प्रवक्ता डॉट कॉम की बैठक में आज सायं 5 बजे कनौट प्लेस आने का निमंत्रण

logo16 अक्टूबर 2013 को प्रवक्ता डॉट कॉम के 5 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। इस अवसर पर हमने एक भव्य कार्यक्रम करने का सोचा है। इसी निमित्त कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए 28 जुलाई 2013 यानी कल इंडियन कॉफी हाउस (मोहन सिंह पैलेस, कनौट प्लेस, नई दिल्ली ) में सायं 5 बजे बैठक आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर हमारे बीच ‘प्रवक्ता’ के नियमित लेखक एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल के प्रकाशन अधिकारी डॉ सौरभ मालवीय एवं ‘प्रवक्ता’ के प्रबंधक श्री भारत भूषण भी उपस्थित रहेंगे।

‘प्रवक्ता’ के शुभचिंतक सादर आमंत्रित हैं।

यदि आप बैठक में उपस्थित रहने वाले हैं तो मुझे SMS के जरिये सूचित कर सकते हैं- 

– संजीव सिन्हा
संपादक, प्रवक्ता डॉट कॉम
मो. 9868964804

1 COMMENT

  1. संजीव जी मैं प्रवक्ता .कॉम का नियमित पाठक हूँ.यह जानकर अति प्रसन्न हूँ की प्रवक्ता.कॉम के ५ साल पुरे हो गए और इस दिन को मैं अपने हाथो से गवाने नहीं देना चाहता तो आपसे सविनय निवेदन रहेगी की आप मुझे आज्ञा दे की मैं इस पावन दिन पर उपस्थित हो सकु…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,183 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress