चाँदनी

1
199

 

धूँधट हटाकर बादलों का  चाँद  ने,

धरती  को देखा तो लगी वो  झूमने,

खिले हैं फूल और छिटकी हुई है चाँदनी,

पवन के वेग से उड़ती हुई है औढ़नी।chandni

 

सुरीली तान  छेड़ी  बाँसुरी पर,

सजे  सपने  पलक  पालकी  पर,

झंकार वीणा की मधुर है रागिनी,

ढोल की थाप पर है लय बाँधनी।

 

संगीत लहरी पर बजे जब धूँधरू,

मन ने कहा आ मै भी थोड़ा झूमलूँ,

नशीली रात है और पूनम का चाँद है,

झरने सी झरती चाँदनी मेरे साथ है।

 

प्रतिबिम्ब शशि का मझधार मे,

एक चाँद धरती पर एक आकाश मे,

बहुत दूर नदिया मे पड़ी जो नाव है,

किनारे जा लगेगी उसे ये आस है।

1 COMMENT

Leave a Reply to PRAN SHARMA Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here