प्रवक्ता न्यूज़

भाजपा राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष से मिला मिरानिसे का प्रतिनिधिमंडल

आज मिथिला राज्य निर्माण सेना (मिरानिसे) का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह से उनके नई दिल्ली स्थित निवास पर मिला और उनसे मिथिला राज्य‍ निर्माण के‍ लिए सहयोग करने का अनुरोध किया। इस प्रतिनिधिमंडल में मिरानिसे के श्री राजेश झा, श्री संजीव सिन्हा, श्री नीरज पाठक, श्री अनूप कुमार एवं श्री अजीत चौधरी शामिल थे। 

meeting with rajnathji_1

मिरानिसे के युवा नेता श्री राजेश झा ने बताया, ”प्रतिनिधिमंडल ने मिथिला राज्य निर्माण को लेकर देशभर में हो रही गतिविधियों से भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष श्री राजनाथ सिंह को अवगत कराया और उन्हें मिथिला राज्य आंदोलन से संबंधित दस्तावेज सौंपे। हमने दरभंगा के भाजपा सांसद श्री कीर्ति झा आजाद द्वारा मिथिला राज्‍य गठन से संबंधित प्राइवेट मेम्‍बर बिल तैयार करने के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। इसके साथ ही बातचीत के दौरान श्री सिंह से हमने मिथिलावासियों की चिरप्रतीक्षीत मांग मिथिला राज्य के गठन में अपेक्षित सहयोग व मार्गदर्शन करने का आग्रह किया।”

प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान श्री राजनाथ सिंह ने कहा, ”आप सबको पता ही होगा कि भाजपानीत राजग सरकार के कार्यकाल में मैथिली को अष्टम अनुसूची में स्थान मिला था। भाजपा मिथिलावासियों के हित के लिए सदैव सक्रिय रहती है।”