सात प्रेम कविताएँ

4
222

1

चुपके से

मैं तो चाहता था

सदा शिशु बना रहना

इसीलिए

मैंने कभी नहीं बुलाया

जवानी को

फिर भी

वह चली आई

चुपके से

जैसे

चला आता है प्रेम

हमारे जीवन में

अनजाने ही

चुपके से

2

प्रथम प्रेम

इंसान को

कितना कुछ बदल देता है

प्रथम प्रेम

उमंग और उत्साह लिए

लौट जाता है वह

बचपन की दुनिया में

कुछ सपने लिए…

दिन, महीने ,वर्ष

काट देता है

कुछ पलों में

कुछ वायदे लिए…

बेचैन रहता है

उसे पूरा करने के लिए

झूठ बोलता है

विरोध करता है

विद्रोह करने के लिए भी

तत्पर रहता है

सूख का एक कतरा लिए…

घूमता रहता है

सहेज कर उसे

अपने प्रियतम के लिए

हाँ,

सचमुच!

बावरा कर देता है

इंसान को प्रथम प्रेम।

3

याद

वैशाख के दोपहर में

इस तरह कभी छांव नहीं आता

प्यासी धरती की प्यास बुझाने

न ही आते हैं

इस तरह

शीतल फुहारों के साथ मेघ

इस तरह

श्‍मशान में शांति भी नहीं आती

मौत का नंगा तांडव करते

इस तरह

अचानक!

शरद में शीतलहरी भी नहीं आती

कलेजा चाक कर दे इंसान का

हमेशा के लिए

ऐसा ज़लज़ला भी नहीं आता

इस तरह

चुपचाप

जिस तरह

आती है तुम्हारी याद

उस तरह

कुछ भी नहीं आता

4

झूठ

जी भर के निहारा

सराहा खूब

मेरी सीरत को

छुआ, सहलाया और पुचकारा

मेरे सपनों को

जब मैं डूब गया

तुम्हारे दिखाये सपनों के सागर में

मदहोशी की हद तक

तब अचानक!

तुम्हारा दावा है

तुमने नहीं दिखाये सपने

क्या तुम

बोल सकती हो

कोई इससे बड़ा झूठ ?

5

बदल गये रिश्‍ते

पहले

मैं मछली था

और तुम नदी

पर अब हम

नदी के दो किनारे हैं

एक-दूसरे से

जुड़े हुए भी

और

एक-दूसरे से

अलग भी

6

तुम्हारे जाने के बाद

तुम्हारे जाने के बाद

पता नहीं

मेरी आखों को क्या हो गया है

हर वक्त तुम्हीं को देखती हैं

घर का कोना-कोना

काटने को दौड़ता है

घर की दीवारें

प्रतिध्वनियों को वापस नहीं करतीं

घर तक आने वाली पगडंडी

सामने वाला आम का बगीचा

बगल वाली बांसवाड़ी

झाड़-झंकाड़

सरसों के पीले-पीले फूल

सब झायं-झायं करते हैं

तुम्हारी खुशबू से रची-बसी

कमरे के कोने में रखी कुर्सी

तुम्हारी अनुपस्थिति से

उत्पन्न हुई

रीतेपन के कारण

आज भी उदास है

भोर की गाढ़ी नींद भी

हल्की-सी आहट से उचट जाती है

लगता है

हर आहट तुम्हारी है

लाख नहीं चाहता हूँ

फिर भी

तुमसे जुड़ी चीजें

तुम्हें

दुगने वेग से

स्थापित करती हैं

मेरे मन-मस्तिष्क में

तुम्हारे खालीपन को

भरने से इंकार करती हैं

कविताएँ और कहानियाँ

संगीत तो

तुम्हारी स्मृति को

एकदम से

जीवंत ही कर देता है

क्या करुं

विज्ञान, नव प्रौद्यौगिकी, आधुनिकता

कुछ भी

तुम्हारी कमी को

पूरा नहीं कर पाते

7

मेरा प्यार

मेरा प्यार

कोई तुम्हारी सहेली तो नहीं

कि जब चाहो

तब कर लो तुम उससे कुट्टी

या कोई

ईष निंदा का दोषी तो नहीं

कि बिना बहस किए

जारी कर दिया जाए

उसके नाम मौत का फतवा

या फिर

कोई मिट्टी का खिलौना तो नहीं

कि हल्की-सी बारिश आए

और गलकर खो दे वह अपनी अस्मिता

या कोई सूखी पत्तियां तो नहीं

कि छोटी-सी चिंगारी भड़के

और हो जाए वह जलकर खाक

मेरा प्यार

सच पूछो तो

तुम्हारी मोहताज नहीं

तुम्हारे बगैर भी है वह

क्योंकि

मैंने कभी

तुम्हें केवल देह नहीं समझा

मेरे लिए

देह से परे

कल भी थी तुम

और आज भी हो

मेरा प्यार

इसलिए जिएगा सर्वदा

तुम्हारे लिए

तुम्हारे बगैर भी

उसी तरह

जिस तरह

जी रही है

कल-कल करती नदी।

– सतीश सिंह

4 COMMENTS

  1. तपती धरती पर वर्षा की फुहार कुछ ऐसा ही लगा आपकी इन कविताओं को पढ़ कर.प्यार में मिलन के सुख और विछोह के दुःख का जीवंत वर्णन पूर्ण अस्तित्व को हिला कर रख देने वाला है वह भीबहुत ही सीधे सादे शब्दों में. कवि सम्मलेन में कहना पड़ता की कम से कम एक बार और.यहाँ यह सुविधा है की मैं इसे बार बार पढ़ रहा हूँ तब भी तृप्त नहीं हो रहा हूँ.

  2. कविता /बीत गए वो सुहाने पल ,बीत गए वो दिन जो साथ गुजारे थे साथ मिलकर बस याद है तो वो मुलाक़ात
    आपकी कमी खलती है यादें बसंत की मन में हर लम्हा सताती है ””

Leave a Reply to R.Singh Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here