बलात्कारियों द्वारा नेताजी का अभिनन्दन

1
200
muगिरीश पंकज

कुछ भूतपपूर्व और कुछ अभूतपूर्व बलात्कारी एक जगह एकत्र हो कर एक नेता जी का अभिनन्दन कर रहे थे. नेता जी ने काम ही ऐसा कर दिया था की  उनका अभिनन्दन किया जाये.  नेता जी ने पिछले दिनों युवा बलात्कारियों की हौसलाआफ़ज़ाई  के लिए अद्भुत बयान दिया था, उन्होंने राष्ट्र के नाम सम्बोधन की शैली में कहा था कि ”युवको से गलती हो जाती है, जोश में होश खो कर बेचारे बलात्कार कर देते है, उनको इस गलती के लिए फांसी देना ठीक नही.” इस बयान से कुछ युवक भयंकर उत्साहित हो गए और अभिनन्दन की ठान ली, ऐसे बेबाक चिंतक देश में हैं कहाँ? नेता जी भी बेचारे अभिनन्दन-लोभी थे, वे तैयार हो गए.

और शुरू हुआ अभिनन्दन का दौर .
सबसे पहले नेता जी बोले, ”भाइयो, कितनी खुशी की बात है क आज मेरा अभिनन्दन हो रहा है, बहुत दिनों से अभिनन्दन नहीं हुआ था. मुझे कैसा-कैसा तो लग रहा था, जीवन निरर्थक लगाने लगा था . नींद नहीं आती थी, लगता था जीवन निस्सार हो गया है, लेकिन आज तो चमत्कार हो गया है. इतने बलात्कारी -माफ़ करना – इतने युवक यहां एकत्र हुए हैं . तुम वीर युवक हो, अपना हर ”काम’ बहादुरी से करो. मैं वचन देता हूँ कि जब मेरी सरकार बनेगी तो मैं  हर वीर-बहादुर युवक को अतिरिक्त बेरोजगारी भत्ता दूँगा। ये वर्तमान सरकार कुछ भी नहीं समझती, अरे, बेरोजगार नौ जवान क्या खाली बैठेंगे? कुछ-न-कुछ तो करेंगे न? क्या हम उनको नकारा बना दें? ये गंदी सोच है. अरे, किसी ने जवानी के जोश में किसी लड़की से बलात्कार कर दिया तो क्या फांसी पर लटका दिया जाए ? ये कैसा कानून है? बेचारे युवक, आगे जा कर राजनीति में जायेंगे, विधायक या सांसद बनेंगे. मंत्री वगैरह बनेंगे. उनको बलात्कार के अपराध में फांसी दे देने से एक सम्भावना का अंत हो जायेगा, इसलिए मैं  अगर सरकार में आया तो विशवास दिलाता हूँ कि बलात्कार की सजा पर फांसी नहीं होने दूँगा। सजा  भी कम करा दूँगा. कानून को सोचना चाहिए कि  जोश में गलती हो जाती है, और इसके लिए क्या युवा वर्ग दोषी है? आजकल सिनेमा कितना गन्दा बन रहा है, वो उत्तेजना फैलाता है. देखिये जरा. लडकियों को, कितना गन्दा काम करती है. क्या बलात्कार के लिए उनका कोई दोष नहीं? बेचारे युवको के पीछे पड़े है सब. तो मेरे प्यारे युवको, तुम अपना  वीरोचित कुकर्म -नहीं-नहीं- कर्म – कर करते रहो., मैं  तुम लोगों के साथ हूँ . बोलो, मसाजवाद, नहीं-नहीं, समाजवाद की जै”.

सबने समाजवाद की जय के नारे लगाए और बारी-बारी से नेता जी अभिनन्दन किया. किसी ने फूल माला पहनाई, किसी ने बुके दिया, तभी  भीड़ से एक बूढ़ी औरत प्रकट हुयी और आगे बढ़ी. उसके हाथ में बुके था.यह देख कर नेता जी खुश ,
वे बगल बैठे बलात्कारी से बोले, ”देखो, ये बुढ़िया भी मेरा समर्थन कर रही है. धन्य है माते,” नेता जी मुस्कराते हुए खड़े हो गए और बोले, ”आओ अम्मा।”

बुढिया आगे बढ़ी, बुके दिया और नेता जी को एक चांटा जड़ दिया. बुढ़िया ने अचानक चांटा मारा था कि  नेता जी उसे रोक नहीं पाये, बेचारे नेता जी. कुछ समझ भी नहीं पाये कि अचानक ये क्या हो गया. वो सोचने लगे कि  अभिनन्दन समारोह में यह लतभंजन-समारोह कैसे हो गया?

