कविता:अस्तित्व का खतरा-मोतीलाल

0
178

मै दरअसल हर चीज के प्रति

दिल से उठती चीख की तरह

हमेशा से किनारा करता गया

इसलिए खुद ही अपनी दीवार को

अस्तित्व के गहरे रहस्य मेँ

ताजिँदगी उधेड़ता ही गया

 

अभिसार और मिलन के दायरोँ से

किसी एक तरफ बढ़ते हाथ

वक्त के गुम्बद मेँ

निरपेक्ष अस्तित्व का साया

सुबह की रोशनी मेँ धुँधला जाएगा

और कई दरवाजे होगेँ

जिन्हे दस्तक देने से पहले

एक सुखा हुआ पत्ता

देह की झाड़ियोँ से निकलकर

पाँव से कुचला जाएगा

 

किसी भी नक्शे मेँ

सात परतोँ का अन्धकार

खाली हाथोँ मेँ सिमट आया है

और मेरे प्रवेशद्वार मेँ कोई चट्टान

मेरी भीतरी सतह मेँ

अनदेखे और बेआवाज

तिलमिला रहा है शायद

कि बारिश की बौछार को सुनता

लहरोँ पर तैरती हुई एक किश्ती

उसी प्रवेशद्वार पर

कभी न खत्म होने वाली राह पर

आगे बढ़ने को विवश है

 

अभी मेरे आकाशगंगा को

उछाले गये सवालोँ से घिरना है

और जाल मेँ फँसा हुआ

एक और जाल बुनना है

पर बादलोँ के बीच से सूरज

अनदेखे क्षण के हर कोण से

चीजोँ को आस्वस्त करने से रहा

 

मैँ दरअसल हर चीज के प्रति

दूर तक खुला हुआ बर्तन हूँ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here