मेरा वतन वही है ………….

 राकेश कुमार आर्य

शौर्य और साहस जिसका अद्वितीय है ।

विज्ञान ज्ञान जिसका विश्व में अवर्णनीय है ॥

ताप त्याग साधना भी जिसकी अकथनीय है ।

संदेश सत्य का जिसकी पठनीय है ॥

मेरा वतन वही है ,मेरा वतन वही है …॥ १ ॥

 

मनु सा संविधानज्ञ जिसकी अमर है ख्याति ।

गौतम कणाद जैसे मुनिवर हैं जिसकी थाती ॥

गुरु वशिष्ठ,द्रोण जैसे जिसके धर्म के साथी ।

ये दुनिया जिनके अब तक झूम-झूम गीत गाती ॥

मेरा वतन वही है,मेरा वतन वही है …॥२ ॥

 

चाणक्य महामति से जिस पुण्य धरा पै विचरे ।

विदुर की पुण्य वाणी के मोती जहां बिखरे ॥

राम और कृष्ण जैसे महामानव जहां से गुजरे ।

पतंजलि ऋषि के जहां योग मोती बिखरे ॥

मेरा वतन वही है ,मेरा वतन वही है…. ॥३॥

 

महाराणा प्रताप जैसे हुए वीर जहां नायक ।

छत्रपति शिवाजी जिसकी है ध्वजा के वाहक ॥

ऋषि दयानन्द जैसे यहाँ है वेदो के उद्धारक ।

बुद्ध-गांधी जिसकी शांति के हैं प्रचारक॥

मेरा वतन वही है ,मेरा वतन वही है….॥४॥

 

कश्मीर जिसका सिर है कन्याकुमारी पग है ।

कंधार जिसकी बाजू कामरूप भी सजग है॥

हिन्दुत्व जिसकी धड़कन आर्यत्व ही धर्म है।

उस पुण्य भारत भू को ‘राकेश’ का नमन है ॥

मेरा वतन वही है ,मेरा वतन वही है… ॥५॥

 

Previous articleकांग्रेस के काया-कल्प का श्रीगणेश
Next articleअनर्गल बयानबाजी का कड़वा सच?
राकेश कुमार आर्य
उगता भारत’ साप्ताहिक / दैनिक समाचारपत्र के संपादक; बी.ए. ,एलएल.बी. तक की शिक्षा, पेशे से अधिवक्ता। राकेश आर्य जी कई वर्षों से देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। अब तक चालीस से अधिक पुस्तकों का लेखन कर चुके हैं। वर्तमान में ' 'राष्ट्रीय प्रेस महासंघ ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं । उत्कृष्ट लेखन के लिए राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी सहित कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं । सामाजिक रूप से सक्रिय राकेश जी अखिल भारत हिन्दू महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के राष्ट्रीय सलाहकार भी हैं। ग्रेटर नोएडा , जनपद गौतमबुध नगर दादरी, उ.प्र. के निवासी हैं।

1 COMMENT

  1. विद्वान लेखक की कविता ने मुझे मनुस्मृति का बहुचर्चित श्लोक स्मरण करा दिया
    ” एतद्देशे प्रसूतस्य सकाशादाग्रजन्मनह
    स्वं स्वं चरित्रं शिक्षेरन्प्रथिव्याम सर्व मानवाः ‘
    क्या कभी ऐसा समय आयेगा की हम भारतवासी अपनी पुरानी प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त कर सकेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,203 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress