मीरा कुमार बनीं पहली महिला स्पीकर

20090603091525meira250कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार बुधवार को लोकसभा की स्पीकर चुन ली गई। वे भारत की पहली महिला लोकसभा स्पीकर हैं। मीरा कुमार दलित समुदाय से हैं और वे पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं।आज स्पीकर के पद पर निर्वाचन के लिए लाए गए प्रस्ताव को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी मीरा कुमार को स्पीकर की कुर्सी तक लेकर गए।

कुमार को मनमोहन सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था, लेकिन स्पीकर पद की पेशकश के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इस पद के लिए उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ है।

मीरा कुमार ने 80 के दशक में राजनीति में प्रवेश किया। सन 1985 में वे पहली बार बिजनौर से संसद में चुन कर आईं थी। बाद में वे अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव भी चुनी गईं। सन 2004 में वे चौथी बार बिहार के सासाराम सीट से लोकसभा के लिए चुनी गईं। तब उन्हें सामाजिक न्याय मंत्रालय में मंत्री बनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here