राजनीति मनोरंजन का नहीं मार्गदर्शन का विषय

राकेश कुमार आर्य

2019 अंग्रेजी वर्ष प्रारंभ हो गया है। भारत के संदर्भ में इस वर्ष की कुछ विशेषताएं हैं । सबसे बड़ी बात यह है कि इस वर्ष में भारत की लोकसभा के आम चुनाव होने हैं । लोकसभा चुनाव से पहले भारत की राजनीति का जो परिदृश्य बनता दीख रहा है ,उस पर यदि दृष्टिपात करें तो इस समय भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए सब कुछ अनुकूल नहीं है। इस समय राजनीति में बड़ी तेजी से ध्रुवीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो रही है। जिसे विपक्ष महागठबंधन कह रहा है तो भाजपा की ओर से इसे ‘ महाठगबंधन ‘ की संज्ञा दी जा रही है। इस समय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों की मानें तो सब कुछ श्री मोदी के पक्ष में है और छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश ,राजस्थान के चुनाव परिणामों से उनकी लोकप्रियता पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है । प्रधानमंत्री के समर्थक आश्वस्त हैं कि 2019 में श्री मोदी पुनः सरकार बनाने जा रहे हैं ।
लोगों का कहना यह भी है कि तीन राज्यों में अपनी सरकार बनाने के उपरांत भी कांग्रेस को लोकसभा के चुनावों में कोई विशेष लाभ होने वाला नहीं है। इसी प्रकार जो लोग राहुल गांधी के प्रशंसक हैं , उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव परिणामों ने सब कुछ बदल कर रख दिया है । उनका कहना है कि जनता ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की लोकप्रियता इस समय समाप्त हो चुकी है और 2019 के लोकसभा के चुनावों के पश्चात कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के समर्थकों ने कुछ ऐसा बोलना आरंभ कर दिया है कि इस बार अवश्य ही राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं । जबकि श्री मोदी के समर्थक अभी भी पूर्णतया संतुष्ट और आशावादी हैं कि 2019 का वर्ष भी 2014 की भांति ही प्रधानमंत्री श्री मोदी के नाम ही रहने वाला है । अब इसमें सच क्या है ? – इस पर थोड़ा विचार किया जाना अपेक्षित है।
परिस्थितियों पर यदि थोड़ा गंभीरता से चिंतन किया जाए तो छत्तीसगढ़ , राजस्थान और मध्य प्रदेश के मतदाताओं ने इतना भारी और स्पष्ट जनादेश नहीं दिया है कि देश के सभी मतदाताओं की भावनाओं को इन चुनाव परिणामों से समझा जा सके । हमें याद रखना चाहिए कि मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव के साथ ही मिजोरम और तेलंगाना विधानसभाओं के चुनाव भी हुए हैं ,जिनमें कांग्रेस बुरी तरह से हारी है। साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है , और बीजेपी वहां बुरी तरह से हारी नहीं है ।
हम भारतीयों की एक विशेषता है कि जब किसी के पक्ष में थोड़ा सा कहीं विपरीत माहौल बनता है या विपरीत माहौल बनने की हमें भ्रांति होती है तो हम उसे द्विगुणित कर देते हैं और जिसके पक्ष में थोड़ा सा पलड़ा का झुकाव बनता दीखता है , उधर को अधिक शोर मचाने लगते हैं । माना जा सकता है कि इस समय प्रधानमंत्री श्री मोदी की लोकप्रियता में थोड़ा सा ठहराव है। इस ठहराव को विपक्षियों ने उनके प्रति बने नकारात्मक परिवेश का नाम दे दिया है, जबकि ऐसा नहीं है । यह ठहराव की स्थिति भी भाजपा के कारण है , प्रधानमंत्री श्री मोदी के कारण नहीं । अभी भी प्रधानमंत्री श्री मोदी लोकप्रियता में सबसे आगे हैं । राहुल गांधी उनसे अभी कई सीढ़ी पीछे हैं । राहुल के प्रति लोगों में अभी विश्वास नहीं है और अभी नहीं कहा जा सकता कि श्री गांधी के लिए दिल्ली दूर नहीं रही है । उनसे लोग अभी जुड़े नहीं हैं और प्रधानमंत्री श्री मोदी से लोग अभी हटे नहीं हैं। यह अलग बात है कि प्रधानमंत्री से लोगों की शिकायतें बढ़ी हैं , परंतु कई बार शिकायतों का बढ़ना भी किसी के प्रति नकारात्मक हो जाना नहीं माना जा सकता । लोग अभी भी प्रधानमंत्री श्री मोदी को एक अवसर देना चाहते हैं , क्योंकि पिछले साढे 4 वर्षों में जिस प्रकार लोगों ने देखा है कि देश में न तो यूपीए सरकार की अपेक्षा बड़ी संख्या में सांप्रदायिक दंगे हुए हैं और न ही आतंकी घटनाएं हुई हैं । नित्य प्रति के होने वाले बम विस्फोट और सांप्रदायिक दंगों के कारण किसी ना किसी शहर में कर्फ्यू के चलते रहने के समाचार अब बीते दिनों की बात हो चुके हैं । इस क्षेत्र में लोग अनुभव कर रहे हैं कि देश में ‘अच्छे दिन ‘ आए हैं । लोगों को देश की सीमाओं पर अपने सुरक्षा प्रहरियों की सुरक्षा को लेकर भी विश्वास बढ़ा है कि अब वह पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं । लोग यह अनुभव कर रहे हैं कि यूपीए सरकार के समय न केवल सीमाएं असुरक्षित थीं , अपितु हमारे सैनिक भी असुरक्षित थे । क्योंकि उनके पास आधुनिकतम अस्त्र – शस्त्र नहीं थे । इसी प्रकार की ‘ अच्छे दिनों ‘ की अच्छी परिस्थितियां अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत के लिए बनी हैं । राहुल गांधी जिस प्रकार का नकारात्मक परिवेश बनाकर पहले से ही खराब राजनीति को और अधिक खराब करने की कोशिशों में जुटे हैं , उससे उनके प्रति लोगों में भरोसा पैदा नहीं हो पा रहा है। राहुल गांधी ने चुनावों में मध्य प्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में चाहे सफलता प्राप्त कर ली हो और वहां के किसानों का ऋण माफ करने की ‘ राजाज्ञा ‘भी चाहे जारी करा दी हो ,परंतु यह भी तय है कि किसानों की कर्ज माफी का उनका यह दांव भविष्य में उनके लिए ही उल्टा पड़ेगा । 
कर्ज माफी समस्या का कोई समाधान नहीं है । इससे विसंगतियां और अधिक बढ़ेंगी और उनके परिणाम पूरा देश भोगेगा । यह बात सोचने समझने लायक है कि किसानों की ऋण माफी की कांग्रेस की घोषणा को देख कर अब अन्य वर्ग भी अपनी ऋण माफी की आवाज उठाने लगे हैं । हमें यह सोचना चाहिए कि यदि सभी लोग ऋण माफी के लिए प्रयास करने लगेंगे और सरकारों को सबके ऋण माफ करने की स्थिति में आना पड़ गया तो क्या होगा ? 
