कामेडी का नया आयाम : सुनील ग्रोवर ‘गुत्थी’

0
321

अनिल अनूप
03 अगस्त 1977 को जन्म लेने वाले सुनील ग्रोवर के बैकग्राउंड के बारे में बात करें तो सुनील मूल रूप से हरियाणा के अंदर आने वाले एक छोटे से शहर डबवाली के रहने वाले हैं और डबवाली कॉमन रूप से हरियाणा और पंजाब के अंदर आता है क्योंकि यह शहर आधा पंजाब के हिस्से में आता है और आधा हरियाणा के | सुनील का जन्म पंजाबी हिन्दू परिवार में हुआ है उनकी पढाई लिखाई यंही के एक स्कूल आर्य विद्या मन्दिर में हुई और इसके बाद इन्होने गुरु नानक कालेज से अपनी ग्रेजुएशन को पूरा किया | उसके बाद चंडीगढ़ में में उन्होंने अपनी मास्टर्स की वो भी थिएटर में |
सुनील ने शुरू में कुछ लोकैक थियेटर में काम किया और इसके बाद उन्होंने जसपाल भट्टी जो एक टेलीविज़न पर्सन है के साथ काम करना शुरू कर दिया | फिर इन्होने मूवी जॉकी के तौर पर चल्ला लल्लन हीरो बनने में जो फिल्मी चैनल पर आता है में काम करना शुरू कर दिया | इसके बाद वो कुछ समय के लिए चैनल के ब्राण्ड अम्बेसेडर भी रहे |
सब टीवी पर आने वाले एक साइलेंट शो “ गुटुर गू “ में भी इन्होने कुछ समय के लिए काम किया और शुरुआत के 26 एपिसोड में सुनील ग्रोवर दिखाई दिए | उसके बाद सुनील ने कपिल शर्मा के साथ बहुचर्चित शो“ कामेडी नाइट विद कपिल“ में भी काम किया और उसमे निभाए जाने वाले अपने गुत्थी के किरदार की वजह से सुनील को बहुत अधिक लोकप्रियता मिली और इसी वजह से कपिल शर्मा की तरह वो भी घर घर में छा गये और इसके बाद सुनील ग्रोवर के कपिल शर्मा से मतभेद भी हो जिसकी वजह से उन्होंने एक नया शो शुरू किया लेकिन उसको उतनी टीआरपी नहीं मिली जितना उन्हें लोग पहले जानते थे जिसकी वजह से उन्हें फिर कपिल शर्मा के शो में लौटना पड़ा और कपिल ने भी बिना किसी नौटंकी के उन्हें अपने शो में आने दिया | हालाँकि सुनील ने मनीष पाल के साथ जो नया शो शुरू किया था “ मेड इन इन्डिया “ उसे इतनी कामयाबी नहीं मिली जिसकी वजह से उन्हें कपिल के साथ काम करने को वापिस लौटना पड़ा |
इसके अलावा सुनील ने कुछ हिन्दी फिल्म में भी काम किया है जैसे कि जिला गाजियाबाद जो कि 2013 में प्रदर्शित हुई थी और इसके अलावा सुनील गजिनी में भी काम किया है और अभी एक फिल्म आई थी बागी जिसमे उन्होंने टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर के साथ काम किया है और वो इस फिल्म में श्रद्धा के पिता के रोल में है |
सुनील के बारे में कुछ बाते हैं जो आप जान सकते हैं वो है
सुनील मैरिड है और उनका एक प्यारा सा बेटा भी है |
वो रेडियो मिर्ची पर हंसी के फव्वारे नाम की एक जोक सीरीज को भी होल्ड कर रहे है |
उनको सबसे अधिक लोकप्रियता जो है वो गुत्थी के किरदार से मिली और इस बारे में उनका कहना है कि यह उनके कॉलेज में साथ पढने वाली लड़की से प्रेरित थी |
कपिल के साथ होने वाले उनके मतभेद की असली वजह क्या है इस बारे में तो कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता लेकिन मीडिया के अनुसार सुनील ने उनसे अपनी सेलरी बढाने की बात की जिसके लिए कपिल ने मना कर दिया और इसके बाद उन्होंने वो शो छोड़कर अपना शो लांच किया लेकिन असफल रहे |
बिग बास में उन्हें लाने के लिए दो सीजन से कोशिश चली लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया |
उनके सबसे पसंदीदा कलाकार जो है वो शाहरुख़ खान है |
देश के सबसे चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के शागिर्द सुनील ग्रोवर इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ में डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी का किरदार निभाते हैं. सुनील के इस मजाकिया अंदाज से दर्शक लोटपोट हो जाते हैं, मगर आपको ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दिखाई देने वाली ‘गुत्थी’ याद हैं?
अब ऐसा बताया जा रहा है कि कपिल के सोनी टीवी के ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘गुत्थी’ वापस आ गई है. जी हां, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी शो में खुद को ‘गुत्थी’ के तौर पर इंट्रोड्यूस किया है. सूत्रों के हवाले से निर्माताओं ने कहा ”हम सुनील के इस अवतार को जाहिर तौर पर ‘गुत्थी’ नहीं करार देंगे, क्योंकि ये कपिल के पिछले शो में दिखाया जा चुका है. हमें इस कैरेक्टर को अपने शो में इंट्रोड्यूस करना पड़ा क्योंकि ये अवतार एक्टर रणवीर कपूर की पुरानी यादों से जुड़ा था.”
आपको बता दें कि रणवीर कपूर और ऐशवर्या रायॉ के साथ फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की स्टार कास्ट कपिल के शो पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गई थीl
बॉलीवुड अभिनेता और हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर का कहना है कि टीवी शो “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” के उनके साथी कपिल अभिमानी नहीं हैं। शो में “गुत्थी” के लोकप्रिय चरित्र में दिखाई देने वाले सुनील ने कहा कि “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल” के कामयाबी के शिखर पर पहुंचने के बावजूद कपिल में घमंड नहीं हैं।
सुनील ने बताया, कपिल और मेरे बीच मजबूत व दोस्ताना रिश्ते हैं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं और घमंड उनमें जरा भी नहीं है। वह अपना काम काफी अच्छा कर रहे हैं, वह फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। अभिमान करने के लिए उनके पास समय कहां है। कपिल आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना हर किसी के वश की बात नहीं।
सुनील खुद भी फिल्मों में काम कर रहे हैं। हालिया प्रदर्शित फिल्म “गब्बर इज बैक” में सुनील ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह पूछे जाने पर कि दर्शक उन्हें आगे किन फिल्मों में देखेंगे, उन्होंने कहा, मैं कई फिल्में कर रहा हूं, लेकिन उनके बारे अभी नहीं बता सकता। यह कह सकता हूं कि सभी फिल्में एक दूसरे से अलग हैं। मैं एक अभिनेता के तौर पर खुद को तराशने की कोशिश कर रहा हूं।
लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में ‘बुआ’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री उपासना सिंह का कहना है कि उनके इस शो में ‘गुत्थी’ की जगह कोई नहीं ले सकता।
कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर उपासना सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया, “सुनील ग्रोवर के सिवाय कोई ‘गुत्थी’ का किरदार नहीं निभा सकता… सिर्फ वही गुत्थी हैं…”
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में ‘गुत्थी’ का किरदार सुनील ग्रोवर नामक अभिनेता निभाया करते थे, जो अब शो से विदा हो चुके हैं। सुनील ग्रोवर ने हाल में कथित तौर से उनका अनुबंध पूरा होने और शो के मेजबान कपिल शर्मा द्वारा उनके मेहनताने में बढ़ोतरी न करने पर शो को छोड़ दिया था, लेकिन माना जा रहा है कि सुनील ग्रोवर जल्द ही खुद के कार्यक्रम के साथ टीवी पर लौटेंगे।
उपासना सिंह ने कहा, “लेकिन हां, कार्यक्रम में नए किरदार आ रहे हैं और वे भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी ‘गुत्थी’ की जगह नहीं ले सकता… कलर्स चैनल स्वयं भी उसकी जगह किसी को नहीं देना चाहता…”
सुनील ग्रोवर के किरदार ‘गुत्थी’ ने मंच पर प्रवेश करने के अपने अनोखे स्टाइल और गीत ‘आप आए हैं हमारे घर में, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,040 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress