व्यंग्य

भारत और पाकिस्तान

india and pakistan  भारत और पाकिस्तान मे सच मायनों मे खूनीरिश्ता है

 

आइये देखते है कैसे:-

 

1॰ हमारे पास राहुल-बाबातो उनके पास बिलावल भुगतो

 

2॰ उनके पास इमरान-कदरीतो हमारे पास अन्ना-केजरी

 

3॰ उनके पास वीणा मालिकतो हमारे पास सावंत-बहिन

 

4॰ उनके पास आसिफ अली ज़रदारी तो हमारे यहाँ भी बहुत जुआडी

 

5॰ उनके यहाँ नवाज़ शरीफ तो हमारे यहाँ ख्वाजा अजमेर शरीफ

 

6॰ उधर के आवाम मे गरीब… इधर भारत गरीबीसे जंग जीतने के करीब…ढूँढने से मिलेंगे तो आपको केवल फेस्बूकीया मरीज।

 

7॰ उनके पास भी रिमोट वाला वाला वज़ीर-ए-आज़म…. हमारे पास मोदी राजम

 

8॰ उधर भी हजारो मौलाना…इधर मुलायममौलाना और चच्चा आज़म

 

9 ॰ उनके पास शोएब अख्तर तो हमारे पास जावेद अख्तर… एक की बॉल तो एक की बात ऊपर से जाती ।

 

10॰ उनके पास आतंकियों की भरमार हमारे यहाँ इंसानियत की पुकार। एक ‘इन्दिरा’ शहीद तो दूसरी तरह ‘बेनज़ीर’।

 

11॰ उनके पास अमीर शहजाद तो हमारे यहाँ विराट कोहली

 

12॰ उनके यहाँ रोज़ खेलते खून की होली हमारे यहाँ औरते रचती समृद्धि की रंगोली

 

13॰ उनके यहाँ चलती गोली हमारे यहाँ जनता भोली

 

14॰ वो हमे एटम बम से डराते तो हम उन्हे अरनब गोस्वामी की आवाज़ सुनाते….”INDIA WANTS TO KNOW” सुनते ही वो जहन्नुमको चले जाते।

 

15॰ वो अपने यहाँ 2-4 फिल्मे बनाते हमारे यहाँ उनके भूखे-नंगे कलाकार काम मांगने आते।

 

16॰ जितनी उनकी सेना नहीं उतने हमारे यहाँ बेरोजगार नौजवान। सबकी भर्तियाँ कर ली भारतीय सेना मे तो शायद न बचेगा पाकिस्तानका नामो-निशान।

 

17॰ उनके यहाँ जिन्ना का गुणगान हमारे यहाँ बापूमहान

 

18॰ वो अपने बापको आँख दिखाता… भारत उसे अपने अब्बाहोने का एहसास 1965.1971….कारगिल हर जगह बार-बार कराता।

 

19॰ उधर वो 1947 के बाद भी लड़ता अपने अस्तित्व की लड़ाई इधर पाक को जन्म देकर भारत माता बार-बार पछताई।

 

20॰ न सुधरा वो तो अबकी उसकी शामत है आई क्योकि हिंदुस्तान मे मोदी सरकार ने पैर जमाई…न मिलगी इस बार मौन-मोहन वाली मलाई…..

 

भारत-पाकभाई-भाई का नारा भी न चलेगा अबकी मेरे बेटे

हम भारतीय है जो लोगो की कह कर लेते

 

(रोहित श्रीवास्तव ने भारत-पाकिस्तान के खूनी रिश्ते का गहराई से अध्ययन किया है जिससे उन्होने कुछ बिन्दु निष्कर्ष के रूप मे व्याखित किए है )