यह बेदिल दिल्ली का लोकतंत्र है देख लीजिए !

सत्याग्रह के दमन से नहीं खत्म होंगे सवाल

संजय द्विवेदी

दिल्ली में बाबा रामदेव और उनके सहयोगियों के साथ जो कुछ हुआ, वही दरअसल हमारी राजसत्ताओं का असली चेहरा है। उन्हें सार्थक सवालों पर प्रतिरोध नहीं भाते। अहिंसा और सत्याग्रह को वे भुला चुके हैं। उनका आर्दश ओबामा का लोकतंत्र है जो हर विरोधी आवाज को सीमापार भी जाकर कुचल सकता है। दिल्ली की ये बेदिली आज की नहीं है। आजादी के बाद हम सबने ऐसे दृश्य अनेक बार देखे हैं। किंतु दिल्ली ऐसी ही है और उसके सुधरने की कोई राह फिलहाल नजर नहीं आती। कल्पना कीजिए जो सरकारें इतने कैमरों के सामने इतनी हिंसक, अमानवीय और बर्बर हो सकती हैं, वे बिना कैमरों वाले समय में कैसी रही होंगी। ऐसा लगता है कि आजादी, हमने अपने बर्बर राजनीतिक, प्रशासनिक तंत्र और प्रभु वर्गों के लिए पायी है। आप देखें कि बाबा रामदेव जब तक योग सिखाते और दवाईयां बेचते और संपत्तियां खड़ी करते रहे,उनसे किसी को परेशानी नहीं हुयी। बल्कि ऐसे बाबा और प्रवचनकार जो हमारे समय के सवालों से मुठभेड़ करने के बजाए योग,तप, दान, प्रवचन में जनता को उलझाए रखते हैं- सत्ताओं को बहुत भाते हैं। देश के ऐसे मायावी संतों, प्रवचनकारों से राजनेताओं और प्रभुवर्गों की गलबहियां हम रोज देखते हैं। आप देखें तो पिछले दस सालों में किसी दिग्विजय सिंह को बाबा रामदेव से कोई परेशानी नहीं हुयी और अब वही उन्हें ठग कह रहे हैं। वे ठग तब भी रहे होंगें जब चार मंत्री दिल्ली में उनकी आगवानी कर रहे थे। किंतु सत्ता आपसे तब तक सहज रहती है, जब तक आप उसके मानकों पर खरें हों और वह आपका इस्तेमाल कर सकती हो।

