कविता

व्यथा

 

कल-कल करती बहती नदियाँ हर पल मुझसे कहती हैं ,

तीर का पाने की चाहत मैं दिन रात सदा वह बहती हैं,

कोई उन्हें पूछे यह जाकर जो हमसे नाराज बहुत ,

मैने सहा बिछुड़न का जो गम क्या इक पल भी सहती हैं |

 

मयूरा की माधुर्य कूकन कानो मैं जब बजती हैं ,

बारिश के आने से पहले बादल मैं बिजली चमकती हैं ,

प्रीतम से मिलाने की चाहत कर देती बेताब बहुत ,

बादल को पाने की खातिर जैसे धरती तड़पती हैं |

 

हो के जुदा कलियाँ डाली से कब वो खुश रह पाई हैं,

बाग़ उजड़ जाने की पीड़ा बस माली ने पाई हैं ,

तुम क्या जानो प्रेम-प्यार और जीने-मरने की कसमें,

अपने दिल की सुनना पाई , यह तो पीर पराई हैं |

 

चंदा अब भी इंतजार मैं उसको चकोरी मिल जाये ,

सुख गए जो वृक्ष घनेरे अब फिर से वो खिल जाये ,

काटी  हैं कई राते हमने इक-दूजे के बिन रहकर ,

अब ऐसे मिल जाएं हम-तुम कोई जुदा न कर पाएं |

 

कुलदीप प्रजापति,