जानिए गृह प्रवेश हेतु (के लिए ) वर्ष 2018 के शुभ मुहूर्त

प्रिय मित्रों/पाठकों/दर्शकों, किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए एक विशेष मुहूर्त का आंकलन किया जाता है जिसे आप और हम शुभ मुहूर्त कहते है। माना जाता है शुभ मुहूर्त में किये गए प्रत्येक काम में वृद्धि होती है और उस चीज से कभी भी हानिकारक परिणाम नहीं मिलते। जिस प्रकार शादी विवाह में कुंडली मिलान करके शुभ विवाह का मुहूर्त ज्ञात किया जाता है। उसी प्रकार नए घर में प्रवेश यानी गृह प्रवेश के लिए भी विशेष मुहूर्त निकाला जाता है।
इस मुहूर्त की गणना पंचांग शुद्धि और पञ्चाङ्गं शुद्धि के बाद की जाती है। पंचांग शुद्धि न केवल गृह प्रवेश के लिए विशेष तिथि बताती है अपितु गृह प्रवेश की पूजा, हवन और वास्तु शांति पूजा का शुभ समय भी बताती है। प्रत्येक वर्ष गृह प्रवेश के मुहूर्त नक्षत्र और तिथियों के हिसाब से बदलते रहते है।
 यहाँ आपको वर्ष 2018 के लिए गृह प्रवेश के विशेष मुहूर्त, उनके समय, तिथि और नक्षत्रों के साथ बता रहे है। जिनके अनुसार आप अपने नए घर में प्रवेश कर सकते है। लेकिन एक बात का ध्यान रखे, गृह प्रवेश का मुहूर्त निश्चित करने से पूर्व एक बार किसी अनुभवी/विद्वान आचार्य/ज्ञानी पंडित से सलाह मशवरा अवश्य कर लें।

गृह प्रवेश की तारीख

गृह प्रवेश का मुहूर्त

गृह प्रवेश का नक्षत्र

गृह प्रवेश की तिथि

24th फ़रवरी (शनिवार)22:35 से 30:54+मॄगशिरादशमी
02nd मार्च (शुक्रवार)22:08 से 30:48+उत्तर फाल्गुनप्रतिपदा, द्वितीय
03rd मार्च (शनिवार)06:48 से 20:55उत्तर फाल्गुनद्वितीय
07th मार्च (बुधवार)26:00+ से 30:42+अनुराधासप्तमी
08th मार्च (वीरवार )06:42 से 24:45+अनुराधासप्तमी
12th मार्च (सोमवार)09:35 से 30:37+उत्तराषाढादशमी, एकादशी
19th अप्रैल (वीरवार)23:07 से 29:54+मॄगशिरापंचमी
20th अप्रैल (शुक्रवार)05:54 से 20:45मॄगशिरापंचमी
27th अप्रैल (शुक्रवार)08:07 से 14:01उत्तरा फाल्गुनत्रयोदशी
02nd मई (बुधवार)05:43 से 17:39अनुराधाद्वितीय, तृतीया
11th मई (शुक्रवार)13:26 से 23:41उत्तर भाद्रपदएकादशी
22nd जून (शुक्रवार)05:28 से 26:08+चित्रादशमी
25th जून (सोमवार)05:28 से 29:29+अनुराधात्रयोदशी
29th जून (शुक्रवार)15:22 से 29:30+उत्तराषाढाद्वितीय
30th जून (शनिवार)05:30 से 18:29उत्तराषाढाद्वितीय, तृतीया
05th जुलाई (वीरवार)05:32 से 25:06+उत्तर भाद्रपदसप्तमी
08th नवंबर (वीरवार)21:07 से 30:42+अनुराधाद्वितीय
09th नवंबर (शुक्रवार)06:42 से 20:35अनुराधाद्वितीय
17th दिसंबर (सोमवार)07:28 से 28:17+रेवतीदशमी
28th दिसंबर (शुक्रवार)10:07 से 27:49+उत्तरा फाल्गुनसप्तमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here