मीडिया

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रारम्भ होंगे कई नए रोजगारोन्मुखी पाठयक्रम

भोपाल, मीडिया एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में नये कार्यों व तकनीकों को ध्‍यान में रखते हुए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने 14 नये पाठयक्रम घोषित किये हैं। अधिकतर नवीन पाठयक्रम देश में प्रथम बार प्रारंभ किये जा रहे हैं, जिनको करने के बाद विद्यार्थियों को न केवल अच्छी नौकरियां मिलेंगी बल्कि वे अपना उद्योग भी स्थापित करने में सक्षम होंगे। नव घोषित 14 पाठ्यक्रमों में से चार पाठ्यक्रम स्नातक स्तर के हैं, जिनमें कोई भी बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकेगा। छ: पाठयक्रम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के हैं जिनके लिए स्नातक स्तर की शिक्षा होना आवश्यक है। विशेष रूप से पांच एम.बी.ए. के पाठयक्रम प्रारंभ किये गए हैं जो अपने आप में एक नया प्रयोग है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने मीडिया में एम.फिल. और पीएच.डी. में प्रवेश की घोषणा भी की है।

बारहवीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए बी.एस.सी.(मल्टीमीडिया) एवं बी.एस.सी.(ग्राफिक्स एण्ड एनीमेशन) के नये पाठयक्रम न केवल रोजगार देने वाले हैं बल्कि इनको करने के पश्चात् विद्यार्थियों को घर बैठे इंटरनेट पर अपना कारोबार करने का अवसर मिलेगा। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं कि आने वाले समय में मल्टीमीडिया और एनीमेशन का काम विदेशों से भारत में बड़ी मात्रा में आने वाला है। इसी प्रकार वेब संचार व पर्यावरण संचार में डिप्लोमा कार्यक्रम आज के मीडिया उद्योग की आवश्यकताओं को पूर्ण करने वाले हैं। दो डिप्लोमा पाठयक्रम जो भारतीय परंपराओं से जुड़े हुए हैं उनकी तरफ स्नातक किए हुए विद्यार्थियों का विशेष आकर्षण होगा। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा योगिक स्वास्थ्य प्रबंधन एवं अध्‍यात्मिक संचार व पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भारतीय संवाद परंपराएँ हमारे देश के प्राचीन ज्ञान को वर्तमान में उभार कर लाने में सहायक होंगे। वर्तमान और भविष्य में उनका सदुपयोग मानव-जाति के लिए होगा।

वर्तमान के मीडिया के प्रबंधन को नये तरह के व्यावहारिक रूप से निपुण व्यक्ति उपलब्ध कराने के लिए मीडिया प्रबंधन, मीडिया शोध, मनोरंजन संचार, कॉरपोरेट संचार व विज्ञापन संचार के एम.बी.ए. पाठयक्रम स्नातक उपाधि विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ किए गए हैं। इन नये पाठयक्रमों के अतिरिक्त विश्वविद्यालय में चल रहे पुराने कार्यक्रम जो पूरे भारत से विद्यार्थियों को आकर्षित करते हैं जैसे – स्नातकोत्तर पत्रकारिता एम.जे., विज्ञापन एवं जनसंपर्क, प्रसारण पत्रकारिता में स्नातकोत्तर उपाधि एवं एम.सी.ए. इत्यादि के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। विश्वविद्यालय के खंडवा परिसर में बी.एस.सी. (मल्टीमीडिया) व बी.ए. (जनसंचार) के पाठयक्रम मुख्य रूप से चलेंगे। विश्वविद्यालय के नोयडा परिसर में अन्य पाठयक्रमों के साथ पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातक पाठयक्रम भी चलाया जाएगा। सभी पाठयक्रमों का शिक्षण शुल्क भी देश के अन्य विश्वविद्यालयों और व्यावसायिक संस्थानों की तुलना में काफी कम रखा गया हैं।

विश्वविद्यालय के निदेशक जनसंपर्क ने बताया कि इन सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पात्रता परीक्षा के अंकों पर आधारित मेरिट सूची द्वारा किया जाएगा। कोई भी विद्यार्थी एक से अधिक पाठयक्रमों के लिए आवेदन कर सकता है, परन्तु हर पाठयक्रम के लिए अतिरिक्त आवेदन पत्र देना होगा। आवेदन पत्र व प्रॉस्पेक्टस मात्र रूपये 150/- में प्राप्त होगा। यह अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों के लिए मात्र रूपये 100/- में प्राप्त होगा। एक से अधिक पाठयक्रमों में आवेदनों के लिए अतिरिक्त फार्म मात्र रूपये 50/- में प्राप्त होगा।

श्री पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2010 है। अधिक जानकारी के लिए 13 मई के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mcu.ac.in को देखा जा सकता है। श्री सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा व परामर्श के लिए तीनों परिसरों में विशेष काउन्‍टर बनाकर अध्‍यापकों द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने की व्‍यवस्‍था रहेगी।