बुढ़िया फुर्तीली थी, तेजी से आई, चांटा मारी,  और निकल गयी. बूढ़ी थी  इसलिये उसका लिहाज करके कोई उसे  रोक भी नहीं पाया।

नेता अपने गाल सहलाते हुए जी बोले, ये कौन है , मुझे क्यों मारा.? ये विपक्ष की साजिश है .”

वहां एक पत्रकार खड़ा था, वह बोला, ”इस बुढ़िया को यहाँ के लोग भारत माता कहते है? ये बहुत ही ‘डेंजरस’ महिला है, जहाँ  कहीं गड़बड़ देखती है, खुद पहुँच जाती है. आपको आकर थप्पड़ मारा है, इसका मतलब है कि  आपने कुछ -न- कुछ गलत बात की है.”

नेता जी बोले, ”मैं और गलत? मेरा हर काम सही रहता है, मेरी गुंडा गर्दी सही है, मेरे लूटपाट सही है, मैं जो भी करता हूँ, जनहित में करता हूँ. मैंने बलात्कारियो के पक्ष में बयान दिया, वह भी सही है, लगता है इस बुढ़िया को मेरा बयान पसंद नहीं आया होगा, अरे, बूढ़ी है, वो क्या जाने कुछ?”

अभिनन्दन करने वालों ने नेता जी की हाँ में हाँ मिलाई . और नारा  लगाया,”’नेता जी ज़िंदाबाद।”

नेता जी बोले- ”देखो, भाई, राजनीति में थप्पड़, लात, अंडे-टमाटर वगैरह तो मिलते ही रहते हैं, हम लोग इन सबके आदी  हो चुके हैं. बहादुर नेताओं के इन सबसे विचलित होने की ज़रुरत नहीं है. हे  वीर युवको, तुम अपना काम सावधानी से करो , स्वामी विवेकानंद ने कहा था तुमको जो अच्छा लगता है, वह करो, यह मत सोचो की दुनिया क्या कहेगी . लोहिया जी भी कहते थे ज़िंदा कौमे ज़्यादा इंतज़ार नहीं कर सकतीं . हमारे युवको की शादियाँ  नहीं हो रही है, नौकरियां भी  नहीं मिल रही है, तो बेचारे करें क्या? बैठे-बैठे भजन करें? स्वाभाविक है कि कोई लूट करेगा, कोई बलात्कार भी कर सकता है. ये एक मानवीय भूल है, गलती हैं, नादानी है. इसके लिए क्या किसी को फांसी पर चढ़ाया जाये? बच्चो की जान लोगे क्या? हद है , भई, मैं तो युवको के साथ हूँ , बहादुर युवको, तुम देश के लिए भी काम करो. तुम लोगो में राजनेता होने के गुण है . अनेक नेता बलात्कारी, गुंडे, अपराधी होते है, तभी वे सफल; नेता बनाते है, सीधे-सादे लोग राजनीति  में चल  ही नहीं सकते इसलिए मैं तुम लोगों से कहूँगा की राजनीति  को  अपना कैरियर बनाओ। आओ, मेरे साथ आओ, मेरे दल में शामिल हो जाओ.”

नेता जी को सुन कर युवको ने  एक बार फिर ज़िन्दाबाद  के नारे लगाये। नेता जी गाल सहलाते हुए हाथ हिलाते रहे और फिर अपनी कार की और बढ़ गये.
लौटते वक्त उनकी नज़र कोने में खड़ी बूढ़ी औरत पर पडी, उन्हें लगा क वो उनकी और बढ़ रही है,
नेता जी दौड़ कर कर के भीतर घुस गए. और ड्राइवर से बोला, ”फ़ौरन निकल लो प्यारेलाल.”

1 COMMENT

  1. Mulayam Singh Yadav is the top leader of Samajj vadi party based in U.P. , heis being called Netajee. He considers himself as the follower of late Lohiyajee and JayaPrakash Nrayan but truth is he isa Girgit/ chameleon and has no principles and one of the most corrupt politician in the Indian politics and his son is following the foot steps of his father and will prove to be a very corrupt- dangerous man. Mulayam Singh neither mulayam nor Singh but he is Mulla Mulayam and this is the truth.He can do anything for power.
    He has three wives and unkown ammount of wealth and has supported Congress to escape from the C.B.I. and jail.
    This time if voters really want to end corruption in U.P. then they must not vote for Samajvadi party and Congrss.Mulayam has no moral fibre left in him and should be in jail for the crimes.

Leave a Reply to DR.S.H.SHARMA Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here