प्रमोद भार्गव को ५१ हजार का पत्रकारिता पुरस्कार

 

शिवपुरीःमध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क संचालनालय का रतनलाल जोशी आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार प्रमोद भार्गव को मिलेगा। पुरस्कार स्वरूप ५१००० रूपए और स्मृति चिन्ह भोपाल में आयोजित होने वाले गरिमामय समारोह में भेंट किए जाएंगे। शिवपुरी जिले में किसी पत्रकार को यह सम्मान पहली बार मिलेगा।

प्रमोद भार्गव को यह पुरूस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में दीर्घकालिक व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिलेगा। भार्गव राष्ट्रियय हिंदी दैनिक ‘जनसत्ता‘ और टीवी समाचार चैनल ‘आज तक‘ से जुड़े हैं। साथ ही,अनेक प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों के स्तंभकार हैं। पत्रकारिता के गिरते मूल्य और सामाजिक सरोकारों से उपेक्षित होती भारतीय भाषाओं के प्रति भार्गव हमेषा सचेत रहे हैं। उन्होंने अपनी यह चिंता ‘मिडिया का बदलता स्वरूप‘ और ‘भाषा एवं भाषाई शिक्षा के बुनियादी सवाल‘ में व्यक्त भी की हैं। पत्रकारिता के अलावा प्रमोद भार्गव की साहित्य में गहरी रुचि है। उनके ३ उपन्यास और ४ कहानी संग्रह प्रकाशित हुए हैं।

इस पुरस्कार की घोषणा पर उन्हें डॉ परशुराम ‘विरही‘,विद्यानंदन राजीव,प्रेमनारायण नागर,पुरूशोत्तम गौतम,डॉ एएल शर्मा,डॉ एचपी जैन, डॉ डीके बंसल,डॉ संध्या भार्गव,,डॉ अनीता जैन,डॉ पद्मा शर्मा,आभा भार्गव,अशोक कोचेटा,अनुपम शुक्ला,भगवत शर्मा,वीरेंद्र भुल्ले,डॉ अखिल बंसल,संजय बेचैन,धैर्यवर्धन शर्मा, विपिन शुक्ला,सैमुअल दास,दीपेंद्र चौहान,अभय कोचेटा,रंजीत गुप्ता,देवू समाधिया,जाहिद खान,अतुल गौड़,,मनोज भार्गव,प्रांजल भार्गव ने बधाइयां दी हैं।

 

 

 

 

 

1 COMMENT

  1. Pramod ji

    मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क संचालनालय का रतनलाल जोशी आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार प्रमोद भार्गव को मिलेगा। पुरस्कार स्वरूप ५१००० रूपए और स्मृति चिन्ह भोपाल में आयोजित होने वाले गरिमामय समारोह में भेंट किए जाएंगे। शिवपुरी जिले में किसी पत्रकार को यह सम्मान पहली बार मिलेगा।

    Saharsh Badhai.

    Dr. Madhusudan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,167 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress