अंत्योदय की बदलती परिभाषा: गरीबी से गरिमा तक

0
12

पवन शुक्ला

आज का भारत विकास की एक नई परिभाषा गढ़ रहा है। पहले जब हम अंत्योदय की बात करते थे तो इसका अर्थ था कि हर गरीब को अन्न, वस्त्र और आश्रय मिल जाए। लेकिन अब समय बदल चुका है। आज अंत्योदय केवल पेट भरने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आवास, डिजिटल सुविधा, कौशल विकास और आत्मसम्मान जैसे कई आयाम शामिल हो गए हैं। यही वजह है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का वह विचार आज और भी सजीव लगता है, जिसमें उन्होंने कहा था—“गरीबी केवल भौतिक अभाव का नाम नहीं, बल्कि शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा के विकास में बाधा है।”

गरीबी अब केवल आय की कमी का नाम नहीं है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और गरिमा से वंचित होना भी गरीबी का ही रूप है। यही कारण है कि आज इसे बहुआयामी गरीबी (Multidimensional Poverty Index) कहा जाता है, जो व्यक्ति की जीवन-गुणवत्ता के कई पहलुओं को मापता है। भारत में 2013-14 में लगभग 29% लोग बहुआयामी गरीबी में थे, पर 2022-23 में यह घटकर केवल 11% रह गया, यानी करीब 25 करोड़ लोग इससे बाहर आए। अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग 6 करोड़ लोगों ने गरीबी की इस परिभाषा से मुक्ति पाई। यही अंत्योदय का वास्तविक स्वरूप है—जब विकास केवल अन्न या आवास तक सीमित नहीं रहता, बल्कि जीवन के हर आयाम को गरिमा और अवसर से जोड़ता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था—“भारत की प्रगति मानवता के एक-छठे हिस्से की नियति है।” यह कथन केवल आदर्श नहीं, बल्कि तथ्य है। जब इतने करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलते हैं, तो उसका असर पूरी दुनिया पर पड़ता है। मोदी सरकार की कई योजनाएँ इसी दर्शन को आगे बढ़ाती हैं। उज्ज्वला योजना ने गरीब माताओं के जीवन से धुआँ हटाया, आयुष्मान भारत ने पाँच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा दी, प्रधानमंत्री आवास योजना ने पक्के घर दिए और स्वच्छ भारत मिशन ने शौचालयों के माध्यम से स्वास्थ्य व सम्मान दोनों पहुँचाया। यह सब मिलकर दिखाता है कि अंत्योदय अब केवल बुनियादी ज़रूरतों की पूर्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गरिमा और आत्मसम्मान से भरे जीवन का नया आधार है।

अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था—“गरीबों को गरीबी से बाहर निकालना ही सच्चा राष्ट्रधर्म है।” उनकी यह बात आज और भी गूंजती है क्योंकि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में गरीबी से मुक्ति का अभियान अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में शून्य गरीबी अभियान शुरू किया है। इस अभियान में लाखों परिवार चिन्हित किए गए हैं और उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है, ताकि 2027 तक राज्य को गरीबी-मुक्त घोषित किया जा सके। जब किसी परिवार को एक ही दरवाजे से उज्ज्वला, आयुष्मान, जल जीवन मिशन और आवास योजना का लाभ मिलता है, तब अंत्योदय का वास्तविक अर्थ सामने आता है।

आज का अंत्योदय केवल मदद भर नहीं है, यह आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता कदम है। मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे प्रयासों ने युवाओं और महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित किया है। सड़क, बिजली और इंटरनेट गाँवों तक पहुँचाकर अब अवसरों की खाई घट रही है। इसका सीधा अर्थ है कि अंत्योदय अब “सहायता” से आगे बढ़कर “सशक्तिकरण” का नाम बन गया है।

लेकिन केवल सरकारी योजनाएँ पर्याप्त नहीं हैं। अंत्योदय तभी संपूर्ण होगा जब समाज की चेतना भी साथ आए। जब कोई स्वयंसेवक किसी बच्चे को अक्षरज्ञान देता है, कोई डॉक्टर दूरदराज़ में नि:शुल्क सेवा करता है, या युवा मिलकर किसी गाँव को स्वच्छ बनाते हैं, तो यह भी अंत्योदय है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का यह कथन यहाँ विशेष मार्गदर्शक है—“विकास की धारा तभी पूर्ण होगी जब उसका स्पर्श समाज के अंतिम तट तक पहुँचे।”

आज भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज 2015 के 19% से बढ़कर 2025 में 64% से अधिक हो गया है। यानी लगभग 94 करोड़ लोग अब किसी न किसी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आ चुके हैं। यह आँकड़ा दर्शाता है कि अंत्योदय अब करोड़ों परिवारों के जीवन में आत्मविश्वास और आशा का दीपक बन गया है। बहुआयामी गरीबी (MPI) की गिरावट और सामाजिक सुरक्षा में यह बढ़ोतरी, दोनों मिलकर यह सिद्ध करते हैं कि अंत्योदय अब केवल नीति की अवधारणा नहीं, बल्कि धरातल पर बदलती हकीकत है।

निष्कर्ष यही है कि अंत्योदय की बदलती परिभाषा अब रोटी-कपड़ा-मकान तक सीमित नहीं है। आज यह स्वास्थ्य, शिक्षा, डिजिटल अवसर, गरिमा और आत्मनिर्भरता का नया नाम है। जब कोई माँ धुएँ से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जीती है, कोई बच्चा डिजिटल शिक्षा से जुड़ता है, कोई किसान सम्मानजनक आय पाता है और कोई गरीब परिवार पक्के घर में सपनों को सँजोता है, तभी राष्ट्र की प्रगति सार्थक होती है।

और अंत में, अटल बिहारी वाजपेयी जी के इन शब्दों से बेहतर इस बदलाव की आत्मा को कोई और व्यक्त नहीं कर सकता—“कोई भी समाज तभी महान कहलाता है जब उसकी सबसे कमजोर कड़ी भी सम्मान और आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सके।” यही अंत्योदय की बदलती परिभाषा है, और यही भारत की बदलती तस्वीर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress