कविता

कविता/ माँ की मुस्कान …

{ माँ को समर्पित… हितेश शुक्ला }

 

आप खुश हो तो मुझे ख़ुशी मिलती है !

जैसे मरुस्थल में नदी मिलती है !!

आपकी ख़ुशी मेरा मनोबल बढाती है !

आपकी ख़ुशी मंजिल पाने की चाह जगाती है !!

 

आपकी मुस्कान दुःख मे सुख का आभास करवाती है !!

आपकी ख़ुशी जीत की राह दिखलाती है !!

आपका मुस्कुराकर शुभकामनायें देना !

जैसे ईश्वर का मेरी सफलता सुनिश्चित कर देना !!

 

आपका मुस्कुराना निराशा में आशा जगाता है !

आपका मुस्कुराना जीवन जीने का उद्देश्य बताता है !!

जब आपकी आखों में ख़ुशी की चमक आती है !

चाँद और सूरज की रौशनी को फीका कर जाती है !!

 

आपकी मुस्कान मेरे प्राण है !

मेरी सफलता का सम्मान है !!

मेरे जीवन का ध्येय है !

मेरी समस्याओं का समाधान है !!

मेरी जीत का प्रमाण है !

तपती दुपहरी में ठंडी छाँव का अहसास है !!

कस्तूरी महक का आभास है !

 

आपकी मुस्कुराहट मृत्यु के बाद का जीवन दान है !!

इसलिए आपकी मुस्कान ही मेरा भगवान है……….!!