सत्ताओं को नहीं भाते कठिन सवालः

निश्चित ही बाबा रामदेव जो सवाल उठा रहे हैं वे कठिन सवाल हैं। हमारी सत्ताओं और प्रभु वर्गों को ये सवाल नहीं भाते। दिल्ली के भद्रलोक में यह गंवार, अंग्रेजी न जानने वाला गेरूआ वस्त्र धारी कहां से आ गया? इसलिए दिल्ली पुलिस को बाबा का आगे से दिल्ली आना पसंद नहीं है। उनके समर्थकों को ऐसा सबक सिखाओ कि वे दिल्ली का रास्ता भूल जाएं। किंतु ध्यान रहे यह लोकतंत्र है। यहां जनता के पास पल-पल का हिसाब है। यह साधारण नहीं है कि बाबा रामदेव और अन्ना हजारे को नजरंदाज कर पाना उस मीडिया के लिए भी मुश्किल नजर आया, जो लाफ्टर शो और वीआईपीज की हरकतें दिखाकर आनंदित होता रहता है। बाबा रामदेव के सवाल दरअसल देश के जनमानस में अरसे से गूंजते हुए सवाल हैं। ये सवाल असुविधाजनक भी हैं। क्योंकि वे भाषा का भी सवाल उठा रहे हैं। हिंदी और स्थानीय भाषाओं को महत्व देने की बात कर रहे हैं। जबकि हमारी सरकार का ताजा फैसला लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज की परीक्षा में अंग्रेजी का पर्चा अनिवार्य करने का है। यानि भारतीय भाषाओं के जानकारों के लिए आईएएस बनने का रास्ता बंद करने की तैयारी है। ऐसे कठिन समय में बाबा दिल्ली आते हैं। सरकार हिल जाती है क्योंकि सरकार के मन में कहीं न कहीं एक अज्ञात भय है। यह असुरक्षा ही कपिल सिब्बल से वह पत्र लीक करवाती है ताकि बाबा की विश्वसनीयता खंडित हो। उन पर अविश्वास हो। क्योंकि राजनेताओं को विश्वसनीयता के मामले में रामदेव और अन्ना हजारे मीलों पीछे छोड़ चुके हैं। आप याद करें इसी तरह की विश्वसनीयता खराब करने की कोशिश में सरकार से जुड़े कुछ लोग शांति भूषण के पीछे पड़ गए थे। संतोष हेगड़े पर सवाल खड़े किए गए, क्योंकि उन्हें अन्ना जैसे निर्दोष व्यक्ति में कुछ ढूंढने से भी नहीं मिला। लेकिन निशाने पर तो अन्ना और उनकी विश्वसनीयता ही थी। शायद इसीलिए अन्ना हजारे ने सत्याग्रह शुरू करने से पहले रामदेव को सचेत किया था कि सरकार बहुत धोखेबाज है उससे बचकर रहना। काश रामदेव इस सलाह में छिपी हुयी चेतावनी को ठीक से समझ पाते तो उनके सहयोगी बालकृष्ण होटल में मंत्रियों के कहने पर वह पत्र देकर नहीं आते। जिस पत्र के सहारे बाबा रामदेव की तपस्या भंग करने की कोशिश कपिल सिब्बल ने प्रेस कांफ्रेस में की।

बिगड़ रहा है कांग्रेस का चेहराः

बाबा रामदेव के सत्याग्रह आंदोलन को दिल्ली पुलिस ने जिस तरह कुचला उसकी कोई भी आर्दश लोकतंत्र इजाजत नहीं देता। लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन और घरना देने की सबको आजादी है। दिल्ली में जुटे सत्याग्रहियों ने ऐसा कुछ भी नहीं किया था कि उन पर इस तरह आधी रात में लाठियां बरसाई जाती या आँसू गैस के गोले छोड़ जाते। किंतु सरकारों का अपना चिंतन होता है। वे अपने तरीके से काम करती हैं। यह कहने में कोई हिचक नहीं कि इस बर्बर कार्रवाई से केंद्र सरकार और कांग्रेस पार्टी प्रतिष्ठा गिरी है। एक तरफ सरकार के मंत्री लगातार बाबा रामदेव से चर्चा करते हैं और एक बिंदु पर सहमति भी बन जाती है। संभव था कि सारा कुछ आसानी से निपट जाता किंतु ऐसी क्या मजबूरी आन पड़ी कि सरकार को यह दमनात्मक रवैया अपनाना पड़ा। इससे बाबा रामदेव का कुछ नुकसान हुआ यह सोचना गलत है। कांग्रेस ने जरूर अपना जनविरोधी और भ्रष्टाचार समर्थक चेहरा बना लिया है। क्योंकि आम जनता बड़ी बातें और अंदरखाने की राजनीति नहीं समझती। उसे सिर्फ इतना पता है कि बाबा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं और यह सरकार को पसंद नहीं है। इसलिए उसने ऐसी दमनात्मक कार्रवाई की। जाहिर तौर पर इस प्रकार का संदेश कहीं से भी कांग्रेस के लिए शुभ नहीं है। बाबा रामदेव जो सवाल उठा रहे हैं, उसको लेकर उन्होंने एक लंबी तैयारी की है। पूरे देश में सतत प्रवास करते हुए और अपने योग शिविरों के माध्यम से उन्होंने लगातार इस विषय को जनता के सामने रखा है। इसके चलते यह विषय जनमन के बीच चर्चित हो चुका है। भ्रष्टाचार का विषय आज एक केंद्रीय विषय बन चुका है। बाबा रामदेव और अन्ना हजारे जैसे दो नायकों ने इस सवाल को आज जन-जन का विषय बना दिया है। आम जनता स्वयं बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। राजनीतिक दलों और राजनेताओं से उसे घोर निराशा है। ऐसे कठिन समय में जनता को यह लगने लगा है कि हमारा जनतंत्र बेमानी हो चुका है। यह स्थिति खतरनाक है। क्योंकि यह जनतंत्र, हमारे आजादी के सिपाहियों ने बहुत संर्धष से अर्जित किया है। उसके प्रति अविश्वास पैदा होना या जनता के मन में निराशा की भावनाएं पैदा होना बहुत खतरनाक है।

