पत्रकार फूहड़मल की कुछ न करने की मैराथन दौड़

      व्यंग्य- आत्माराम यादव पीव वरिष्ठ पत्रका

एक युग था जब यहॉ उच्च आदर्श वाले पत्रकारों की ऊचाईया छूना मुश्किल था पर आज के पत्रकार इतने नीचे गिर गए कि वहॉ तक जाने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। इन गिरे हुयों से जनता त्रस्त है,पर गिरकर पड़े हुए इन पत्रकारों का ही जमाना है, जिनपर किसी लताड़ का असर नहीं होता और ये कब किसका कान काट ले जाए, इस भय से यहॉ के निवासी मजबूरीवश इन कनकौआओं के प्रति उसी प्रकार समर्पित है, जिस प्रकार लालबुझक्कड़ के रहते उसके ग्रामवासी थे। यह मजबूरी इस नगर की नहीं बल्कि पूरे देश की है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति डीवाय चन्द्र चूर्ण ने सोसलमीडिया एवं केल्जियम विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि झूठ इस कदर पैर पसार चुका है कि सच के अस्तित्व पर संकट आ गया, एक झूठी बात को बीज की तरह जमीन में बोकर सच की फसल काटी जा रही है। झूठी खबर के दौर में सच पीड़ित हो गया है जहॉ लोगों के पास सब्र और सहिष्णुता की कमी आ गयी है। सोसल मीडिया पर जो कुछ बीज के रूप में कहा जाता है वह सिद्वान्तण में अंकुरित होता है जिसका तर्कसंगत विज्ञान की कसौटी पर परीक्षण नहीं किया जाता है। सोशल मीडिया निजता को लेकर बडा प्लेटफार्म है, इस प्रकार सच के अस्तित्व पर आया संकट चिंता का विषय है।सर्वोच्च न्यायाधिपति की चिंता पूरे देश की चिंता है, सोशल मीडिया का यह झूठ सुरसा के मुख की तरह फैलता जा रहा है जिसे कॉपी पेस्ट के साथ खबरों चैनलों पर देखा जा सकता है।

यह संक्रमणकालीन बीमारी आपके या मेरे शहर में कोरोना की तरह आतंक मचाए हुए है जिसका चिंतन कोई नहीं करना चाहता है। फूहड़मल मालपानी प्राथमिक कक्षा पढ़ा है, कोई मिडिल कक्षा बोलता है, कोई हायर शिक्षा,पर लिखने में वह फिसड्डी है पूरी उम्र दूसरों से लिखवाकर अपने नाम से छपवाता है, इसलिए उनकी शिक्षा के लेकर कहा नहीं जा सकता है। हॉ बातूनी इतने कि अपनी बातूनी कला से किसी भी प्रदेश, राष्ट्र के प्रमुख  से बातें करने में झिझक नहीं, अपने मतलब और काम निकालना उन्हें आता है। कहा जाता है कि उन्होंने जब हिन्दी वर्णमाला के क ख ग घ न तक के शब्द पढ़े और तब वर्णमाला के इन अक्षरों को अपने फितूर दिमाग से नई परिभाषा बनाकर अपने शिक्षक और घरवालों को पढ़ाना शुरू कर दिया। उसकी पढ़ाई उसे पेटभर रोटी नहीं दे सकती थी पर उसकी चितवन मधुवन सा आभास कराती मानो अंजता को साकार कर दे। जिंदगी की शुरूआत में उसने चितवन को चित्र रूप देना शुरू कर वर्णमाला के शब्दों की अपनी निजी परिभाषा बना ली जिसका उसके द्वारा निकाला गया अर्थ का तोड़ मास्टर के पास भी नहीं था। वर्णमाला के  क शब्द से कमाओं ख से खाओ, ग से गहने बनवाओं, घ से घर बनवाओं, ल से ललचाओ, प से पार्टी लो, फ से फंसाओ और न से नाम कमाओ ? नाम कमाने के लिए अगर बदनाम भी हुए तो बदनामी से भी नाम रोशन होगा। नाम न कमा लिया पर चितवन से नेनों की मौज ज्यादा दिन नही टिक सकी, और एक नैन रूढ़ गया।
फूहड़मल मालपानी की पहुॅच संपादक तक थी, झट से पत्रकार बन गए और कुछ दिन बाद उनका एक नैन फूट गया आई मीन रूढ गया, हम काना होना तो नहीं कह सकते पर एक नैन बचा। बचे नैन को छिपाकर रूढ़े दूसरे नैन से  विकलांग पीड़ित का लाभ सरकार से मॉगा, किन्तु सरकार ने नहीं दिया तब गले में फॉसी महसूस हुई तो झट झॉसी से फर्जी विकलांग बन सरकारी सुविधाभोगी हो गए। विकलांगता के भी नियम कानून कायदे थे, यात्रा में विकलांगता का लाभ उठाते समय उनकी फर्जीवाड़ा कानून के शिकंजे में फॅस गया, इससे उनकी खूब बदनामी हुई अखबारों में सच्ची खबरे छपी, जिसे इन्होंने झूठी बताया, जो भी हो पर इस धुंआधार बदनामी से इनका नाम पूरे सूबे में रोशन हुआ। यही बदनामी आखिरकार नैनसुख फूहड़मल मालपानी जी के लिए वरदान साबित हुई और वे अधिकारियों में आतंक का कारण बन गए। सबकी जुबान पर उनकी भेदती-कुरेदती ऑखें व स्थूलकाय बलखाती काया में धॅसी रीढ़ की हड्डियों के चर्चे मूर्खो व अधिकारियों के समक्ष चटखारा लिए होते और वे इनकी काया किस माटी से बनी है, इसका पता लगाने के लिए चन्द्रयान पर गए विक्रम की तरह अपने सूत्रों को सफलतापूर्वक लैण्डिग तो कराते पर इनके सूत्रों का हश्र विक्रम व रोवर की तरह ही निराशाजनक होता।

शिष्टता अनमोल धन है पर पत्रकार फूहड़मल धार्मिक किस्म के है वे वेद-पुराणों पर उतनी ही बात पर विश्वास कर ठहर जाते है जितनी उनकी काम की है। पुराणों के वचन कि यह संसार मिथ्या है, माता-पिता, स्त्री-पुत्र आदि के नाते झूठे है, लकीर पर चलने वाले फूहड़मल ने उसे आगे-पीछे के अर्थ और भाव को नहीं पकड़ा और तभी से झूठ के होकर रह गए। उन्होंने शिष्टाचार का अभिनय कर ईमानदारी से झूठ को सच साबित करने का कौशल प्राप्त कर लिया तथा इसी सिद्धान्त की बदौलत वे दिन व दिन में गोलमटोल हो गए। उनके पास झूठ बोलने व सच को झूठ साबित करने का प्रचण्ड समर्थन है इसलिए सच इनके पास टिकता नहीं तथा झूठ इनकी जिंदगी से जाता नहीं। इनका मानना है झूठ सनातन काल से चला आ रहा है और सारे संसार में बोला जाता है इसलिए झूठ दुनिया सर्वव्यापी, सर्वमान्य होने से अजर-अमर है। झूठ का इनका अपना शास्त्र है जिसमें पहले क्रम में आधा सच के साथ आधा झूठ बोलना, पूरा का पूरा झूठ बोलना जिसे ये सफेद झूठ मानते है। ये देश,काल,परिस्थितियों के अनुसार मनगढ़न्त झूठ, गप्प झूठ का तिलिस्म तथा बिना सिरपैर की बातों वाले झूठ के पैर लगाकर मैराथन दौड़ करवाने में महारथ हासिल कर चुके है।

जैसा नाम वैसा काम, पत्रकारों की भी नस्लें गजब है जिसमें फूहड़मल मालपानी जैसे पत्रकार आपके यहॉ, आपके आसपास भी होंगे जो अपने दिल की धड़कन की कमानी अपने हाथ में लेना चाहते है, उनका ख्याव है कि वे दुनिया की घड़ी को स्वयं अपने दिल की घड़ी की कमानी से संचालित करें।  उनका मानना है कि हाथों की कलाई में बॅधी घड़ी के कलपुर्जे में जंग लग चुकी है जिससे दुनियाभर के लोग निकम्मे हो गये है ऐसे में उनका दिल स्वयं एक आधुनिक चिप का साप्टवेयर कन्ट्रोल रूम बनकर सबके दिलों को चलाने का प्रोग्राम बना चुका है, बस इसकी इजाजत वे चाहते है। इतने बड़े डीलडौल वाले शरीर में नाक छोटी पर चौड़ी है जिसे देखकर कोई भी अनायास हॅस पड़ता है, पर जब ये हॅसते है तो हॅसी अपने आप आ जाती है। बड़े सयाने कह गये है कि आदमी को आदमी की बोली बोलना चाहिये जिसमें संगत बनी रहती है परन्तु जब कोई कुत्ते जैसे भौंके तो यह विसंगति कहलायेगी। असमंजस्यता, अनुपातहीनता और विसंगति का संबंध आदमी की चेतना से है, हॅसी आ भी सकती है, नहीं भी आ सकती, आघात चेतना पर होता है। चेतना में आदमी आदमी की बोली बोलता है जो संगतपूर्ण है किन्तु अगर आदमी कुत्ते की बोली बोले तो इसे कोई संगतपूर्ण नहीं कहेगा?

अपने को पूर्ण चैतन्य का दर्जा देने वाले पत्रकार फूहड़मल मालपानी के साथ दूध पीते बछडे से लेकर साण्ड प्रकृति के झूठे एक से एक तुर्रमखॉ किस्म की फौज खड़ी की है जो राजनीति के शिखर को अपने कदमों में पड़ा बताते हुए अपनी आदतन भ्रष्टाचार को भी शिष्टाचार का स्वरूप प्रदान कर अपनी ढ़पली अपना राग अलापते में गुरूघंटाल है। महाझूठों के शहनशाह इन सज्जन के पास अपना कहने के लिए सिवाए अपनी तोंद के कुछ नहीं ? छोटी-बड़ी तोंदों में सप्तरंगी से लेकर नौरंगी सोमरस की बोतलें को अपने उल्टे-सीधे काम निकालने के लिए अधिकारियों-शौकीनों की खिदमत में पेश कर अपना लक्ष्य पाना इनका धर्म है। सारे जग में खुद की पत्रकारिता का डंका बजवा रहे फूहड़मल का पत्रकारिता के प्रति प्रेम या धर्म क्या है यह इस बात से समझा जा सकता है कि इनके यहॉ 20 वर्षो में तीन अलग अलग सांसदों ने  15 लाख, 7 लाख एवं 11 लाख की घोषणा कर पत्रकार कालोनी व पत्रकार भवन हेतु दिए पर इनके सभी तुरर्मखां भामाशाहों ने सांसदों का पैसा वापिस करवा दिया। इन्हें लगा कि भवन बन जायेगा तो जिसने स्वीकृत कराया उसका नाम होगा, अपना नहीं, बस अपने नाम से पैसा लेकर ही भवन बनेगा, दूसरों के भवन में कदम नही रखेंगे ? कलेक्टर ने एक सरकारी आवास भी दिया जिसे ये संभाल नहीं पाए, बाद में विधायक से अभी एक छोटा भवन मिल गया जो इनके विशालकाय पेट में पच नहीं रहा है और ये अपने स्वभाव के तहत अफवाह फैलाकर तमाशा करने पर आमादा है ताकि इनकी मैराथन दौड़ में यह जीत हासिल कर दुनिया को बता सके कि देखों हमने और हमारी फूहड़चौकड़ी ने इस शहर में कुछ भी न करने की मैराथन दौड़ जीत ली है, भले ही अपने मन की वैमनस्यता जीत लें,  पर यह जीत भी एक बड़ी हार होगी।

आत्माराम यादव पीव 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here