गाँधीवादी अन्ना पर कांग्रेसियों की विरासती सोच !!!!

2
239

एल.आर.गाँधी

ज्यों ज्यों अन्ना के अनशन का दिन निकट आ रहा है…सत्ताधारी राजनेताओं की बौखलाहट भी बढती जा रही है ..अन्ना का हश्र भी बाबा के अंजाम तक पहुँचाने की तैयारी भी जोर शोर से चल रही. आरोप प्रत्यारोपों का महांभारत छिढ़ गया है…. कांग्रेस के एक प्रवक्ता मनीष तिवाड़ी ने अन्ना पर अपने जन्म दिवस पर २.२ लाख की भारी भरकम रकम खर्च करने या करवाने का दोष लगाया और कहा कि एक गाँधीवादी को जन्मदिन पर ऐसी फ़िज़ूल खर्ची शोभा नहीं देती….. एक कांग्रेसी नेता कि एक गाँधीवादी को गांधीजी के आदर्शों पर नसीहत ? बहुत अटपटा सा लगता है जब कोई कांग्रेसी गाँधीजी के आदर्शों की दुहाई देता है !!!!!

अन्ना के आन्दोलन के लिए हमारी इस गाँधी-छाप सरकार के पास दिल्ली में कोई उचित स्थान नहीं ? जितना हमारी यह लोगों द्वारा चुनी गई सरकार आज अन्ना से डरी हुई है उतना तो विदेशी अँगरेज़ हकुमत कभी गाँधी से  नहीं  घबराई . गांधीजी को अनशन या आन्दोलन के लिए कभी इतने कायदे कानून नहीं थे पढ़ाए गए. अंग्रेजों द्वारा गाँधी जी को जो ट्रेन सुवुधा मुहैया करवाई गई थी…वह किसी भी स्तर से प्रथम श्रेणी से कमतर न थी… जिस कम्पार्टमेंट में गाँधी सफ़र करते थे, उसमें रेल के तीन डिब्बे -प्रथम श्रेणी सुविधाओं से लैस थे…फिर भी डिब्बों के बाहर ‘तीसरा-दर्ज़ा’ लिखा रहता !!!!!!..आज गाँधी जी के नोट -छाप कांग्रेसियों को एक अदना से टोपी-धारी अन्ना से ‘ग़दर’ की बू आ रही है… अन्ना से संविधानिक खतरा खड़ा हो गया है

गाँधी के नाम पर पिछले ६४ वर्षों से सत्ता सुख भोग रहे ये कांग्रेसी ….किस कदर गाँधी-छाप नोटों के दीवाने हो चुके हैं …यही अयना तो दिखाना चाहते हैं- अन्ना !!! अन्ना पर अपने आन्दोलन के लिए पैसा कहाँ से आया का आरोप लगाने वाले शायद यह भूल गए कि गाँधी जी पर प्रति दिन ५०/- खर्च होते थे और यह खर्च उस वक्त के उद्योगपति ‘बिडला ‘ द्वारा किया जाता था . उस वक्त के यह ५०/- आज के २००००/- के बराबर हुए …इस प्रकार तो अन्ना के जन्म दिन जितना गांधीजी हर हफ्ते उड़ा देते थे.?

बाबा के बाद अब अन्ना के ‘ऐशो- आराम’ पर होने वाली पाई पाई का हिसाब ‘अर्थशास्त्री मनमोहन’ सरकार के ‘दिग्गी-सिब्बल’ लगाने में मशगूल हैं. सारी सरकारी एजेंसियां भी दिन रात अन्ना की जन्मपत्रियाँ खंगाल रहीं हैं.. अन्ना के जन्म दिन पर किसी अन्ना प्रेमी के २.२ लाख रूपए का भारी भरकम खर्चा …’ तौबा तौबा’ … एक गाँधी वादी और उसके जन्म दिन पर इतनी फ़िज़ूल खर्ची ?

गाँधी के नाम पर छै दशक से देश पर राज करने वाला नेहरु गाँधी परिवार … कितना गाँधीवादी है और देश की गरीब जनता के खून पसीने की कितनी दौलत पर अब तक ‘ हाथ साफ़ ‘ कर चूका है … उस पर हमारा सुपारी-पाक मिडिया भी खामोश है. नेहरु- गाँधी परिवार का स्विस बैंकों में २.५० बिलियन डालर जमा है. महज़ पिछले तीन साल में कांग्रसी सरकार की राजमाता श्रीमती सोनिया गाँधी की विदेश यात्राओं पर १८५० करोड़ खर्च किये गए – किस हैसियत से – एक सांसद हैं – इस लिए ?…. यदि देश के सभी सांसदों पर इतना ही सरकारी खर्चो होने लगे तो …..प्रणब दा.. के हाथ में कटोरा ..थमाना पड़ेगा.