अन्ना या रामदेव के पास खोने को क्या हैः

बाबा रामदेव या अन्ना हजारे जैसी आवाजों को दबाकर हम अपने लोकतंत्र का ही गला घोंट रहे हैं। आज जनतंत्र और उसके मूल्यों को बचाना बहुत जरूरी है। जनता के विश्वास और दरकते भरोसे को बचाना बहुत जरूरी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे राजनीतिक दल अगर ईमानदार प्रयास कर रहे होते तो ऐसे आंदोलनों की आवश्यक्ता भी क्या थी? सरकार कुछ भी सोचे किंतु आज अन्ना हजारे और बाबा रामदेव जनता के सामने एक आशा की किरण बनकर उभरे हैं। इन नायकों की हार दरअसल देश के आम आदमी की हार होगी। केंद्र की सरकार को ईमानदार प्रयास करते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करते हुए दिखना होगा। क्योंकि जनतंत्र में जनविश्वास से ही सरकारें बनती और बिगड़ती हैं। यह बात बहुत साफ है कि बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के पास खोने के लिए कुछ नहीं हैं, क्योंकि वे किसी भी रूप में सत्ता में नहीं हैं। जबकि कांग्रेस के पास एक सत्ता है और उसकी परीक्षा जनता की अदालत में होनी तय है, क्या ऐसे प्रसंगों से कांग्रेस जनता का भरोसा नहीं खो रही है, यह एक लाख टके का सवाल है। आज भले ही केंद्र की सरकार दिल्ली में रामलीला मैदान की सफाई करके खुद को महावीर साबित कर ले किंतु यह आंदोलन और उससे उठे सवाल खत्म नहीं होते। वे अब जनता के बीच हैं। देश में बहस चल पड़ी है और इससे उठने वाली आंच में सरकार को असहजता जरूर महसूस होगी। केंद्र की सरकार को यह समझना होगा कि चाहे-अनचाहे उसने अपना चेहरा ऐसा बना लिया है जैसे वह भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी संरक्षक हो। क्योंकि एक शांतिपूर्ण प्रतिरोध को भी अगर हमारी सत्ताएं नहीं सह पा रही हैं तो सवाल यह भी उठता क्या उन्हें हिंसा की ही भाषा समझ में आती है ? दिल्ली में अलीशाह गिलानी और अरूँधती राय जैसी देशतोड़क ताकतों के भारतविरोधी बयानों पर जिस दिल्ली पुलिस और गृहमंत्रालय के हाथ एक मामला दर्ज करने में कांपते हों, जो अफजल गुरू की फांसी की फाईलों को महीनों दबाकर रखती हो और आतंकियों व अतिवादियों से हर तरह के समझौतों को आतुर हो, यहां तक कि वह देशतोड़क नक्सलियों से भी संवाद को तैयार हो- वही सरकार एक अहिंसक समूह के प्रति कितना बर्बर व्यवहार करती है।

बाबा रामदेव इस मुकाम पर हारे नहीं हैं, उन्होंने इस आंदोलन के बहाने हमारी सत्ताओं के एक जनविरोधी और दमनकारी चेहरे को सामने रख दिया है। सत्ताएं ऐसी ही होती हैं और इसलिए समाज को एकजुट होकर एक सामाजिक दंडशक्ति के रूप में काम करना होगा। यह तय मानिए कि यह आखिरी संघर्ष है, इस बार अगर समाज हारता है तो हमें एक लंबी गुलामी के लिए तैयार हो जाना चाहिए। यह गुलामी सिर्फ आर्थिक नहीं होगी, भाषा की भी होगी, अभिव्यक्ति की होगी और सांस लेने की भी होगी। रामदेव के सामने भी रास्ता बहुत सहज नहीं है,क्योंकि वे अन्ना हजारे नहीं हैं। सरकार हर तरह से उनके अभियान और उनके संस्थानों को कुचलने की कोशिश करेगी। क्योंकि बदला लेना सत्ता का चरित्र होता है। इस खतरे के बावजूद अगर वे अपनी सच्चाई के साथ खड़े रहते हैं तो देश की जनता उनके साथ खड़ी रहेगी, इसमें संदेह नहीं है। बाबा रामदेव ने अपनी संवाद और संचार की शैली से लोगों को प्रभावित किया है। खासकर हिंदुस्तान के मध्यवर्ग में उनको लेकर दीवानगी है और अब इस दीवानगी को, योग से हठयोग की ओर ले जाकर उन्होंने एक नया रास्ता पकड़ा है। यह रास्ता कठिन भी है और उनकी असली परीक्षा दरअसल इसी मार्ग पर होनी हैं। देखना है कि बाबा इस कंटकाकीर्ण मार्ग पर अपने साथ कितने लोगों को चला पाते हैं ?

16 COMMENTS

  1. बाबा लोग अब बाबा नहीं रहे लेकिन नेता अब भी नेता ही हैं। ताजा घटनाक्रम ने इसे साबित किया है। हमारे इतिहास के कई पन्ने भरे हुए हैं उन कहानियों से जहां बाबा लोगों की सियासती नजदीकियां देखी गईं थी और उन्हें भरपूर सींचा गया था। लेकिन मौसम बदलते ही दोनों तरफ के हालात बदले।

    बाबा के बहाने पूरा लोकतंत्र इस बार उथल-पुथल से गुजरा है। यह जरूरी था। लेकिन अब जरूरी यह है कि सब कुछ एक ही चश्मे से न देखा जाए और खबर के मंच पर बाकी अहम मुद्दों को भी जगह मिले। मुद्दा आधारित पत्रकारिता कोई बहुत बढ़िया संकेत नहीं है। हर मुद्दे पर प्रतिक्रिया कुछ यूं होती है कि जैसे देश अब खत्म ही हो गया हो। इसका सबसे बड़ा खतरा यह भी है कि जनता फिर भूलने भी जल्दी लगती है। बेहतर होगा कि मुद्दा भी जिंदा रहे और बाकी घटनाक्रम भी।

    अब बारी जनता की गूंज के उभरने की है। उसे मौका दीजिए। बाबगिरी और सरकारीगिरी बहुत हुई।

  2. दिग्विजय सिंह ने एक बयान दिया था कि सरकार को बाबा रामदेव से कोई डर नहीं है। यदि डर होता तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता। सरकार ने उनके आंदोलन को जिस तरह से कुचला है। यह सत्ता का डर दर्शाता है। रामदेव ने जो सवाल उठाए हैं वे अत्यधिक गंभीर हैं और सरकार यदि इन सवालों पर खामोश है तो इसका एक ही संदेश है कि सरकार इन पर कुछ भी नहीं करना चाहती और इन सवालों को जो भी उठाएगा उसे सत्ता की ताकत का इस्तेमाल करके कुचल दिया जाएगा। जनता सब देख रही है और बहुत वह सरकार के खिलाफ हो जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

  3. mai lekhakh se sahmat hu….ye ghatna west bengal ke nandigram jaisa loktantra par kala adhayay hai. Sarkar ko iska jawab dena hoga.