राजनीति के बाजार में अकल को चर गई भैंस ।
बुद्धिहीन नेता फिरें , फिजूल में खा रहे तैश ।। 
इस समय एक बात कही जा सकती है कि भाजपा को अपना विमर्श बदलने की आवश्यकता है । पिछले 6 – 7 महीने से या कहिये कि गुजरात और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से भाजपा ने अपना विमर्श बदलने की प्रक्रिया को अपनाना भी आरंभ किया है । यह एक शुभ संकेत है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी जीएसटी दरों में कटौती कर लोगों की नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया है , साथ ही किसानों को भी सरकार कुछ रियायत देने की घोषणा कर रही है । माना जा सकता है कि भाजपा की यह चुनावी चाल हो सकती है , परंतु गलतियों को अनुभव कर उन पर पुनर्विचार करने की स्थिति में आना भी सकारात्मकता होती है। जहां तक मध्य प्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए सत्ता परिवर्तन की बात है तो यहां पर हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में यदि भाजपा की सरकार गई है तो मिजोरम से कांग्रेस की सरकार भी चली गई है । जहां तक राजस्थान और मध्य प्रदेश की बात है तो यहां पर अभी भी सुविधा संतुलन प्रधानमंत्री श्री मोदी के पक्ष में है। स्पष्ट बहुमत लेकर कांग्रेस ने सरकार नहीं बनायी है। वह बैसाखियों के सहारे सरकार बना कर चल रही है और अगले लोकसभा चुनावों तक लोगों में उसके प्रति ठहराव की स्थिति आ जाएगी और यह ठहराव की स्थिति ही प्रधानमंत्री श्री मोदी के लिए अनुकूल होगी।
हमें ध्यान रखना चाहिए कि मिजोरम में 10 वर्ष सत्ता में रहने वाली कांग्रेस सत्ता से बाहर ही नहीं हुई है ,अपितु वह बुरी तरह हार गई है । यह वैसे ही हुआ है जैसे कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के साथ हुआ है । तेलंगाना में 2014 में कांग्रेस सत्ता में थी , इस बार उसकी अपेक्षा थी कि वह सरकार बनाएगी । यदि इस बार वहां पर कांग्रेस सत्ता में आ गई होती तो कहा जा सकता था कि देश के लोग बदलाव की स्थिति में हैं , और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं । परंतु वहां पर भी कांग्रेस को लोगों ने बुरी तरह नकार दिया है। इसका अभिप्राय है कि राहुल गांधी लोगों को अभी प्रभावित करने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में कुछ मद और कुछ प्रमाद के कारण ठहराव और यथास्थितिवाद की स्थिति में फंसी भाजपा को पुन: युवीकरण की आवश्यकता है । जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को अपने परंपरागत भाषणों से अलग हटकर कुछ नया परोसने पर विचार करना चाहिए। लोग नया चाहते हैं और यह नया चाहना हर व्यक्ति की विशेषता होती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी को अतीत में जीते – जीते कांग्रेस पर हमला करते रहने की अपनी प्रवृत्ति में परिवर्तन करने की आवश्यकता है । हम बार – बार इन्हीं बातों को नहीं सुन सकते कि एक परिवार ने देश को इस प्रकार बर्बाद कर दिया , इतने घोटाले हुए , यह हुआ- वह हुआ आदि। अब उन चीजों से कुछ आगे बढ़कर देखने की आवश्यकता है , क्योंकि देश की जनता ने साढ़े 4 वर्ष का समय प्रधानमंत्री श्री मोदी को देकर देख लिया है । बीते हुए कल में क्या हुआ ? – उसे दफन कर आगे बढ़ने की कोशिश