जैसे विचार सरकार में बैठे कांग्रेसियों के आज गाँधीवादी अन्ना हजारे के बारे में सुनने को मिल रहे हैं कुछ ऐसे ही विचार हमारे चाचा नेहरु के गांधीजी के बारे में भी थे…. १९५५ में कनाडियन प्रधानमंत्री लेस्टर पियर्सन ने नेहरूजी से भेंट की और उनके गांधीजी के बारे में एक सवाल के जवाब में नेहरु जी ने फ़रमाया ‘ ओह, वह भयंकर ढोंगी बूढा ! सत्ता के नशे में चूर इन चोर उच्च्क्को का अन्ना को बुरा नहीं मनाना चाहिए … आखिर विरासत में मिली सोच है जाते जाते ही जाएगी और सत्ता के साथ ही जाएगी !!!!

Previous articleबेकार है ऐसी आज़ादी
Next articleअन्नाजी मज़बूत लोकपाल की कुंजी सत्ता नहीं जनता के पास है!
एल. आर गान्धी
अर्से से पत्रकारिता से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जुड़ा रहा हूँ … हिंदी व् पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है । सरकारी सेवा से अवकाश के बाद अनेक वेबसाईट्स के लिए विभिन्न विषयों पर ब्लॉग लेखन … मुख्यत व्यंग ,राजनीतिक ,समाजिक , धार्मिक व् पौराणिक . बेबाक ! … जो है सो है … सत्य -तथ्य से इतर कुछ भी नहीं .... अंतर्मन की आवाज़ को निर्भीक अभिव्यक्ति सत्य पर निजी विचारों और पारम्परिक सामाजिक कुंठाओं के लिए कोई स्थान नहीं .... उस सुदूर आकाश में उड़ रहे … बाज़ … की मानिंद जो एक निश्चित ऊंचाई पर बिना पंख हिलाए … उस बुलंदी पर है …स्थितप्रज्ञ … उतिष्ठकौन्तेय

2 COMMENTS

  1. yai कांग्रेसी अन्ना जी पर सवाल करती hai, कभी पुचा युवराज sai की कुरता-पजामा kai niche उन्देर्वेअर -baniyan kaha ka pahantai ho ?????????

  2. हमारे प्रिय राहुल गाँधी जी को जब भी कोई मुद्दा नॉन-कांग्रेसी सर्कार वाले प्रदेश से जुदा दीखता है विशेषकर उत्तर प्रदेश से तो वोह वहां प्रकट हो जाते हैं… एवं जनता और गरीबों के हिमायती होने का दिखावा करते हैं पर कभी भी हमने उन्हें भ्रस्ताचार के ऊपर बोलते या विचार रखते हैं देखा सुना. बाबाजी वाले प्रकरण में जब निहत्ते सोते हुए लोगों पर दिल्ली पोलिस ने लाठी चार्ज क्या तब भी वो नदारद थे और अब १६ अगस्त की पूर्व संध्या तक जब कांग्रेस के सरे नेता मंत्री अन्नाजी पर हमला बोलने में लगे हुए है … राहुलजी गायब हैं..,. उनके भ्रिस्ताचार के बारे में क्या विचार हैं उन्हें बताना चाहिए…पर यह मुश्किल है… क्योंकि जैसा एल आर गाँधीजी ने कहा वे भी आकंठ काले धन को छुपाने के दोषी हैं…हजारों करोड़ विदेशों में जमा कर.., फिजूल खर्चियाँ करते हैं और उनकी कांग्रेसी टीम गाँधीवादी मूल्यों की दुहाई देती दिखाए देती है…. कांग्रेस का इतिहास है… आंदोलनों और जनता की आवाज़ को दबाने का और अपनी हठधर्मिता दिखने का… चाहे कोई देश और जनता के हित की बात करे या,…मूल्यों की…जय प्रकाश लोक नारायण के समय की याद दिलाई जा रही है……अब समाया है… कांग्रेस को सबक सिखाने का….. आओ मिल कर आह्वान करें

    जय हिंद….
    नमस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress