मेरे मानस के राम : अध्याय 46

लक्ष्मण जी का उपचार

( यहां पर यह बात ध्यान देने की है कि जब लक्ष्मण जी को शक्ति लगी तो उनका ह्रदय फट गया था। यदि आज ऐसी घटना हो जाए तो हमारे चिकित्सकों के पास ऐसा कोई उपाय नहीं है जो फटे हुए हृदय को ठीक कर सके। इससे पता चलता है कि हमारे आयुर्वेद के ज्ञाताओं के पास प्राचीन काल में कैसी कैसी औषधियां थीं ? यह बात भी पते की है कि उस समय अनेक योद्धा ऐसे होते थे, जिनका रातों-रात उपचार होता था और वह अगले दिन युद्ध में भाग लेने के लिए पहले दिन की भांति ही स्वस्थ होकर जाते थे। यदि आज किसी का ह्रदय फट जाए तो पहली बात तो यह है कि वह बच ही नहीं सकता और यदि बच भी जाए तो कम से कम एक वर्ष तक तो उसे भारी काम करने, अधिक सोचने, वजन उठाने या अनावश्यक तनाव लेने से चिकित्सकों के द्वारा रोका जाता है। जबकि यहां हम देख रहे हैं कि हृदय फटे लक्ष्मण को भी कई घंटे पश्चात बचा लिया जाता है।
कुछ ही घंटे के उपचार के पश्चात लक्ष्मण इतने स्वस्थ हो जाते हैं कि अगले दिन वह युद्ध के लिए जाते हैं। कितना दुर्भाग्य पूर्ण तथ्य है कि हमारे इस आयुर्वेद को अभी तक भी देश की राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति घोषित नहीं किया गया है।)

वैद्य हमारे पूज्य थे , पूज्य थे उनके काम।
उपचार करें बिन लोभ के, धन्य थे ऋषि तमाम।।

रामचंद्र जी की वेदना

आंसू बहाते राम जी , हुए हताश निराश।
चारों ओर वानर खड़े , सारे बहुत उदास ।।

रामचंद्र जी प्रतिज्ञा करते हैं :-

प्रण किया श्री राम ने , बचे नहीं लंकेश ।
पापी के अब अंत को , देखे सारा देश ।।

अंत समय अब आ लिया , रावण छोड़े लोक।
स्थान सुरक्षित हो गया , जाएगा यमलोक ।।

क्रोध भरे श्री राम ने , धरा भयंकर रूप ।
देख भयंकर रूप को , भागा रावण भूप ।।

लक्ष्मण को मरा जान कर , रोने लगे श्री राम ।
सीता से या राज्य से , मुझे नहीं कोई काम।।

रामचंद्र जी कहते हैं :-

स्त्री मित्र संसार में , मिल सकते हैं खूब।
असंभव है संसार में , मिले सहोदर रूप।।

भाई में बसे आत्मा , बिन भाई जग सून।
एक मूल से ऊपजा , एक ही बहता खून।।

बिन भाई संसार में , जी ना सकता राम।
सब कुछ मेरा लुट गया, बचा नहीं कोई काम।।

इसी समय सुषेण जी लक्ष्मण जी की चिकित्सा करने के लिए उपस्थित हो जाते हैं। लक्ष्मण जी के चेहरे के तेज को देखकर ही वह कहने लगे कि :-

सुषेण बोले – नहीं मरे , लक्ष्मण आपके भ्रात।
मुख मंडल पर तेज है, दमक रहा है गात।।

धर्म हो जिसके साथ में, बाल न बांका होय।
पापी को संसार में , बचा न पावे कोय।।

हनुमान जी शीघ्र ही , करो आप प्रस्थान ।
पर्वत से लाओ औषधि , बचेंगे इनके प्राण।।

हिम पर्वत को उड़ चले, हनुमान बलवान ।
उखाड़ लिया पर्वत शिखर, सबको औषधि मान।।

सूंघ औषधि हो गए , स्वस्थ लखन बलवीर ।
आलिंगन किया राम ने , हुए बहुत गंभीर ।।

डॉ राकेश कुमार आर्य

Previous articleमेरे मानस के राम : अध्याय 45
Next articleमेरे मानस के राम : अध्याय 47
राकेश कुमार आर्य
उगता भारत’ साप्ताहिक / दैनिक समाचारपत्र के संपादक; बी.ए. ,एलएल.बी. तक की शिक्षा, पेशे से अधिवक्ता। राकेश आर्य जी कई वर्षों से देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। अब तक चालीस से अधिक पुस्तकों का लेखन कर चुके हैं। वर्तमान में ' 'राष्ट्रीय प्रेस महासंघ ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं । उत्कृष्ट लेखन के लिए राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी सहित कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं । सामाजिक रूप से सक्रिय राकेश जी अखिल भारत हिन्दू महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के राष्ट्रीय सलाहकार भी हैं। ग्रेटर नोएडा , जनपद गौतमबुध नगर दादरी, उ.प्र. के निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,849 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress