समाज ‘न्यू इंडिया’ और गांवों की समृद्घि का रास्ता April 28, 2017 by राकेश कुमार आर्य | Leave a Comment अब पुन: 'न्यू इंडिया' को भी अंग्रेजी में अभिव्यक्ति देना जंचता नहीं है। फिर भी 'न्यू इंडिया' अर्थात 'नव भारत' के निर्माण में गांव की भूमिका पर हम केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों से निवेदन करेंगे कि इस कार्य के लिए गांव को गंवारों का या पिछड़े लोगों का झुण्ड मानने की मानसिकता से इस देश के शिक्षित वर्ग को निकालने का प्रयास किया जाए। गांव के विकास की बात यहीं से प्रारंभ हो। देश का शिक्षित वर्ग आज भी गांव के लोगों से और गांव के परिवेश से वैसी ही घृणा करता है जैसी अंग्रेज किया करते थे। विदेशी शिक्षा को देश में लागू करोगे तो ऐसे ही परिणाम आएंगे। गांव के प्रति ऐसी घृणास्पद मानसिकता के परिवर्तित करने के लिए शिक्षा का भारतीयकरण किया जाए। Read more » 'नव भारत' 'न्यू इंडिया' Featured उत्तर प्रदेश गांव की भूमिका ग्रामोन्मुखी विकास प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. शिक्षा के भारतीयकरण