प्रधानमंत्री की होनी चाहिए। भाजपा के रणनीतिकारों को यह समझना चाहिए कि आक्रामक होना अलग चीज है और नकारात्मक होना अलग है। आप हमेशा नकारात्मक और आक्रामक बने रहकर अपने विरोधी को परास्त नहीं कर सकते हैं । कहीं नकारात्मकता काम आती है तो कहीं आक्रामकता काम आती है। कहीं दोनों का समन्वय कर के चलना पड़ता है तो कहीं दोनों को भुलाना भी पड़ता है । एक ही प्रकार की नीति और रणनीति को देखते हुए लोग ऊब जाते हैं । वह नीति और रणनीति में भी बदलाव के समर्थक होते हैं , इसलिए भाजपा को अपनी नीति और रणनीति में भी बदलाव करने की आवश्यकता है । साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को भी अपने व्यवहार में परिवर्तन करना होगा। यह बहुत ही चिंता का विषय है कि भाजपा के भीतर से ही नितिन गडकरी जैसे नेताओं की कुछ विरोधी बातें उठती हुई दिखाई देने लगी हैं । यद्यपि श्री गडकरी को पार्टी के नेताओं का अधिक समर्थन नहीं मिला है , परंतु वह कुछ ऐसा कह गए हैं जो पार्टी के भीतर की बेचैनी को स्पष्ट करता है । इस बेचैनी पर इस समय लगाम लगाने की आवश्यकता है और यह तभी संभव है जब नीति और रणनीति में अपेक्षित परिवर्तन करने के लिए भाजपा तत्पर हो । भाजपा को जिस प्रकार प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आम आदमी की पार्टी बनाने का बड़ा काम कर दिखाया है उस पर आगे काम को जारी रखना समय की आवश्यकता है । कभी इस पार्टी के लिए कहा जाता था कि यह ब्राह्मण , बनिया और शहरी मध्यवर्ग की पार्टी ही है । पर उसे अब जन – जन की पार्टी होने का गौरव प्राप्त हुआ है । भाजपा को ऐसी स्थिति में रोके रखना होगा । यदि इस स्थिति में भाजपा नहीं रुक पाती है , तो 2019 का चुनाव परिणाम उसके प्रतिकूल भी जा सकता है । इसके लिए भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और नेताओं की आवाज को सुनने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को स्वयं पहल करनी चाहिए और लोगों को समय देकर उनसे उनके वर्ग के लोगों की समस्याएं पूछनी चाहिए । यह बहुत ही दुखद बात है कि कई पिछड़े वर्ग के नेता अपने प्रधानमंत्री से पिछले 4 – 5 वर्ष में चार – पांच मिनट के लिए भी नहीं मिल पाए हैं । पार्टी के भीतर ही पार्टी के नेताओं से इतनी दूरी बन जाना पार्टी के लिए अच्छी बात नहीं है । पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के नेता यदि अपने प्रधानमंत्री और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से चार-पांच वर्ष में 4 – 5 मिनट भी नहीं मिल पाए हैं तो यह स्थिति संगठन के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती।
राफेल के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ‘ फेल ‘ हो चुके हैं। भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है और इसके उपरांत भी राहुल गांधी चाहे राफेल पर बोल रहे हैं , परंतु देश की जनता राफेल को भूल चुकी है । राहुल गांधी को भी समझना होगा कि अभी भी देश के अधिकांश मतदाताओं की दृष्टि में प्रधानमंत्री श्री मोदी दूध के धुले हुए हैं , इसलिए उन्हें अपनी राजनीति को कुछ ऐसे विशिष्ट मुद्दों पर केंद्रित करना चाहिए जिनसे देश की जनता उनके साथ दिल से जुड़ने को तैयार हो । अभी वे जिस प्रकार की राजनीति कर रहे हैं वह