
देखकर 370 की छाप,
पाक को हुआ है संताप,
सहमा सहमा हुआ है अपने आप |१|
समझौता एक्सप्रेस करके बंद,
व्यापार को भी करके बंद,
नुक्सान कर रहा है अपने आप |२|
देकर गीदड़ की भपकी,
जंग करने की धमकी,
पाक डर रहा है अपने आप |३|
घर में नहीं है दाने,
अम्मा चली है भुनाने,
पाक भुन रहा है अपने आप |४|
बुलाये सारे राजनयिक,
लगाये सारे अपने सैनिक,
फिर भी डर रहा अपने आप |५|
महबूबा डर रही अपने आप,
उमर भी डर रहा अपने आप,
पता नहीं क्यों डरते अपने आप |6|
भाव आ रहे अपने आप,
कलम चल रही अपने आप,
लिख रहा हूँ अपने आप |७|
आर के रस्तोगी
गुरुग्राम (हरियाणा)
