सिर्फ रस्म बन कर न रह जाए ये दिन : पूजा श्रीवास्‍तव

एक बार फिर 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाने के लिए लोग तैयार हैं। सर्वविदित है कि इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं। कई संगोष्ठियां, कई परिचर्चाएं होती हैं और तमाम लोग हिन्दी के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करते हैं। हिन्दी की दुर्दशा पर घडिय़ाली आंसू भी बहाए जाते है। पर सवाल ये उठता है कि हिन्दी की हालत इतनी दयनीय कैसे हो गई? क्यों इस कदर बार बार हिन्दी भाषा की दुहाई दी जाती है?

उल्लेखनीय है कि आजादी के साथ से देश में हिन्दी भाषा का प्रचलन बढऩे लगा था और धीरे धीरे इस भाषा ने राजभाषा का रूप ले लिया। देश भर में हिन्दी के चलन क ो बढ़ाने के लिए सन् 1949 में एक एक्ट बनाया गया। ये अधिनियम सरकारी कार्यों में हिन्दी का प्रयोग अनिवार्य करने के लिए था। गांधीजी ने भी हिन्द स्वराज्य के 18 वें अध्याय में 100 साल पहले लिखा था कि ‘पूरे भारत के लिए जो भाषा चाहिए, वो हिन्दी ही होगी साथ ही उन्होंने अंग्रेजों से ये भी कहा था कि ‘भारत की भाषा अंग्रेजी नहीं, हिन्दी है और वो आपको सीखनी पड़ेगी’ पर हुआ कुछ और । हिन्दी भाषा को राजभाषा का दर्जा तो मिला पर क्या इस राजभाषा का विकास हो पाया? जहां तक बात की जाए आज के दौर की तो वर्तमान में हिंग्लिश का चलन ज्यादा है। आज के युवा हिन्दी को अपनी बोलचाल की भाषा बनाने में हिचकिचाते हैं। जब तक हिन्दी में अंग्रेजी का तडक़ा नहीं लगता लोगों की बोली में जायका नहीं आता। हिन्दी भाषा तो उसे बोलने वाले की जु़बा से जिन्दा है। शिक्षा और तकनीकी के क्षेत्र में हिन्दी के पिछड़ते कदम को देखते हुए विकास की आवश्यकता है।

वर्तमान में लगभग सभी क्षेत्रों में हिन्दी को एक नया रूप दिया जा रहा है। इसकी शुरूआत हिन्दी के मशहूर लेखक असगर वजाहत ने कर दी है। जनसत्ता अखबार में असगर साहब ने हिन्दी को देवनागरी के बजाय रोमन में लिखे जाने की बात कही।

हिन्दी भाषा तभी विकास की ओर अग्रसर होगी जब राजभाषा को अधिनियम और नियमों से मुक्त कर दिया जाएगा। आज आवश्यकता है एक सच्चे संकल्प की और साथ ही जरूरत है इस संकल्प को पूरा करने की। हिन्दी दिवस आगमन के प्रसंग पर ये बात कहना जरूरी है ताकि ये हिन्दी दिवस सिर्फ एक रस्म अदायगी बन कर न रह जाए।

(देश की संस्कृति, भाषा और सभ्यता से जुड़े मुद्दों पर लिखना पसंद करने वाली पूजा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रिकारिता विश्विद्यालय में एम जे 3rd सेमेस्टर की छात्रा है. )

4 COMMENTS

  1. बहुत ही सही बात कही है आपने। आजकल युवा जिसे इस देश की पूंजी माना जा रहा है, वह ही अपनी मातृभाषा की उपेक्षा कर रहा है। जब तक वह अपनी बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी के शब्दों का चटका नहीं लगाता तब तक उसे चैन नहीं पड़ता वह अपने आप को गंवार समझता है। हिंदी पर गर्व करना होगा। इजराइल ने अपनी मृत भाषा हिब्रू को कई सालों बाद जीवित कर लिया, कारण सिर्फ एक ही था उन्हें अपनी मातृभाषा पर गर्व है।

  2. गर्व से हिंदी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कीजिये…और लोगों से आग्रह कीजिये की वो करें…अगर न करे तो भी अपनी रचनात्मकता से हिंदी मैं ऐसे नए प्रयोग कीजिये की लोग हिंदी के अलावा लोग कुछ सोच ही नहीं पायें…हमें इमानदारी से प्रयत्न करना होगा…आप जैसे पत्रकार अगर कुछ भी सोच लें तो वो मुश्किल नहीं…पत्रकार का लिखा हुआ एक एक शब्द लाखों लोगो द्वारा पढ़ा जाता है…उसका एक एक शब्द लाखों लोगों की सोच को बदल सकता है…यह मानकर चले की हर एक शब्द का प्रभाव असीमित है… माध्यम की शक्ति को जानिए… और हिंदी की सेवा मैं जुट जाइये…

  3. सिर्फ रस्म बन कर न रह जाए ये दिन : पूजा श्रीवास्तव

    पूजा मैडम हिन्दी के नए रूप से रुष्ट हैं.

    वह वर्तमान में हिंग्लिश के प्रयोग से भी असंतुष्ट हैं.

    पूजा जी दुनिया के बदलते रूप और गति पर किसी का कोई का कोई नियंत्रण नहीं है.

    सदा नवीन फैशन और अन्वेषण तो संसार का नियम है और संभवत: विकास की आधारशिला है.

    रास्ते नहीं बदलते तो नया संसार कैसे खोजा जाता.

    उदास मत होईये, प्रसंन्नता से हिन्दी दिवस मनाएं.

    नए जमाने के नए प्रयोग के कारण ही तो हिन्दी संस्कृति उद्योग, प्रेस, फिल्म, रेडियो, टीवी, विडियो, ऑडियो, आदि का धंधा अब २५ हज़ार करोड़ से अधिक का हो गया है.

    All this economic driven.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress