सिवनी में सौगातों की बौछार कर गये शिवराज

0
181

shivraj_singh_chauhanसिवनी। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने प्रवास के दौरान नगर में सौगातों की बौछार कर दी। उन्होंने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लने के बाद स्थानीय मिशन स्कूल ग्राउंड में एक गरीब सम्मेलन को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक दलसागर तालाब के सौन्दर्यीकरण और शुद्धीकरण के लिये दो किश्तों में एक करोड़ रुपये, थोक सब्जी मंड़ी के लिये 5 करोड़, हाट बाजार के लिये 1.5 करोड़ तथा नगरपालिका को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नर्सिंग कॉलेज खोलने की भी घोषणा की। शिवराज सिंह ने रतलाम की तर्ज पर जन भागीदारी से मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रयास करने का भी विश्वास दिलाया है।
इस सभा को वर्तमान सांसद के. डी. देशमुख, विधायक नीता पटेरिया ने भी संबोधित किया। मंच पर विस उपाध्यक्ष एवं इंका विधायक हरवंश सिंह एवं जिले के अन्य विधायक शशि ठाकुर, कमल मर्सकोले, पूर्व मंत्री डॉ ढ़ालसिंह बिसेन पूर्व विधायक नरेश दिवाकर एवं जिला भाजपाध्यक्ष सुर्दशन बाझल सहित कई नेता मौजूद थे।
आशुतोष वर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,173 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress