
श्रीनगर की सड़को पर भी पीडीपी और एनसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये और एक दूसरे के विरोध में नारेबाजी की।
गौरतलब है कि मंगलबार को पीडीपी विधायक मुज्जफर बेग ने उमर अब्दुल्ला पर यह आरोप लगाया कि सीबीआई ने सेक्स कांड में उनको नामित किया है। इस पर उमर ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया था। हालांकि राज्यपाल ने अभी तक इस्तीफा मंजूर नहीं किया है।
भाजपा नेता चमनलाल के पूछने पर स्पीकर ने स्थिति साफ करते हुए बताया कि उमर का इस्तिफा अभी तक मंजूर नहीं किया गया है और सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में उनका नाम नहीं है।
इस पर पीडीपी विधायकों ने सीबीआई जाँच को नकारते हुए न्यायिक जाँच की माँग की। वहीं एनसी और काँग्रेस विधायकों ने कहा कि उमर पर व्यक्तिगत आरोप लगाए गये हैं।