  4. मोनी बाबा(पम) KAHA हो ? THODI BAHUT शर्म बची है तो ISTIFA दी DO ताकि युवराज SEAT संभाल ली AUR बाकि की भी KASAR पूरी हो जय ! पम साहिब, AB PHIR SAI MAT KAHNA की मुझे कुछ PATA नहीं था ???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

  5. युवराज जी कहा छिपे हो, कुछ बोल नहीं रहे हो ? उतर परदेश मे भाता पारसोल तो बहुत जल्दी पहुच गई थे ? अब कुछ बोल नहीं रहे हो ?
    कही ये ब्लैक मोनी अप्प की तो नहीं ?

  6. कपिल सिब्बल जिस पत्र को समझोता पत्र बता रहे हैं वह टीवी पर देखने से पता चलता है की वह केवल भेंट वार्ता का व्रत पत्र ( मिनट्स) मात्र था. उसमे ऐसा कुछ नहीं था जिसे किसी प्रकार का वायदा कहा जा सके. सरकारी तंत्र झूट बोल रहा है.वास्तव में भ्रष्टाचार तथा काले धन को वापस लाने की मुहीम का सीधा असर सोनिया गाँधी पर होता है. आजाद भारत में सबसे ज्यादा नेहरु इंदिरा परिवार का राज रहा है और विदेश में जमा काले धन का सबसे बड़ा भाग नेहरु इंदिरा परिवार की उत्तराधिकारी होने के नाते सोनिया और राहुल का है.नवम्बर ९१ के जर्मन भाषा के सर्वाधिक प्रसार वाले स्विस समाचार पत्र श्वित्ज़ेर इल्लुस्त्ररे में १६ विदेशी शाशकों के फोटो के साथ रिपोर्ट छपी थी जिसमे एक फोटो व नाम राजीव गाँधी का भी था. उसमे यह बताया था की राजीव गाँधी के नंबर वाले स्विस खाते में २-५ अरब स्विस फ्रांक यानि २ अरब अमेरिकी डॉलर जमा थे जिसका मूल्य आज लगभग ८४००० करोड़ रुपये के बराबर होगा. डॉ येव्गेनिया अल्बट्स की किताब के जी बी इन रशिया के प्रष्ट २२३ पर राजीव गाँधी द्वारा के.जी.बी. की और से उनके परिवार को दी गयी आर्थिक मदद के लिए आभार जताया है जिसकी पुष्टि के.जी.बे. प्रमुख विक्टर चेर्निकोव द्वारा की गयी है.मित्रोखिन अर्कैवेस-२ में भी उन्हें दी गयी मदद का जिक्र है. २७/२८ अप्रेल २००७ को लोकसभा में विजय कुमार मल्होत्रा तथा रामजीलाल सुमन ने एक रिपोर्ट के हवाले से यह मुद्दा उठाया था की राजीव गाँधी की हत्या का षड़यंत्र पेरिस के .५ सितारा होटल में कुँत्तोरोची व लिट्टे के बलासिंघन के बीच हुआ था तथा कुँत्तोरोची ने इस काम के लिए बालासिंघन को भरी रकम दी थी. इस वार्ता की पूरी रेकॉर्डिंग फ्रांस के इन्तेल्लिजेंस के पास होने का दावा किया गया था. सरकार ने आज तक इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.क्या पाउलो मैनो को इसकी जानकारी थी?सोनिया गाँधी हर चुनावी दौरे में राजीव के साथ गयी थी तो फिर श्री पेराम्ब्दूर क्यों साथ नहीं गई थी? सवाल बहुत से हैं.सुब्रमण्यम स्वामी के पत्र में प्रधान मंत्री से इन पर सोनिया के खिलाफ मिकदामा चलाने की अनुमति मांगी गई है. निश्चित रूप से प्रधान मंत्री के लिए यह देना संभव नहीं है. अतः सोनिया के विरुद्ध मुक़दमा चलाने का मामला भी ऐ रजा की तरह सर्वोच्च न्यायालय में जाना तै है. क्या उससे भी स्वामी रामदेव की भांति निबट सकेंगे?बकरे की माँ कब तक खैर मनाएगी?

