जनसत्ता का प्रगतिशीलता विरोधी मुहिम और के. विक्रम राव का सफेद झूठ / जगदीश्‍वर चतुर्वेदी

जगदीश्‍वर चतुर्वेदी

जनसत्ता अपनी प्रगतिशीलता विरोधी मुहिम में एक कदम आगे बढ़ गया है. उसने के.विक्रम राव का जनसत्ता के 13मई 2012 के अंक में “न प्रगति न जनवाद, निपट अवसरवाद” शीर्षक से लेख छापा है। यह लेख प्रगतिशील लेखकों और समाजवाद के प्रति पूर्वग्रहों से भरा है।

यह सच है राव साहब की लोकतंत्र में आस्थाएं हैं लेकिन उनके लोकतंत्र में प्रगतिशील लेखकों के लिए कोई जगह नहीं है। प्रगतिशील लेखकों की भूमिका पर राव का मानना है “आज के कथित प्रगतिवादी इसी दोयम दर्जे में आते हैं।” यही उनके लेख की आधारभूत धारणा है । यही उनके साहित्य-विवेक का पैमाना भी है।

राव साहब के लिखे को देखकर यही लगता है कि इनको प्रगतिशील साहित्य का कोई ज्ञान नहीं है अथवा ये जान-बूझकर झूठ बोल रहे हैं। विक्रमराव साहब कम से कम यह तो बताएं कि आधुनिक साहित्य के खासकर नए युग के लोकतांत्रिक प्रतिवादी लेखन के कविता,कहानी,उपन्यास आदि में जो मानक प्रगतिशील-जनवादी लेखकों ने बनाए क्या वे अन्य किसी ने बनाए हैं ?

राव साहब के इस लेख की एक बड़ी दिक्कत है कि यहां तथ्य की बजाय असत्य के आधार पर विचारों की जलेवी बनायी गयी है। प्रगतिशील साहित्य यदि अवसरवादी साहित्य होता और प्रगतिशील लेखक अवसरवादी होते तो प्रगतिशील लेखकों के घरों में घी के दीपक जल रहे होते।

साहित्य में अवसरवाद का अर्थ है प्रतिवादी साहित्य की मौत। विक्रमराव साहब आप ही बताएं कि जगदीश चन्द्र के “धरती धन न अपना” से लेकर भीष्म साहनी के “तमस” तक लेखन में कहां पर अवसरवाद है ? आप जानते हैं कि लेखक की पहचान उसके लिखे के आधार पर होनी चाहिए न कि बयानबाजी के आधार पर। आपातकाल में प्रगतिशील आंदोलन के पुरोधाओं केदारनाथ अग्रवाल,परसाई आदि ने साहित्य धरातल पर आपात्काल का प्रतिवाद भी किया था। उनकी रचनाएं उपलब्ध हैं। मंगाकर पढ़ लें।

राव साहब,जलेबी सुख के लिए काहे को प्रगतिशील विरोधी अंध प्रौपैगैण्डा के आधार पर अनर्गल लिख रहे हैं ? अनर्गल और असत्य लेखन को विचार नहीं कहते,जलेबीलेखन को कभी साहित्य या पत्रकारिता का दर्जा नहीं मिला है। राव साहब आपने जो लेख लिखा है वह पत्रकारिता नहीं है, बल्कि एक अदने से संपादक के लेख की हिमायत में लिखा भौंड़ा और आधारहीन लेखन जलेबी लेखन है। कम से कम राव जैसे प्रतिष्ठित लेखक-पत्रकार से हम यह उम्मीद तो करते हैं कि वह अपने संपादक की डिफेंस में न लिखे। संपादक की डिफेंस में असत्य लेखन पत्रकारिता का पतन है। यह दरबारी लेखन है। इसे आजकल की भाषा में पेड लेखन भी कहते हैं।

संपादक की इच्छा पर उगले गए राव साहब के विचार इस बात की सूचना भी देते हैं कि हिन्दी पत्रकारिता का आदर्श अखबार नपुंसक –जलेबी पत्रकारिता में मशगूल हो गया है और उसके संपादक को अपने विचारों की डिफेंस में आदेश पर लिखवाना पड़ रहा है। आदेश पर जलेबी हलवाई लिखते है, पत्रकार नहीं।

राव साहब की चरम आकांक्षा है कि “इन प्रगतिवादियों को सोवियत संघ की मृत्यु के बाद स्वयं गुम हो जाना चाहिए था।” राव आप साहब देख रहे हैं सारी दुनिया में कम्युनिस्ट मरे नहीं हैं। भारत में भी मरे नहीं हैं। काहे को इतनी व्यथा झेल रहे हैं अंध –कम्युनिस्ट विरोध के आधार पर।यह कम्युनिस्ट कुण्ठा है। यह अनेक की नींद ले चुकी है।आपको भी यह ग्रंथि कष्ट दे रही है लेकिन अफसोस है कि हम इस मामले में कोई मदद नहीं कर सकते। जनसत्ता के संपादक के पास में भी इसका कोई लाज नहीं है। कुण्ठाएं अनुदार नजरिए का चरम होती हैं। प्लीज जलेबी खाना बंद कर दीजिए आपको राहत मिल जाएगी।दूसरी बात यह कि कम्युनिस्ट या प्रगतिशील लेखक मरने वाले नहीं हैं। शोषण जब तक रहेगा प्रगतिशील रहेंगे,कम्युनिस्ट भी रहेंगे और सामाजिक परिवर्तन का साम्यवादी विश्वदृष्टिकोण भी रहेगा।

विक्रम राव का मानना है, “भारतीय समाज के साथ दशकों तक धोखाधड़ी करने के प्रायश्चित के तौर पर ही सही, जनवाद का चोला पहनने वालों को इतिहास के नेपथ्य में चला जाना चाहिए था।” राव साहब आप ही बताएं कि कम्युनिस्टों ने और खासकर प्रगतिशील-जनवादी लेखकों ने आम जनता के साथ कौन सी धोखाधड़ी की है ? हिन्दी के अधिकांश प्रगतिशील लेखक (चाहे वो किसी भी दल में हों) मौटे तौर पर यथाशक्ति जनता के संघर्षों का समर्थन करते रहे हैं। प्रतिवाद की बेला में यदि कभी किसी के कदम इधर-उधर बहके भी हैं तो अंत में बहके हुए लोग भी सही दिशा में कदम उठाते नजर आए हैं।

किसी भी लेखक के बारे में या आंदोलन के बारे में समग्रता में बातें की जानी चाहिए। दूसरी बात यह कि बद-दुआएं ,लेखन नहीं है।उसी तरह दुआएं भी लेखन नहीं है।यह जलेबी लेखन है। राव साहब आपके पास प्रगतिशीलों के प्रति बद-दुआओं का वह खजाना है जिसे शीतयुद्धीय राजनीति के दौरान अमेरिकी कलमवीरों ने कमाल दिखाते हुए इजाद किया था। आप भारत में रहते हैं अमेरिका में नहीं। कम से कम भारत की हकीकत तो देखकर बातें करें। भारत की आज जो दुर्दशा है उसके लिए न तो कम्युनिस्ट जिम्मेदार हैं और न प्रगतिशील ही जिम्मेदार हैं, ये लोग भारत में शासन नहीं चलाते,इनका इस देश की नीतियों के निर्माण में भी बहुत कम योगदान है,फिर इनके ऊपर इतना गुस्सा क्यों ?

राव साहब ,जनवाद को बुर्जुआजी और उसके आप जैसे हमदर्द जलेबी लेखकों ने बंधक बनाया हुआ है। जनवादी-प्रगतिशील लेखक अपनी कलम से यथाशक्ति इसके खिलाफ संघर्ष करते रहते हैं। वे संघर्ष इसलिए नहीं करते कि उनको कोई इनाम मिले। वे इसलिए भी नहीं लिखते कि उनको शोहरत मिले। वे तो हृदय के आदेश पर लिखते हैं।

राव साहब, जरा कभी अपने हृदय के आदेश पर लिखें और सोचें तो संभवतःप्रगतिशील-जनवादी लेखकों के प्रति आपके मन में जो घृणा बैठी है वह कुछ कम हो जाए ? राव साहब बूढ़े तोते को सिखाया नहीं जा सकता, फिर भी यही कहेंगे कि लेखक और लेखन पर (चाहे वो किसी भी विचारधारा को मानते हों) पर घृणा और असत्य के आधार पर नहीं सोचना चाहिए। एक सम्मानित पत्रकार को घृणा शोभा नहीं देती। घृणा के आधार की गयी पत्रकारिता विचारों की हत्या है। आपने अपने लेख में विचारों के हत्यारे के भाव से लिखा है। प्रगतिशीलों के प्रति आपकी घृणा देखकर संपादक ओम थानवी के संपादकीय विवेक पर भी तरस आ रहा है कि बिना किसी प्रमाण के इस तरह का अनर्गल लेख उन्होंने कैसे छाप दिया।

राव साहब,आपके लेख को देखकर यही महसूस हो रहा है आपका प्रगतिशील विरोधी बुखार काफी बढ़ा हुआ है। प्रगतिशील लेखक संघ और उससे जुड़े कुछ लेखकों ने सत्ता के हित में जो किया उसके आधार समूचे प्रगतिशील लेखन का मूल्यांकन करना सही नहीं होगा। लेखकों का मूल्यांकन उनकी रचनाओं के आधार पर किया जाना चाहिए उनकी सांगठनिक सदस्यता के आधार पर नहीं। लेखक अपनी रचना और उसमें व्यक्त नजरिए से पहचाना जाता है।

राव साहब ने लिखा है- “ये कथित प्रगतिवादी, जनवादी, अंध-मार्क्सवादी असहिष्णु हैं।” इस बयान के लिए उनके पास एकाध घटिया किस्म के उदाहरण भी हैं। असल में पत्रकारिता में रहते हुए और सत्ता के संस्थानों की मलाई खाते-खाते झाडूमार विवेक पैदा हो जाता है। ये झाडूमार विवेक राव साहव की सबसे बड़ी पूंजी है।

राव साहब ने अपने अंध कम्युनिस्ट विरोध की झोंक में कुछ सवाल उठाए हैं देखें सच क्या है- “क्या प्रगतिवादी सीना ठोंक कर कह सकते हैं कि वे हमेशा भारत हितकारी भावना संजोते रहे हैं? बेचारी तसलीमा नसरीन पर कट्टरवादियों के हमले पर साजिशभरी खामोशी क्यों बनाए रहे?” पहली बात यह कि तसलीमा पर कभी खामोशी नहीं रही है। जनसत्ता अखबार में मैंने स्वयं तसलीमा की किताब पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पाबंदी लगाए जाने के विरोध में तत्काल विस्तार से बड़ा लेख लिखा था ,मैंने जब लेख लिखा था मैं जनवादी लेखक संघ की कोलकाता जिला शाखा का महासचिव था। मैं माकपा में भी था। मेरी तरह और भी अनेक लेखक हैं जिन्होंने अभिव्यक्ति की आजादी पर हुए हमलों के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद की है और हमेशा प्रगतिशील कदमों का समर्थन किया है। यदि किसी मसले पर प्रगतिशील लेखकों की राय मीडिया में नहीं दिखती तो इसका अर्थ यह नहीं है कि वे प्रतिक्रियावादी विचारों का समर्थन कर रहे हैं। मीडिया में प्रगतिशीलों के विचार न दिखने का बड़ा कारण है मीडिया की प्रगतिशीलों में दिलचस्पी का अभाव। मीडिया के लोग जब भी प्रगतिशील लेखकों से साहित्य-संस्कृति के किसी भी मसले पर राय मांगते हैं वे अमूमन उदार राय जाहिर करते हैं। प्रगतिशील लेखन की बुनियादी शर्त है उदार और सहिष्णु नजरिया।

राव साहब यह आपके अंध-कम्युनिस्ट विरोधी नजरिए से निकला काल्पनिक सोच है कि प्रगतिशील असहिष्णु होते हैं। असहिष्णु और अनुदार होकर प्रगतिशील-जनवादी साहित्य नहीं लिखा जा सकता। यह सच है कि प्रगतिशील लेखक संपादक के भांड नहीं होते,जबकि अंध-कम्युनिस्ट विचारधारा में नहाए पत्रकार ,संपादक के इशारों पर नाचने वाले शब्द-नर्तक और जलेबीवीर होते हैं।

3 COMMENTS

  1. ठलुआ राग

    एक आदमी
    रोटी बेलता है
    एक आदमी रोटी खाता है
    एक तीसरा आदमी भी है
    जो न रोटी बेलता है, न रोटी खाता है
    वह सिर्फ़ रोटी से खेलता है
    मैं पूछता हूँ–
    ‘यह तीसरा आदमी कौन है ?’
    मेरे देश के लेखक मौन है।
    (स्व.धूमिल जी, क्षमा याचना सहित)

    बहुत मज़ेदार बात है कि आजकल एक हिंदी दैनिक पत्र के संपादक भयानक ठलुआगिरी कर रहे हैं। लगता है कि इनके पास कोई काम-वाम नहीं है तभी ये घंटों फेस बुक पर बैठे रहते हैं और ठलुआई से अपना टी आर पी बढ़ा रहे हैं। इन महा विद्वान, प्रकांड पंडित महोदय का मात्र एक ही एजेंडा है कि किस तरह एक विचार विशेष के लेखकों और उनके विचारों को बदनाम किया जाये और उन्हें नीचा दिखाया जाये। यह इनका नितांत दुराग्रही और विन्डिक्टिव एजेंडा है जिसकी पूर्ति ये महोदय कभी अपने अखबार में और ज्यादातर फेस बुक में भड़ास निकाल कर करते हैं। तभी तो सारे काम- धाम छोड़कर घंटों फेस बुक पर लिखते रहते हैं। क्या किसी अन्य गंभीर विचारशील व्यक्ति में इस तरह का एडिक्शन पाया जाता है ? शायद नहीं क्योंकि उसे अपने काम की फिक्र अधिक होती है इसलिए ऐसे छुटपुट व्यर्थ के शगल में वह अपना समय बरबाद नहीं करता। इनके अखबार का आलम यह है -उसमें आजकल सारा कुछ इस तरह प्रायोजित होता है कि सांप भी न मरे और लाठी भी न टूटे। दोरंगी दो बिल्लियों को आपस में लड़ाकर ये संपादक जी आराम से उसका मज़ा लेते हैं, सारी रचनात्मकता और सकारात्मकता गई तेल लेने। जो अखबार कभी बुद्धिजीवियों का अखबार कहलाता था अब तीतर-बटेर लड़ाने में रस ले रहा है। ऊपर से कोई समाजवादी गिरगिट सत्ता के लाभ में लिखता हुआ इस अखबार का मंतव्य बता देता है कि दर असल इसका मकसद येन केन प्रकार सत्ता को सहयोग देकर उससे लाभ कमाना है। वह गिरगिट यह बताता है कि चीन के मुकाबले भारत की सामरिक और हथियारों की स्थिति कमजोर है यानि भारत को और हथियार खरीदना चाहिए जिससे एक ओर अमरीका जैसे हथियार विक्रेता देशों का और मल्टी नेशनल कंपनियों का भला हो और फिर कमीशन मुफ्त में आये। यही वह युद्ध पिपाशा है जो मानवता को नष्ट कर रही है। यही मानसिकता इन संपादक जी की भी है। दो लोगों को उकसा कर लड़ाने में इन्हें परम आनंद की अनुभूति होती है। दूसरी तरफ यह महोदय भाषा से लेकर साहित्य तक और आचार से लेकर विचार तक लगादर नसीहतें देते रहते हैं तथा फतवे जारी करते हैं। यह एक सादा साहित्यिक सम्मान पाकर इतना गदगद हो उठते हैं कि अपने अखबार से लेकर अन्य माध्यमों तक उसकी पब्लिसिटी करते पाए जाते हैं। क्या आप नहीं जानते कि अपने निज लाभ के लिए ऐसे सम्मान-पुरस्कार की दुकानें गली-गली में खुली हुई हैं, आप चाहें तो झोला भरकर ये सम्मान बटोर सकते हैं। कुल मिलकर यह संपादक महोदय संपादक पद का दुरूपयोग कर के, वे सारे हथकंडे अपना रहे हैं जिससे नौसिखुओं और अवसरवादी कवि -लेखकों के बीच इनकी टी आर पी बढ़ सके और इनकी जय जय हो सके। साथ ही पूंजीपति और शासक भी खुश रहें। जय हरि ओम।

    शैलेन सिंह (फेस बुक से साभार)

  2. जनसत्ता न केवल प्रगतिवाद या मार्क्सवाद विरोधी है बल्कि जनतंत्र विरोधी अखबार बना दिया है। इसके संपादक अपने आपको महा ज्ञानी, बुद्धिजीवी और प्रकांड पंडित समझते हैं पर अपने अखबार में जनवाद विरोधी प्रोपेगंडा करते रहते हैं। यह सब प्रायोजित मामला है। पूंजीपति और शासकों की सेवा करना इनका एक मात्र लक्ष्य है। अभी हाल ही में ‘धरती’ पत्रिका ने इनका पाखण्ड फेस बुक पर उजागर किया है कि जो समपादक घंटों फेस बुक पर बैठा रहे वह अपने काम पर कब ध्यान देगा। यह तो नितांत ठलुआई है। ऐसा तो किशोर और नवयुवा करते हैं या बी पी ओ में काम करने वाले बच्चे।जनसत्ता का यह आलम है कि एक ही खबर में वे ही बातें दो-तीन बार तक रिपीट होती हैं। वर्तनी की अशुद्धियों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता ऊपर से ये महोदय भाषा शास्त्र का पाठ पढाते हैं यह कैसी विसंगति है ? शैलेन्द्र जी की पोस्ट अलग से उद्धरित कर रहा हूँ।

  3. किसीको अंध कमुनिस्ट विरोधी मान कर कोई कमुनिस्ट लिखे तो ऐसा ही लिखेगा
    प्रगतिशीलता औउर कमुनिस्ट कबसे पर्यायवाची हो गए?
    प्रेमचंद से भगत सिंह तक को आपने कमुनिस्ट घोषित कर दिया पर भगत सिंह तो जीवित बचने नहीं दिए गए जिनलोगो के द्वारा बचाए जा सकते थे वे आपके लिए प्रगतिशीलता के प्रतीक रहे क्योंकि उनका झुकाव मास्को की तरफ था पर उसी भगत सिंह के साथी शचीन्द्रनाथ ‘बकशी’ का जनसंघ के टिकट से वाराणसी से विधयक होइने पर आपलोगों को सांप सूंघ गया होगा( अमिन भगत के भाई औरर मान के एबत नहीं करता हो भी आपके ख्याल से प्रतिक्रियावादी दल जनसंघ में रहे )
    हिन्दू से बढ़ का र्कोई प्रगतिशील धर्म नहीं है पर उसे तो आप लोग मानेंगे नहीं अपवादों का उल्लेख कर रोते रहेंगे
    पत्रकारिता अब पीत नहीं शीत हो गयी है – किसी भी विरोधी के विचार को फ्रीज़ कर दिया जाये
    कलतक जो कमुनिस्ट करते थे आज वही जब कोलकता में होता है आपको ख़राब लगता है
    जनता के सरोकार से सरोकार होना यदि पर्गातिशीलता है तो वामपथी अकेले उसका ठीका न लें,
    सोवियत संघ की मृत्यु ख़ास घटना नहीं है ख़ास है वहां पूंजीवाद का आना – जब कमुनिस्म ख़तम होता है उसकी अंतिम परिणिति पूंजीवाद में हो जाती है क्योंकि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलु हैं
    जिस धर्म को आपलोग अफीम बताते रहे हैं वही दुनिया को सत्य और सहयोग के रास्ते पर चलने का नैतिक जरिया है जो सबोंके सुख की कमाना करता है
    विकास के नाम पर पूजीवादी आऔद्योगीकरन और उसका फल कुछ लोगों को दे अधिक को और गरीब बनाने के ख्गेल में प्रकृति का विनास धर्म के सापेक्ष्य नहीं है और यहाँ प्रगतिवादी मूल्याङ्कन करें की वे कहाँ ठहरते हैं?

Leave a Reply to shaikh mohammad Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here