इन्द्रेश कुमार का सच

-सुरेन्द्र चतुर्वेदी

क्या कोई भी निरपेक्ष और निष्पक्ष व्यक्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकवादी संगठन कह सकता है? क्या आतंकवादी संगठन वन्देमातरम् का गान करते हैं? या वे प्रतिदिन अपनी प्रार्थनाओं में ‘परम वैभव नैतुमेतत् स्वराष्ट्रं ’ का उद्घोष करते हैं? क्या समाज में रहने वाले करोड़ों स्वयंसेवकों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हित चिन्तकों को देखकर मन से आतंकवादी होने का भय उपजता है? क्या जो लोग निकर पहनकर और हाथ में डंडा लेकर शाखा जाते हैं, वे अपने ‘संघस्थान’ पर देश में सांप्रदायिक हमलों की रणनीति बनाते हैं? इन प्रश्नों का जवाब ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चाल, चरित्र और चेहरे को स्पष्ट कर देता है।

दरअसल, जो लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं , वे कभी भी संघ की विचार और व्यवहार धारा को समझ ही नहीं पाये। वे कभी यह नहीं जान पाये कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जनमानस में इतना आदर क्यों प्राप्त है? वे तो सिर्फ इतना समझ पाये हैं कि स्वतंत्र भारत में यह ही एकमात्र ऐसा संगठित संगठन है, जिसके एक आह्वान पर लाखों लोग अपना काम धाम छोड़कर चले आते हैं और यह ही वह ताकत है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरोधियों को डराती है। क्या किसी ने एक बार भी सोचा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विरोध कौन लोग करते हैं? उनका राजनीतिक सोच और द्रष्टिकोण किन आधारों और विश्वसों पर आश्रित है? आखिर क्यों राजनीतिक दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समझने की बजाय अपने मतदाताओं को भरमाते रहते हैं?

दरअसल, जब जब कांग्रेस की सत्ता होती है, तो उसके निशाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही रहता है, क्योंकी पूरी की पूरी राजनीतिक व्यवस्था यह मानती है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्राण देश भक्ति में ही बसते हैं और यदि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नामक संगठन से देश भक्ति की प्राण वायु को निकाल दिया जाए तो यह संगठन अपने आप ही निस्तेज और प्राणहीन हो जाएगा और एक बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को प्राणहीन कर दिया तो फिर देश के हितों और भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले राजनेताओं पर कोई लगाम ही नहीं रह जाएगी। इसीलिए हर मौके बेमौके पर संघ को बदनाम कर सकने वाली हर कोशिश करना राजनेता अपना पुनीत कर्तव्य समझते हैं।

अब जरा बात हो जाए अजमेर दरगाह ब्लास्ट के मामले की जांच की। याद कीजिए बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव। तब भी केन्द्र में यही सरकार थी और रेल मंत्री थे श्रीमान लालू प्रसाद यादव। उन्होंने मुस्लिम मतों को अपनी तरफ करने के लिए गोधरा कांड के लिए एक अलग से जांच आयोग गठित किया था, उस जांच आयोग की रिपोर्ट भी आ गई , परन्तु कार्यवाही आज तक नहीं हुई । लालू यादव और सोनिया गांधी अब गोधरा के बारे में बात ही नहीं करते। इसी प्रकार इस बार भी बिहार विधानसभा चुनाव का मौका है, जहां पर कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उनको अगला प्रधानमंत्री घोषित करने से नहीं थक रहे हैं और जनमत जनता दल और भाजपा के पक्ष में जा रहा है, ऐसे में एक ही उपाय है, मुस्लिमों को पक्ष में करने के लिए संघ की बदनामी और इस बार बारी है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार की ।

अजमेर दरगाह ब्लास्ट मामले में सत्ता की आंख देखकर कार्य करने वाली सरकारी व्यवस्था एक बार फिर कठघरे में है। इस मामले में आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, उनके खिलाफ चालान पेश हो रहे हैं और उन आरोपियों की पृष्ठभूमी के आधार पर जिस तरह से सरकारी अमला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बदनाम करने की साजिश रच रहा है, उससे सरकारी कार्य तंत्र की ही संदेह के घेरे में है।

सरकारी आरोप है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल के सदस्य इन्द्रेश कुमार अजमेर दरगाह ब्लास्ट के षड़यंत्र में सहभागी हैं, इसके लिए उन्होंने जयपुर स्थित गुजराती समाज की धर्मशाला में एक भाषण भी दिया। आश्चर्य इस बात का है कि छोटे से छोटा अपराधी भी अपनी योजनाओं के बारे में किसी से कुछ नहीं कहता, लेकिन ए टी एस कहती है कि अजमेर दरगाह ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए इन्द्रेश कुमार ने भाषण दिया।

इस पूरी कहानी में एक बार भी सरकारी पक्ष ने इन्द्रेश कुमार से बात नहीं की, उन्होंने अपने भाषण में क्या कहा, वह नहीं बताया और वह भाषण किस संस्था के कार्यक्रम में दिया गया और उसमें कौन कौन लोग उपस्थित थे, यह भी ए टी एस को नहीं पता? तो फिर यह क्यों नहीं माना जाए कि सरकारी एंजेसियां सत्ता में बैठे लोगों की आंख देख कर अपने कर्तव्यों को पूरा कर रही हैं।

ध्यान देने लायक तथ्य यह भी है कि जिस इन्द्रेश कुमार ने इतना बड़ा षड़यंत्र रचा, उसके खिलाफ पूरी सरकार ने अभियोग पत्र भी प्रस्तुत करने की मेहनत तक नहीं की, और ना ही इतने ‘खतरनाक मास्टर माइंड’ को 2007 से लेकर चालान पेश किये जाने तक गिरफ्तार कर पूछताछ की गई । यह तो सारा मामला ही राजनीतिक अव्यवस्था का घटिया नमूना है।

जांच तो इस बात की भी की जानी चाहिये कि जिस व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पत्र भी नहीं बन पाया, उस व्यक्ति और संस्था को मीडिया के जरिये किसने और क्यों बदनाम करने की साजिश रची ? पूरी दुनिया में तब तक किसी को अपराधी नहीं माना जाता जब तक अदालत में उस व्यक्ति का दोष सिद्ध नहीं हो जाए, लेकिन इस मामले में तो अदालत में चालान पेश करने से पूर्व ही इन्द्रेश कुमार का नाम कांग्रेस के नेता ले रहे थे।

यह भी महत्त्वपूर्ण है कि अजमेर दरगाह ब्लास्ट का चालान पेश होने से पूर्व सोनिया गाँधी के विश्वस्त महासचिव दिग्विजय सिंह अकारण और असंदर्भित बयान जारी कर कहते हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी आई एस आई से मदद मिलती है। उसके बाद सोनिया पुत्र राहुल गांधी अपने ‘विवेक’ से मत व्यक्त करते हैं कि उनके लिए संघ और सिमी में कोई अन्तर नहीं है। उसके बाद सोनिया गांधी के ही एक कृपा पात्र अशोक गहलोत की सरकारी आंख देखकर अजमेर दरगाह ब्लास्ट में संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार का चार्जशीट में नामोल्लेख किया जाता है । क्या इन सभी बातों का एक ही क्रम में होना महज एक संयोग है या पूरी कांग्रेस बिहार में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के खिलाफ माहौल बना रही है, जिससे मुसलमानों को अपने पक्ष में किया जा सके।

दरअसल, यह समझे जाने की जरूरत है कि जब जब कांग्रेसी सत्ता ने सरकारी तंत्र के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को प्रतिबंधित करने, बदनाम करने की कोशिश की है, तब तब यह संगठन और ताकतवर होकर सामने आया है। समझना कांग्रेस को है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को ताकत प्रदान करना चाहती है या देशभक्तों के इस सैलाब को रोकना चाहती है, यदि कांग्रेस के नेताओं की दिलचस्पी वास्तव में संघ को समाप्त करने में है, तो उन्हैं वह राष्ट्रवादी स्वरूप अंगीकार करना होगा जो तिलक, मालवीय, गांधी, सरदार पटेल, गोखल और सुभाष चंद्र बोस के मनों में बसती थी।


(लेखक सेण्टर फॉर मीडिया रिसर्च एंड डवलपमेंट के निदेशक हैं।)

11 COMMENTS

  1. Every attack on Sangh by Congressmen will make Sangh stronger. The reason is very simple – Sangh swayamsevaks are socially aware, they understand the issues and can present the situation in a rational way in any discussion. While the congressmen attacing the Sangh are doing so blindly under greed – either that of money or power or purely because of them being swayed by media reports.
    This is the time for all swayamsevaks to display their swayamsevakatva in open and help their patriotic organization grow further.

  2. भगवान नौटंकीबाज bhedeeyo से संघ को बचाना. kuchha वर्षो में तो वह प्रमुख बन बैठेगा.