  7. अब क्या कोई अनशन भी ना करे।खामोश बैठ कर तमाशा देखे सत्ता के सौदागरों का।और फ़िर सोये हुये लोगों पर लाठी चार्ज़ कोई दगा कर रहे थे क्या वे लोग?कलंक है ये लोकतंत्र के लिये और शायद आपातकाल की वापसी भी है ये।.

  8. समाचार पत्रों और समाचार चैनलों से प्राप्त ख़बरों के आधार पर या इस लेख के आधार पर किसी प्रकार की टिपण्णी करना ठीक नहीं होगा . धन्यवाद .

  9. केशव जी & रिंकू जी, थोड़ी भी शर्म है तो डूब मरो- जो अप्प यैसा कह रहे हो, जरा एक बार देखो तो बाबा नै देश को क्या दिया हिया और किस लिए लड़ाई कर रहे है ??????????????????????

  10. “BABA” का कुछ NAHI BIGADNA, LEKIN CONGRESS NAI APNE “ताबूत” मई “AKHIRI” कल थोक ली HAI

  11. पूरा घटनाक्रम नाटकीय है, न्यायलय के आदेश से ही दिल्ली में केवल जंतर मंतर पर ही आन्दोलन, अनशन या सत्याग्रह कर प्रतिरोध जता सकते हैं. अन्ना को इसकी जानकारी थी तभी अन्ना की मुहीम जंतर मंतर पर थी तो क्या बाबा को ये नहीं पता था ? योग शिविर के लिए जगह देने पर जब दिल्ली की प्रशासन और पुलिस दामन पर उतरी तो स्पष्ट रूप से दिल्ल्ली ने अपनी प्रशासनिक अक्षमता को साबित कर दिया.

    दोष केवल दिल्ली पुलिस प्रशासन सियासत का नहीं स्वाम बाबा रामदेव भी उतने ही दोषी हैं. अपने अनुयायियों को लाठी खाने के लिए आमन्त्रण रामदेव का था, असत्य के बुनियाद पर धोखे का जामा पहनकर रामदेव जी ने जिस सत्याग्रह की शुरुआत की, नि:संदेह झूठ की बुनियाद पर हम इमानदारी का आलीशान नहीं खड़ा कर सकते.

    सरकार हो या रामदेव, कांग्रेस हो या तमाम राजनैतिक दल जिस तरह से रामदेव को सबने अपने अपने टी आर पी के लिए उपयोग किया भारतीय लोकतंत्र के लिए अति निंदनीय.

  12. राजनीति में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे बाबा रामदेव भली भांति जानते हैं कि हिंदुस्तान में लोगों के दिल कैसे जगह बनाई जाती है।

  13. इस दौरान जिस कांग्रेस त्रिगुट (सोनिया, राहुल और मगनमोहन) के इशारों पर यह सत्ता के लोभ में गन्दा खेल खेला जा रहा है उनकी तरफ से अभी भी कोई बयान नहीं आया। इससे यही लगता है कि इस देश में रामदेव जैसे लोगों की जगह नही है यहाँ अलगाववादियों और नक्सलवादियों द्वारा किए गये विरोध को ही तबज्जो दी जाती है।

  14. रामदेव जैसे फ्राड के साथ ऐसा होना चाहिये था। वह तो सारा नाटक अपनी प्रापर्टी को बचाने के लिये कर रहा है।

  15. रामदेव बाबा अमेरिकी-बिलायती साम्राज्यवादी हथकंडो के विरुद्ध बोलते रहे है तथा उनका भण्डाफोड करते रहे है । जबकी भारत की वर्तमान सरकार अमेरिकी-बिलायत की दलाल है। अपने आकाओ के आदेश पर सोनिया-मनमोहन-दिग्विजय-कपिल सिब्बबल जैसे लोगो ने यह सब किया है।

Leave a Reply to anil pusadkar Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here