मोबाईल बीमारी लाया है

मोबाईल बीमारी लाया है

भूल चुके हो भावी चिंतायें,

जबसे मोबाइल हाथ आया है।

घिर चुको हो समस्याओं में,

संग ये कई बीमारी लाया है

व्हाटसअप-फेशबुक इंटरनेट ने,

लील लिया है तुम्हारा कल।।

करों चिंतन बैठकर देखो,

मोबाईल कितनी बीमारी लाया है?

गुलाम हुये मोबाईल के इतने,

खुमारी में रहते इसके हरपल

अपना अमूल्य समय क्यों खोते,

क्या तुमने अब तक पाया है?

मानसिक अवसाद के शिकार हुये,

जरा खुद परीक्षण कर लेना

अगर खुदको बचाना चाहो तो,

मोबाईल से तोबा कर लेना।

आदत छोड़ो जरूरत पर ही,

अपनाने का निर्णय कर लेना

रेड़ियेशन से होती बीमारियाँ घातक,

बात जरा सी समझ लेना।।

मोबाईल के इस्तेमाल से होता है,

सबसे पहले सिर में दर्द

झनझनाहट,थकान और चक्कर आना,

शरीर का होता बेडागर्क ।।

नींद न आना डिप्रेशन में जाना,

जोड़ों का दर्द रूलाता है

पाचन में गड़बड़ी याददाश्त में कमी,

बेबजह कान बजाता है।।

पीव ब्रेन टयूमर कैन्सर बीमारी,

उपहार में दे रहा है मोबाईल

प्रजनन क्षमता छीने सारी,

यह तोहफा भी लुटाता मोबाईल ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here