प्रवक्ता न्यूज़

बस यूं ही दिल से…

-लक्ष्मी जायसवाल-
poem

कुछ अनजाने से ख्वाब अब इन आंखों में बसने लगे हैं।
किसके अरमान हैं ये जो अब मेरे दिल में पलने लगे हैं।।

अरमानों के इस मेले में तन्हा हैं मेरी अपनी ख्वाहिशें।
दिल को बेकरार कर रही हैं न जाने किसकी हसरतें।।

हसरतों के इस समंदर में क्यों डूब रहा है दिल मेरा।
क्यों आज भी बेचैन करता है मुझे हर पल ख्याल तेरा।।

ख्यालों के इस रहगुजर से गुजरे हैं हम भी कई बार।
आज भी ये आंखें जाने क्यों कर रही हैँ तेरा इंतज़ार।।

इंतज़ार की इन राहों में जाने कितनी बार आंखें रोईं।
अब तो है उम्मीद मिले इस इंतज़ार को मंज़िल कोई।।