प्रवक्ता न्यूज़

“हिंदु अमरिकन सम्मान महीना”

HAFअक्तुबर २०१३- “हिंदु अमरिकन सम्मान महीना”

कॅलिफोर्निया में घोषित हुआ। -डॉ. मधुसूदन

सॅक्रेमेंटो, कॅलिफोर्निया (जून २५. २०१३) का समाचार आया है, उसके अनुसार, कॅलिफोर्निया( usa) ने, अक्तुबर २०१३ को “हिंदु अमरिकन सम्मान महीना” घोषित किया गया है। समाचार है, कि, कॅलिफोर्निया राज्य, और साथ साथ यह अमरिका देश, हिंदु अमरिकनो के प्रभावी योगदान से, अत्यधिक लाभ कर पाया है। हिंदू अमरिकनों का विशेष योगदान; योगासन, ध्यान, समाधि, वेदान्त दर्शन, आयुर्वैदिक औषधियाँ, भारतीय शास्त्रीय संगीत, विभिन्न कलाऍ, और नृत्य इत्यादि क्षेत्रो में …….” विशेष प्रभाव पैदा कर चुका है।

हिंदु अमरिकनों का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से कॅलिफोर्निया राज्य की सेनेट ने सर्व सम्मति से, एक साथ दो प्रस्ताव, पारित किए। उन प्रस्तावों के अनुसार अक्तुबर २०१३ का महीना ” कॅलिफोर्निया हिंदु अमरिकन सम्मान महीना”(California Hindu American and Appreciation Month ) के नामाभिधान से जाना जाएगा।

“recognize[s] and acknowledge[s] the significant contributions made by Californians of Hindu heritage to the state.”

आगे कहा गया है, कि, इन प्रस्तावों द्वारा राज्य (कॅलिफोर्निया ) हिंदू अमरिकनों का, प्रभावी योगदान के लिए,आभार व्यक्त करता है, जो उन्हों ने राज्य की सेवा में दिया है।

साथ में, इन प्रस्तवों द्वारा, हिंदु परम्पराओं से जुडें कॅलिफोर्निया वासिय़ों का प्रभावशाली योगदान प्रमाणित भी किया जाता है।

सारी हिंदू अमरिकन प्रजा के लिए कल की यह घटना, ऐतिहासिक महत्त्व की मानी जाएगी।

कॅलिफोर्निया राज्य में प्रायः ३७०,००० जन संख्या वाली, हिंदू अमरिकन समाज की प्रगतिशील और सम्पन्न प्रजा रहती है। इनकी व्यावसायिक विविधता और विशेषज्ञता शिक्षा, विज्ञान, अभियांत्रिकी, वाणिज्य, कलाएँ, और साहित्य इत्यादि क्षेत्रों में जानी पहचानी है।

मैं मेरे सेनेट के साथियॊ को सर्वसाम्मति से प्रस्ताव पारित करने के लिए, धन्यवाद देती हूँ, यह कहना था, सेनेटर एलन कॉर्बेट का , जिन्हों ने प्रस्ताव लाया था।

हिंदू की समन्वयता वादी विचारधारा और उसके अनुरूप उसका आचार उसे अमरिका में भी स्वीकार्यता प्रदान करता है। यह अनुभव इस लेखक को बार बार आता है।

व्यावसायिक पहचान भी हिंदू अमरिकनों ने अपनी वैशिष्ट्य पूर्ण प्रामाणिक सेवासे ही अर्जित की है। पहले ऐसा नहीं था, पर, अब कुशल हिंदू अमरिकनों की व्यावसायिक माँग बढी हुयी प्रतीत होती है।