कविता ; लेन देन – दीपक खेतरपाल

0
314

लगती थी साथ साथ

सीमा

गांव और शहर की

पर दोनों थे अलग अलग

हवा शहर की

एक दिन

कर सीमा पार

पंहुच गई गांव में

और छोड़ आई वहां

आलस्य

फरेब

मक्कारी

आंकाक्षाएं

महत्वआंकाक्षाएं

बदले में ले आई

निश्छलता

निष्कपटता

निस्वार्थ व्यव्हार

पर इस लेन देन के बाद

गांव गांव न रहा

और ठुकरा दिया

शहर ने वो सब

लाई थी जो

शहर की हवा

गांव से

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here