  3. एक अछा अवसर है यह देखने का कि कांग्रेस किस के साथ है; भारत की राष्ट्रवादी ताकतों के या देश की दुश्मन ताकतों के. जिहादी आतंकवादियों के समर्थन में हम कांग्रेस को सदा खड़ा देखते हैं. नैक्सलाईटरों के पक्ष में काग्रेस को काम करते हम अनेक बार देख चुके हैं. देश की संसद व सेनाओं पर हमले करने वालों को इस दल का सदा सहयोग और समर्थन मिलता है. उन्हें न्यायालय द्वारा मृत्यु दंड देने पर भी उन्हें दंड नहींदिया जाता. ईसाई और वामपंथी आतंकवादियों द्वारा स्वामी लक्षमनानन्द जी की निर्माण हत्या करने वालों के विरुद्ध प्रमाण मिलाने पर भी कार्यवाही न करना, उन्हें सोनिया जी का संरक्षण मिलाने की सूचनाएं. ऐसी देश विरोधी कार्य करने वाली पार्टी जब किसी देश भक्तसंस्था को देश विरोधी बतलाती है तो समझा जा सकता है कि उसकी नीयत क्या है. साफ़ है कि इस दल के मंसूबों में देश भक्त संस्थाएं रुकावट हैं. अतः उन्हें बदनाम करना इनके अजेंडे में होना ही है. वरना कोई kaaran नहीं था कि हज़ारों देशवासियों व सैनिकों की हत्याएं करने वालों के साथ संघ जैसी संस्था की तुलना की जाती जिसके अनेकों स्वयं सेवकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण दिए हैं.
    – जहां तक आतंकी कार्यवाहियों में संघ वालों का हाथ होने के आरोप हैं तो ज़रा बतलाएं कि आज तक कितने हत्याकांडों में संघ का हाथ पाया गया है ? किस-किस के विरुद्ध ह्त्या के फतवे जारी किये गए हैं ? ऐसा होता तो तो किस्में दम था कि संघ के विरुद्ध झूठे आरोप लगाने का साहस करता ? क्योंकि संघ आतंकी संगठन नहीं, हिंसा में विश्वास नहीं करता; इसी लिए उस के विरुद्ध इतना कुछ चल रहा है. विसे देश के दुश्मन अगर हिंसा पर उतारू हों, रोज़ हत्याएं kar rahe हों तो aakhir hindu samaaj kab तक ahinsak banaa rah sakegaa ? इस khatare को समझा jaanaa chaahiye. yadi sachmuch ही kabhee hindu sangathanon का dhairya samaapt ho गया तो ye muthee bhr hinduon व भारत के विरोधी kitanee der bach sakenge ? अतः ahinsak hindu sangathnon व samaaj पर hote atyaachaaron कि ati rukanee chaahiye. yahee sab के hit में है.

  4. संघ की अनुषंगी शाखा -भाजपा के नियंत्रणवाले राज्यों में किया गया धरना ड्रामा -आम जनता ने कष्टप्रद स्थिति में हेय दृष्टी से देखा है .सरकार और शाश्कीय मशीनरी का खुलकर सहयोग मिला .नेतिकता तार -तार और कानून व्यवश्ता जार -जार रोई .
    आलेख में आपने सही लिखा की संघ का स्वयम सेवक बिना किसी सोच विचार के अपने नियंत्रण करता की एक आवाज पर ,कुछ भी कर सकता है …सम्विधान की धज्जियाँ उदा सकता है …किसी भी नर -नारी के मान का हनन कर सकता है …जैसा की भूत पूर्व सर संघ चालक श्री सुदर्शन जी ने अपने भाषण से जहर उगला है .यही तो फासिज्म है …जो आरोप दिग्विजय सिंह ने लगाये थे वे सही भले न हों किन्तु कल के प्रोग्राम की और सुदर्शन की बेलगाम जुवान की चर्चा संघ के परिप्रेक्ष में अब आदमी नकारात्मक रूप से ही करता पाया जायेगा .

  5. CBI ho ya ATS dono congress ke moti (dog) hain.
    jab bhi anti hindu kaam hoga turant kahenge

    MOTIIIIIIIIIIIII ———CHHOOOOOOOOOOOOO

  6. All world know that RSS is such an orginisation which think about nation & socity. Congress mahasachaiv, sonia gandhi, rahul gandhi are not giving single comment on matter of internal security, terrirism, black money which is deposited in swiss bank , article 370, population control etc…. Poverty will nt remove staying a night in hut of poor people by rahul gandhi . They are having narrow mindness…. So RSS must control the media to stop rumers ….

  7. कांग्रेस की गन्दी राजनीती खुल कर सामने आने लगी हे . संघ एक ऐसा परिवार जो राष्ट्र प्रेम करता है . हर हालत में संघ सिर्फ एक चीज चाहता हे हिन्दुओं को उनका अधिकार मिलना चाहिएय. इन्द्रेश जी साफ स्वश छवि के आदमी हे जो की संघ की विचारधारा को त्रिव गति से आम आदमी तक पहुंचा रहे है . ऐसे मोके पर हर राष्ट्रवादी इन्द्रेश जी के साथ है . संघ कभी नहीं कहता की कोई मुस्लिम या ईसाई हिन्दू धर्म आपना ले . ज़ब कभी देश में कोई दुर्घटना हुई तो संघ परिवार के लोग वाहा सेवा कार्य करने पहुंचते हे .

  8. अब हमने तो समझ लिया है की मीडिया पूरी तरह से कांग्रेस भक्त बना हुआ है , ऐसे लोग जिन्हें पकड़ना चाहिए खुले घूम रहे है और बेचारे राष्ट्र वादी लोग झूठे सेकुलरिस्म की आड़ में पकडे जा रहे है , वह रे मेरे देश के लोगो अगर कोई पांच साल तक आपको बुरी तरह से गालियाँ दे और अंत में हाथ जोड़ दे तो वो अच्छा और अच्छे लोग इसलिए बुरे क्योकि वो गलत बात का विरोध करते हैं , नमस्कार नहीं करते , वह रे मेरे देश की जनता

  9. इसमें तो कोई संदेह नहीं की एक साजिश के अंतर्गत संघ के विरुद्ध कांग्रेस jundalee काम कर रही है. राहुल गांधी द्वारा देशभक्त संगठन संघ और आतंकी संगठन सिमी को सामान बतलाना, पाक के जासूसी संगठन आई.एस.आई. से संघ को सहायता मिलने का दिग्विजय का वक्तव्य. और अब इन्देश जी जैसे प्रतिष्ठित संघ अधिकारी का हाथ अजमेर विस्फोट में बतलाने की बेतुकी बात. ऐसा लगता है कि कांग्रेसी नेतृत्व किसी कारण से जल्दबाजी में है. कोई कारण है जो ये लोग बौखलाए हुए हैं. बौराए हुए हैं. वरना इतनी असंगत, परस्पर विरोधी बातें न करते.

    – कांग्रेस ने आज तक प्रचारित किया है कि संघ मुस्लिम विरोधी है. आज वे कह रहे हैं कि संघ को पाक aijainsee आई. एस.आई. से मदद मिल रही है. है कोई सर-पैर इनकी बातों का. माना की ये संघ विरोधी हैं पर क्या इन्हें इतनी भी समझ नहीं कि जिसे ये मुसलामानों का दुश्मन आजतक सिद्ध करने की कोशिश करते रहे ,आज उसी को पाक का साथी सिद्ध करने की कोशोश करने लगे हैं. आखिर इन मूर्खतापूर्ण प्रयासों का कारण क्या है ?
    – कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेस को अपने खोरहे जनाधार की पुख्ता जानकारी मिल चुकी है और इसी लिए वह दबाव में ऐसे बेतुके वक्तव्य संघ के विरुद्ध दाग रही है ? ये व्यवहार उसकी हताशा, निराशा की परिणती तो नहीं ? हिन्दू विरोधी लाख shadyantr करने पर भी हिन्दू समाज संगठित व जागृत होता नज़र आ रहा है. उनके लिए यह अनापेक्षित है. अतः सारे देश का ईसाईकरण करने को कृतसंकल्प शक्तियां बेचैन और आक्रामक हो रही हैं. कांग्रेसियों के वर्तमान न समझ में आने वाले व्यवहार का एक संभावित कारण यह हो सकता है. संघ और श्री इन्द्रेश जी जैसे देशभक्त, समर्पित व तपस्वी व्यक्ती के विरुद्ध चल रहे षड्यंत्रों के पीछे इन कारणों की संभावना को विचारना चाहिए.

  10. इन्द्रेश कुमार का सच – by – सुरेन्द्र चतुर्वेदी

    (१) माननीय इन्द्रेश कुमार जी का परिचय RSS का उदार्वावादी चेहरा कह कर किया जाता है.

    यह बहुत समय से सर्वमान्य है.

    (२) यह परिचय मुस्लिम समुदाय के जानकार लोगों को भी है.

    Serial blasts from Congress Party

    (३) दिग्विजय सिंह का बयान कि RSS को आई एस आई से मदद मिलती है.

    (४) संघ और सिमी में कोई अन्तर नहीं – राजीव गाँधी.

    (५) अजमेर दरगाह ब्लास्ट में माननीय इन्द्रेश कुमार का चार्जशीट में नामोल्लेख किया जाना.

    यह serial blasts कांग्रेस पार्टी की सोची – समझी राजनीती है.

    यही इन्द्रेश कुमार का सच है !

    RSS to ponder over

    RSS और इन्द्रेश जी अजमेर दरगाह ब्लास्ट के मामले से और प्रखर होकर कैसे निकलें ?

    संघ को इस काण्ड ने क्या पाठ सिखाया ? सच को सच्चा कैसे सिद्ध करना ?

    – अनिल सहगल –

Leave a Reply to Ashwani Garg Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here