आतंकवादी हैं नक्सली

अब न हो कोई रहम

-दानसिंह देवांगन

नक्सलियों ने बीते दो दिनों में जिस प्रकार निरपराध और मासूम लोगों को मौत के घाट के उतारा है, उससे साफ है नक्सली अब आतंकवाद की राह पर चल निकले हैं। इससे पहले जितने भी नक्सली हमले हुए, सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस या राजनीतिक नेताओं पर हुए, लेकिन ये पहली बार है जब, परीक्षा दिलाकर वापस लौट रहे मासूम बच्चे और अक्षय तृतीया पर शादियों में शरीक होने जा रही महिलाओं को बेरहमी से विस्फोट कर उड़ा दिया गया। वहीं ठीक एक दिन पहले राजनांदगांव और कांकेर में मुखबिर के शक में सरेआम सरपंच समेत दस लोगों को पीट-पीटकर मार दिया गया।

इन घटनाओं से साफ है कि नक्सली अब किसी आंदोलन या विचारधारा या आदिवासियों के हक की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि इस देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। आतंकवादी सीमापार से आते हैं और दहशत फैलाने के लिए जहां अधिक भीड़भाड़ होती है, वहां हमला करते हैं। उन्हें न किसी की जात दिखती है, न कोई धर्म, उनकी नजर में न कोई मासूम है और न ही कोई बुजुर्ग। उन्हें तो बस देश को तोड़ना है, इसलिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में हमला कर सैकड़ों लोगों की जान ले लेते हैं। अब नक्सली भी इसी राह पर निकल पड़े हैं। ऐसे देशद्रोहियों से भी वैसे ही निपटा जाना चाहिए, जैसे आतंकवादियों से निपटा जाता है।

इस देश का दुर्भाग्य है कि नक्सली मासूम लोगों की खून की होली खेल रहे हैं और दिग्विजय सिंह, अरूंधती राय व महाश्वेता देवी जैसे तथाकथित बुद्धिजीवी नक्सलियों को आदिवासियों का मसीहा साबित करने में जुटे हुए हैं। ये सच है कि आजादी के साठ साल बाद भी आदिवासियों तक विकास की धारा नहीं बह पाई है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप बंदूक उठाकर सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ दे और अब तो हद हो गई। मासूम आदिवासियों को ही मौत के घाट उतार दिया गया।

जहां तक शोषण का सवाल है, शोषण कहां नहीं होता, शहरों में जहां लोग अपने आप को 21 वीं सदी के प्रगतिवादी मानते हैं, क्या वहां शोषण नहीं है। क्या कार्पोरेट जगत में शोषण नहीं है। क्या मीडिया में शोषण नहीं है। क्या प्राइवेट नौकरियों में शोषण नहीं है। क्या सरकारी नौकरी में शोषण नहीं है। क्या दिल्ली और मुंबई में शोषण नहीं है। शोषण सब जगह है, तो क्या पूरे देश के लोग बंदूक थाम लें। शोषण है तो लोकतंत्र ने इससे बचने के तरीके भी दिए हैं। हाईकोर्ट है, फोरम है, विधानसभा है लोकसभा है और सबसे उपर सुप्रीम कोर्ट है, जहां आप अपनी फरियाद सुना सकते हैं। इसके बाद भी लगता है कि सरकारें कुछ नहीं कर रही हैं, तो इसी लोकतंत्र ने आपको सरकार हटाने का अधिकार भी तो दिया है। इसके बावजूद यदि नक्सली हथियार उठा रहे हैं तो वे माफी के काबिल नहीं हो सकते। खासकर तब, जब वे आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हों।

मैं देशभर के तमाम बुद्धिजीवियों को भी सावधान कर देना चाहता हूं कि जिन नक्सलियों के लिए वे देश और समाज के साथ गद्दारी कर रहे हैं, एक दिन ऐसा आएगा, जब वे उन्हें भी मौत के घाट उतारने में पीछे नहीं हटेंगे। नक्सलियों को जब तक लगता है कि शहरी इलाकों में माहौल बनाने के लिए इन बुद्धिजीवियों की जरूरत है, तब तक ठीक है, उसके बाद या तो उन्हें कलम से शांत कर दिया जाएगा या फिर सांसों से। ओसामा बिन लादेन का उदाहरण पूरी दुनिया के सामने है। जिस ओसामा को अमेरिका ने रूस के खिलाफ इस्तेमाल किया, वही ओसामा आज अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा बनाहुआ है। देश के तमाम बुद्धिजीवियों से मेरा निवेदन है कि अपने कलम का इस्तेमाल देशद्रोही नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए करें न कि उनकी मदद के लिए।

15 COMMENTS

  1. भाईसाहब बहुत बढ़िया आर्टिकल है. अब बुद्धिजीवियों को भी समझ लेना चाहिए की नक्सली उनका उपयोग कर रहे है. जब उनकी जरुरत नहीं होगी उन्हें ही दूध में मक्खी की तरह फ़ेंक दिया जायेगा.

  2. नक्सलवाद अब हद से आगे निकल गया है. मुझे लगता है की प्रभावित इलाको से आदिवासियों को बाहर निकाल कर उन पर सेना का हमला हो. जैसे श्रीलंका और बैंकोक में हुआ.

  3. आपने बिलकुल ठीक लिखा है. ये भी आतंकवादिओं की तरह देश के दुश्मन है. परन्तु जब तक सरकार इसे आतंकवादी मानकर लड़ाई नहीं लड़ेगी तब तक समस्या का समाधान नहीं निकल सकता.

  4. naxalwad par itna bold likhne ke liye badai apko. ab to chhattisgarh ke cm raman singh bhi kahne lage hai ki naxali terorist hai. thank u for for this view.

  5. ye buddijivi nai hardkor naxali hai. ye log naxaliyo ke na sirf salahkar hai balki govt ki har policy ki khabar unhe dete hai. tabhi to naxali force se ek kadam aage rahte hai. ye buddijivi aastin ke saanp hai. so inhe bhi kuchala hoga. tabhi samadhan hoga.

  6. dan bhaiya achha likha hai apne. jo aam aadmi ko marata hai va aatankwad hi hai. bas ab bahut ho gaya. sarkar ab arpar ki ladaai lade. ha apke sath hai

  7. aapne bilkul sahi kaha rajesh ji.lekin mera kahana ha ki des ke sabhi jimedar logo ko ek hi dish me ekjut hokar ladna padega. tbhi naxalwad se mukti milegi.

  8. दानसिंह भाई आपने बहुत ही अच्छे और सच्चे विचार व्यक्त किये हैं । मेरा मानना है की बुझदिल नेता और भ्रष्ट प्रशासन जब तक अपना समाज के प्रति दायित्व नहीं समझेगा तब तक आतितायीयों को बल मिलता रहेगा और वह इसी तरह की कायराना हरकत करते रहेंगे । बुद्धिजीवी को अकेले घेरे में लेना न्यायोचित नहीं होगा।
    अच्छे विचारों के लिये आपको साधुवाद ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ राजेश बिस्सा

Leave a Reply to ashwani kamle Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here