जन-जागरण

सरकार करे इलाज़ की क्रांति

डॉ. वेदप्रताप वैदिक

 

dengueदिल्ली में इस बार लगभग 13 सौ लोगों को डेंगू हुआ। कई बच्चों और नौजवानों ने भी अपने प्राणों से हाथ धोए। लेकिन एक ऐसी मर्मभेदी दुर्घटना हुई, जिसे लिखते हुए मेरी कलम कांप रही है। एक गरीब माता−पिता 7 वर्ष के बच्चे को लेकर अस्पतालों के चक्कर लगाते रहे लेकिन सभी अस्पताल बहाना बनाते रहे कि उनके यहां जगह नहीं है। पलंग खाली नहीं है। नतीजा क्या हुआ, उस बच्चे ने दम तोड़ दिया। उसके युवा माता−पिता को इतना जबर्दस्त धक्का लगा कि उन्होंने आत्म−हत्या कर ली। कितना शर्मनाक हादसा हुआ, यह। यह कहां हुआ? दिल्ली में! सरकार की नाक के नीचे! दिल्ली सरकार ने उन चार−पांच अस्पतालों को नोटिस भेजकर छुट्टी पाई कि आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए?अस्पताल कह रहे हैं कि हमें पता ही नहीं कि वह मरीज़ कब लाया गया! क्या आप सोचते हैं कि मोदी और अरविंद की सरकारों में इतना दम है कि वे इन सरकारी और गैर−सरकारी अस्पतालों की खाट खड़ी कर सकें? यदि कर भी दें तो क्या होगा? किसी एक मामले में वे माफी मांग लेंगे और फिर वही चाल बेढंगी फिर शुरु हो जाएगी।

 

राष्ट्र के सामान्य नागरिकों के प्रति हो रही इस लापरवाही का एक ही तात्कालिक उपाय मुझे सूझता है। मैं नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल से आशा करता हूं कि वे इस उपाय को करके दिखाएं। क्या वे ऐसा नियम बना सकते हैं कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी, सभी चुने हुए प्रतिनिधि, सभी न्यायाधीश और सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए यह अनिवार्य हो कि वे अपना और अपने परिवारजन का इलाज सरकारी अस्पतालों में ही करवाएं। जो न करवाएं, उन पर बड़ा जुर्माना हो और उन्हें अपदस्थ करने या उनकी मान्यता खत्म करने का भी प्रावधान हो। किसी विशेष बीमारी या आपात्—स्थिति में सरकार से अनुमति लेकर वे बाहर भी इलाज करवा सकते हैं।

 

यह उपाय मेरे उस सुझाव के अनुसार ही है, जो मैंने शिक्षा के बारे में दिया था और जिसे इलाहबाद उच्च न्यायालय ने उ.प्र. में लागू कर दिया है। सभी सरकारी कर्मचारियों, चुने हुए जन−प्रतिनिधियों और न्यायाधीशों के बच्चे अनिवार्य रुप से सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे। यदि ये दोनों सुझाव सारे देश में लागू हो जाएं तो भारत की शिक्षा और स्वास्थ्य का नक्शा ही बदल जाए। गैर−सरकारी अस्पताल और शिक्षा संस्थाएं अच्छा काम कर रही हैं लेकिन क्या सरकार इन्हें लूटपाट के अड्डे बनने से बचाएगी?