चुनाव

पीलीभीत की जनता देगी मेरी मां के आंसुओं का जवाब: वरुण गांधी

varunभाजपा के युवा नेता वरुण गांधी ने बुधवार को पीलीभीत में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ मां मेनका गांधी और बरेली से भाजपा के प्रत्याशी संतोष कुमार गंगवार भी उपस्थित थे। विदित हो कि वरुण गांधी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।इसके पश्‍चात यहां आयोजित एक रैली में उमडे जनसैलाब को संबोधित करते हुए वरुण ने कहा कि मैं राष्‍ट्रभक्‍तों के सम्मान और उनकी रक्षा के लिए पहले भी खड़ा था और आगे भी रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा हाथ हमेशा लोगों की रक्षा व मदद के लिए उठेगा।

भावुक होते हुए वरुण ने कहा कि 29 साल के जीवन में मैंने पहली बार अपनी मां को रोते हुए देखा, जब वह मुझसे मिलने एटा जेल आई थीं। उन्‍होंने कहा कि मेरी मां के आंसुओं का जवाब पीलीभीत की जनता देगी।