प्रवक्ता न्यूज़

जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 100 के पार

liquor-deathगुजरात के अहमदाबाद शहर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 107 हो गई है। मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक 189 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है।

अहमदाबाद से आ रही खबर के मुताबिक अवैध तरीके से बनी जहरीली शराब पीने के बाद बीमार 189 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें कइयों की हालत नाजुक है।

सूबे के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया है। मोदी ने कहा कि वे गुनहगारों को किसी हालत में नहीं छोड़ेंगे। हमने घटना को गंभीरता से लिया है। दोषी पाए जाने वालों को अधिक से अधिक सजा दिलवाने की कोशिश की जाएगी।