स्वस्थ और खुशहाल जीवन का आधार है गोसेवा

जम्मू 06, अक्टूबर। गोकर्ण पीठाधीवर जगद्गुरू शंकराचार्य राघवेश्‍वर भारती ने गोवां को खुशहाल और समृद्ध जीवन का आधार बताया है। शंकराचार्य जम्मू स्थित परेड ग्राउंड में विश्‍व मंगल गो ग्राम यात्रा के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने गोसेवा को कृषि का आधार बताते हुए कहा कि गोसेवा हमारे सामाजिक आर्थिक एंव धार्मिक जीवन की धुरी है। जब तक हम सभी गोसंवर्द्धन का संकल्प नहीं करेंगे तब तक भारत दो को विश्‍व गुरू के पद पर आसीन करने का स्वप्न साकार नहीं हो सकता।

जगद्गुरु ने कहा कि भारतीय इतिहास साक्षी है जब तक इस देश में गोसेवा का विकास, संवर्द्धन और पूजन होता रहा, तब तक यह देश आर्थिक और आध्यात्मिक दृष्टि से सर्वोच्च शिखर पर आरूढ रहा। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से हम पचिमी सभ्यता के पीछे भागते हुए गोसेवा की उपेक्षा कर रहे हैं उसके कारण ही बदहाल कृषि और बेरोजगारी जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं। शंकराचार्य ने कहा कि गोसेवा ही इन समस्याओं का समाधान है।

फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराय ने कहा कि गोसेवा से बडा पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वह एक गोभक्त के रुप में यहां पर आए हैं। ओबेराय ने गोमाता के दूध की उपयोगिता बताते हुए अभिभावकों से बच्चों को केवल गोदुग्ध पिलाने एंव उन्हें गोसेवा की उपयोगिता एंव ज्ञान के बारे में जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रकृति और ईश्‍वर के उपकारों का ऋण केवल गोभक्ति मात्र से चुकाया जा सकता है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को गोसेवा की रक्षा का संकल्प दिलाते हुए स्वामी अखिलेश्‍वरानंद ने कहा कि गोमाता को हम भावनाओं में बहकर माता का दर्जा नहीं दे रहे अपितु उनकी उपयोगिता को ध्यान में रखकर उन्हे मां के नाम से पुकारते है। गोमाता सच्चे ईश्‍वर के रूप मे हमारे सुख समृद्धि की दाता है।

जम्मू में गो ग्राम यात्रा का स्वागत लोगों द्वारा अत्यंत उत्साहपूर्वक किया गया। गो ग्राम यात्रा को पंजाब से जम्मू में प्रवेश करने से पहले गुरूदासपुर और बटाला में भी भव्य स्वागत किया गया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,180 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress