कविता

मोदी के मतवाले, राहुल के रखवाले, अरविंद के अराजक

modi+kejriwal+rahul

मोदी के मतवाले

मोदी के मतवाले

गुजरात विकास दिखाते हैं,

गुजरात विकास के नारे मे,

गांवों को बिसराते हैं।

अंबानी और अदानी के बल पर,

चाय चौपाल लगाते हैं।

भाषण तो बहुत देते हैं,

इतिहास भूगोल भुलाते हैं,

नालंदा को तक्षशिला ,

तक्षशिला को नांलंदा ,

पंहुचाते हैं।

इतिहास की किताबों मे,

बापू की पुण्य तिथि तक

ग़लत बताते हैं।

स्थिरता का दावा भी,

धोखा ही है,

हम का NDA बिखरावन भूल पाते हैं।

राहुल के रखवाले

राहुल बाबा के रखवाले,

पलको पर उन्हें बिठाते हैं।

उनकी हर ज़िद के आगे,

कांग्रेसी सर झुकाते हैं।

सरकारी विज्ञापन में भी,

राजमाता की तस्वीर लगाते हैं।

मनमोहन प्रधानमंत्री हैं,

हम सोच के मन बहलाते हैं।

दामाद के काले धन को,

ये जायज़ आमदनी बताते हैं।

कलमाडी जैसों तक को,

लोकसभा भेजने का,

ये टिकट दिलाते हैं।

जनता इन्हें नकार चुकी है,

फिर भी,

मनरेगा, खाद्य सुरक्षा,

याद दिलाते हैं।

राजीव आवास योजना का,

विज्ञापन रोज़ दिखाते हैं।

अरविंद के अराजक

ये पागल दीवाने से,

झाड़ू लेकर आये हैं।

राजनीति के दांवपेच,

इन्हे नहीं कुछ आते हैं।

भ्रष्टाचार मिटाने को,

कूड़ा कचरा हटाने का

दृढसंकल्प लेकर आये हैं।

भ्रष्टाचार और महंगाई से,

त्रस्त जनता का,

ये बोझ उठाने आये हैं।

सत्ता की भूख नहीं इनको,

ये सुख और आराम का जीवन,

छोड़ के आये हैं।