उन्हें क्षणिक लाभ पहुंचा सकती हैं परंतु इससे स्थाई लाभ नहीं मिल सकता । इस प्रकार की राजनीति का नुकसान देश झेलता है । देश के राजनीतिक परिवेश पर चिंतन करें तो देश की राजनीति का निरंतर ह्रास हो रहा है। खराब राजनीति और भी खराब होती जा रही है। इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है ,जबकि राजनीति की दुरावस्था का देश की सेहत पर बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ता है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी दोनों को ही एक दूसरे के प्रति अपनाई जाने वाली भाषा में भी परिवर्तन करने की आवश्यकता है । प्रधानमंत्री श्री मोदी का राहुल को ‘ कामदार ‘ कहना अब लोगों को जँच नहीं रहा है और राहुल गांधी का प्रधानमंत्री को ‘ चौकीदार चोर है’ – कहना रास नहीं आ रहा है । दोनों ही नेताओं को एक दूसरे के लिए कुछ गंभीर शब्दों का चयन करना चाहिए, जिनसे देश की जनता मनोरंजन न कर दोनों नेताओं से मार्गदर्शन लेने की स्थिति में आ जाए । लोकतंत्र नेताओं के माध्यम से जनता के लिए मनोरंजन का साधन नहीं है , बल्कि मार्गदर्शन का एक उचित माध्यम है । नए वर्ष में होने वाले चुनाव यदि हमें यह संदेश देने में सफल रहे कि अब राजनीति मनोरंजन का नहीं – मार्गदर्शन का विषय हो गई है तो यह सचमुच ही इस वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी

3 COMMENTS

  1. दिल्ली में विधान सभा निर्वाचनों में समाज के जिस तपके ने आआप को सत्ता में बिठाया था मैं विस्मय हो कुछ समय से देख रहा हूँ कि आगामी लोक सभा निर्वाचनों के बहुत पहले, कई महीनों से उसी तपके का यूट्यूब फेसबुक और अन्य मीडिया पर सड़क-छाप बोल द्वारा उनका “मनोरंजन” (किसी को बिना कारण नीचा दिखाना भी एक तमाशा ही है जो पिछले पांच वर्षों से अंग्रेजी मीडिया पर देख रहा हूँ) करते देशद्रोही राजनीतिक गठबंधन उन्हें राष्ट्रीय शासन के विरुद्ध बरगला रहा है| जैसे “कन्हैया कुमार ने भगवाधारियों को जमकर लताड़ा,” “Kanhaiya Kumar ने बीजेपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और मोदी को भिगो भिगोकर धोया …,” कन्हैया कुमार का नागपुर में जबरदस्त भाषण || Kanhaiya Kumar in Nagpur कल कन्हैया कुमार का नागपुर में जबरदस्त भाषण दिया। मोदीजी देश में कैसे अराजकता फैला रहे है बताया।“ इत्यादि वीडियो प्रस्तुत किये जा रहे हैं जिन्हें न केवल लाखों लोग देखते हैं उनमें धूर्त चैन लैटर (chain letter) की भांति उन्हें फिर से विभिन्न चैनल पर प्रस्तुत कर रहे हैं! इस चक्रव्यूह को भेदना होगा कांग्रेस की बांटो और राज करो की राजनीति आज उनके काम आ रही है जब “भूखे पेट सोने वाले ‘दलित पासवान’ कैसे बने IAS बुद्ध शरण हंस, क्यों जला दिए थे धार्मिक ग्रंथ.?” नाम का वीडियो नवयुवकों को हिन्दुओं में तथाकथित मनुवादियों को (राष्ट्रीय शासन) नीचा बताया गया है| इतना ही नहीं मुझे तो लगता है कि भारत में अन्य प्रान्तों में क्षेत्रीय भाषाओं में किसी व्यक्ति विशेष द्वारा कोई विवादास्पद बात को उछाल उसका बतंगड़ बनाते वीडियो सरलमति लोगों को बीजेपी व हिन्दू संस्थाओं के विरुद्ध भड़का रहे हैं|

