प्रकाशन,दैनिक भास्कर ,नवभारत,अमृत संदेश, जबलपुर एक्सप्रेस,पंजाब केसरी,एवं देश के लगभग सभी हिंदी समाचार पत्रों में व्यंग्योँ का प्रकाशन, कविताएं बालगीतों क्षणिकांओं का भी प्रकाशन हुआ|पत्रिकाओं हम सब साथ साथ दिल्ली,शुभ तारिका अंबाला,न्यामती फरीदाबाद ,कादंबिनी दिल्ली बाईसा उज्जैन मसी कागद इत्यादि में कई रचनाएं प्रकाशित|

2 COMMENTS

  1. बडी शिक्षाप्रद कहानी कविता के रूप मे.. बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here