    चाहे इन वीडियो (केवल शीर्षक पढ़े हैं; देखने से घृणा मन में नहीं चाहता) के प्रतिउत्तर में मैं दो पक्ष, अनुकूल-प्रतिकूल देखता हूँ अधिकांश लोगों द्वारा अंग्रेजी वर्णमाला प्रयोग करते लिखी टिप्पणियों से न केवल भारतीय नवयुवकों में अविकसित शिक्षा बल्कि उनकी अनियमित सोच को देख दिल दहल जाता है| अपने जीवन-काल में मैं एक हिन्दू राष्ट्र देखना चाहता हूँ जिसमें हिंदुत्व के आचरण का पालन करते भारत के सभी धर्मावलम्बी परस्पर सद्भावना में रहते भारत को सुन्दर, सशक्त व समृद्ध बना पाएं|

    • समय मिलते मैं यूट्यूब पर ऐसे नए पुराने वीडियो के शीर्षक के आधार पर अपनी निम्नलिखित टिपण्णी में समय- अथवा विषय-अनुसार परिवर्तन द्वारा इसे प्रस्तुत कर सरलमति दर्शकों को सतर्क कर रहा हूँ | वीडियो का शीर्षक बांग्ला तमिल अथवा अन्य किसी भारतीय-मूल की भाषा में क्यों न हों, हिंदी को आपेक्षित मातृभाषा पहचानते मैं अपनी टिप्पणी केवल हिंदी में ही लिखता हूँ |

      “मनोरंजन (और उसके साथ सीख) चाहिए तो यहाँ प्रस्तुत वीडियो को देखने/सुनने से पहले (आपका कीमती समय भी बचेगा) https://www.youtube.com/watch?v=_fXLdlClxCo देखिये| कौवा न बने नहीं तो आपकी वोट, मेरा मतलब आपकी रोटी छिन जाएगी!!! आप समझदार है आम चुनाव कोई रस्सा-कसी का खेल नहीं है जो किसी एक पक्ष के जीतने तक सीमित है| लोकसभा के आगामी आम चुनाव में आप अपना और अपने परिवार के भविष्य और अपनी प्रिय मातृभूमि को दाव पर लगा रहे हैं| कई शतकों में पहली बार केंद्र में राष्ट्रीय शासन की स्थापना एक दैवी प्रतिक्रिया है और इस लिए राष्ट्र-विरोधी राजनीतिक महा-गठबंधन को अपने वोट द्वारा पराजित कर हमें युगपुरुष मोदी के नेतृत्व में सभी देशवासियों के हित में भारत को सुंदर सशक्त सुदृढ़ व समृद्ध बनाना है| जय हिन्द|”

  2. राजनीति को मनोरंजन व उद्योग से पृथक करके योगीराज श्री कृष्ण व आचार्य चाणक्य के उन महान सिद्धांतों को अपनाना होगा…राष्ट्र को बनाने के लिए राजनीति को पावन व पवित्र करना होगा ..वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था
    ने राजनीति को केवल बाहुबलियों व धनबलियों का खेल बना दिया है। चरित्रवान,समर्पित,योग्य व सेवा भाव वाले देशभक्तों का तिरिस्कार होता जा रहा है। समर्थ व मेघावी युवा पीढी वर्तमान राजनीति में चालबाजों के षडयंत्रों को समझे बिना ही डर्टी पॉलिटिक्स के भ्रम में इससे दूर होती जा रही है और इसे निकृष्ट कार्य मानने के भूल कर रही है। उच्च अध्ययन प्राप्त युवा डॉक्टर,इंजीनियर,वैज्ञानिक व सिविल सर्विस आदि के प्रति अधिक उत्साहित हो रहें है। परिणामस्वरूप कम बुद्धिमान परंतु चालबाज चमचे व चाटुकार प्रवृति वाले, विरासत में मिलने वाली नेतागिरी, जातियों के बल व धर्म की शक्ति पर अयोग्य लोग राजनीति की रिक्तता भर रहें हैं। इसीलिए राजनीतिज्ञ कर्मज्ञों का अभाव आज देश की प्रमुख समस्या बन चुकी है। प्रस्तुत लेख में वरिष्ठ इतिहासकार व विद्वान पत्रकार श्री राकेश आर्य का संदेश स्पष्ट है कि राजनीति मनोरंजन के लिए नही बल्कि समाज का मार्गदर्शन करके व्यवस्थाओं को सुचारू बनाना,नागरिक हितों को ध्यान में रखना, सामाजिक व राष्ट्रीय सुरक्षा बनाना आदि के लिए समर्पित होनी चाहिये।
    विनोद कुमार सर्वोदय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,860 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress