बस्तर में आन्दोलन और आन्दोलनकर्ताओं के सच [संस्मरण] – राजीव रंजन प्रसाद

जगदलपुर का सीरासार चौक, शाम के करीब सात बजे होंगे। अचानक एक जनसैलाब उमडा और चौंक से उस बेहद संकरी सडक में जैसे उमडता हुआ पुलिस थाने की ओर बढने लगा। मैं कुछ समझ पाता इससे पहले बचने की कोशिश जरूरी थी। मैं अपने मित्र अफज़ल के घर की ओर भागा जो बिलकुल बस स्टैंड के करीब ही था। उसने मुझे बदहवास देख कर बिना कोई कारण पूछे पहले तो पानी का ग्लास थमाया। तब तक शोर तीखा हो गया था। हम बालकनी की ओर दौडे, एक जन सैलाब उमडा चला आ रहा था। और जैसे जैसे यह सैलाब नजदीक आया, हम चौंक गये। ब्रम्हदेव शर्मा?…हाँ वही हैं, और उन्हे जलील करती यह भीड कैसी है? आदिवासी लडकों का हुजूम और एक एक्टिविस्ट की एसी दुर्गति करता हुआ? यह माजरा हम देखते रहे…..भीड नें चंद कपडे ही उनके शरीर पर रहने दिये थे। गले में साईकल के टायर, जूते चप्पलों की माला और मुँह काला। बस्तर में यह नया सांस्कृतिक तत्व था। प्राय: शांत रहने वाले इस शहर में इस उफान को असाधारण घटना कहा जाना स्वाभाविक था। लेकिन असाधारण एक और बात थी और वह थी शिक्षित आदिवासी युवकों के हुजूम का इस तरह एकत्रित हो कर इस कृत्य में सम्मिलित होना। भीड इतनी अधिक थी कि पुलिस को मशक्कत करनी पडी ब्रह्मदेव शर्मा को मुक्त करा पाने में और देर शाम जब यह भीड छटी तो जगदलपुर अंतर्राष्ट्रीय खबरों में उछल गया। बी.बी.सी से उसी रात यह समाचार प्रसारित हुआ। एक नया हीरो पैदा हो चुका था….

जगदलपुर से उन दिनों मैं ग्रेजुएशन कर रहा था। उन दिनों धरमपुरा लगभग आबादी रहित ही था, और यहाँ रहने का विकल्प केवल शासकीय आदिवासी छात्रावास ही था। विकलांग होने के कारण मुझे कॉलेज प्रशासन नें इस छात्रावास में रहने की अनुमति दे दी। यह मेरे जीवन के लिये सकारात्मक और बेहद अनुभवों से भरा समय रहा। आदिवासी युवकों को पहले पहल मेरे साथ समायोजन बनाना और मेरा उनके बीच घुलना मिलना एक स्वाभाविक प्रक्रिया नहीं थी। लेकिन समयपर्यंत सब सहज होता गया। मैं बॉलीबॉल और बैडमिंटन का स्वाभाविक रैफरी हो गया था और यह हमारे पानी में चीनी की तरह घुल जाने का आरंभ थी। मरकाम मेरा रूमपार्टनर था। उसके साथ हॉस्टल में मेरी पहली रात भुलाये नहीं भूलती। मैं जब सामान के साथ प्रविष्ठ हुआ तो एक अजीब सी गंध कमरे में फैली हुई थी। रात का खाना खाने हम साथ साथ हॉस्टल की मेस में गये और…..इतना चावल? इतना मोटा चावल? सब की थाली में भात का पहाड था जिसके बीच मे सब्जी का भ्रम सा।…। मैं जितना खा सका वह….मेरी हिम्मत ही थी। हॉस्टल में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कर रहे आदिवासी युवको का स्वाभिमान और गर्व देखते ही बनता था। उन्हें यह आभास था कि शिक्षा के इस पडाव तक पहुँच कर उनमें एक विशिष्ठता आ गयी है जो इस वन प्रांतर में हर किसी के लिये न तो सहज थी न ही स्वाभाविक। अध्ययन जमीन के प्रति नयी सोच पैदा करता है और यह मैने तब जाना जब हॉस्टल का सांस्कृतिक सचिव बनाये जाने के बाद मैने एक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करवायी। बस्तर के पिछडेपन पर शोषण और सरकारी धन के दुरुपयोग की बहुत सी कहानियाँ सुनी और बहुत सा आक्रोश मन में भरा भी। एक बडी बात जो समझ सका वह थी विकास की ललक। विकास तेंदू पत्ते से बीडी बना कर तो होता नहीं, लुट जाने वाले दाम में इमली बेच कर भी नहीं होता और पढ लिख जाने के बाद इन युवको की सोच में सरकारी कार्यालय, मिलें और खदान भी आ गयी हैं। बस्तर में इनके लिये क्या है? लोहा, टिन, कोरंडम यहाँ तक कि हीरा जैसे खनिज यहाँ हैं और कुछ सरकारी कंपनियों द्वारा दोहित होते हैं तो कुछ स्मगल होने की चर्चायें यदा कदा कान में पडती रहती थीं। कुल मिला कर यह कि रोजगार की खटपट यहाँ भी पढी लिखी पीढी में आवाज बनने लगी थी। कश्यप सर (उन्हें मैं इसी नाम से बुलाता था) आई.ए.एस की तैयारी कर रहे थे। आजकुल सुना है कि दंतेवाडा में ही कहीं पोस्टेड हैं और अधिकारी हैं। अधिक जानकारी मुझे नहीं (यदि मेरी यह पोस्ट कश्यप सर आप पढ रहे हों, तो मुझसे संपर्क की कोशिश कीजियेगा)। उनसे मेरी लम्बी चर्चायें होती रही थीं। एक लम्बी चर्चा में उन्होने जब कहा कि विकसित होने का अधिकार केवल शहरियों को ही क्यों है? क्यों लोग चाहते हैं कि हम पत्ते पहने जीवन पर्यंत रहे?

मावली भाटा लगभग बंजर इलाका है। यहाँ एक स्टील प्लांट खुलने का प्रस्ताव आया। मैनें देखा कि छात्रावास में एक खुशी की लहर थी। सभी को एसा लगने लगा कि उनके भविष्य का द्वार अब खुलने पर ही है। भिलाई का रेखाचित्र सभी के मानस पर खिंच गया था। विकास की ललक सभी की आँखों की चमक में दिखती थी और इस चमक को वही समझ सकता था जो कई दिनों की भूख के बाद पहला निवाला खा रहा हो। छात्रावास में यह उत्साह इतना अधिक था कि लगभग हर कोई कॉमन रूम में अखबार पर सुबह ही टूट पडता और स्टील प्लांट से जुडी सारी खबरों को पढ जाना चाहता।..। उस सुबह जब मैं कॉमन रूम अखबार पढने पहुँचा तो वहाँ अजीब सी खलबली थी। ब्रम्हदेव शर्मा का नाम मैने पहली बार सुना था। बस्तर के पूर्व कलेक्टर अपनी रिटायरमेंट काटने बस्तर पहुँच गये थे। स्टील प्लांट का विरोध…एक सूत्रीय कार्यक्रम। ये शर्मा जी हैं कौन? छात्रावास में बहुत सी चर्चायें थी। कुछ का कहना था कि बहुत विवादास्पद व्यक्तित्व है, खैर मैं किसी भी आरोप पर यकीन नहीं करता, आज भी नहीं। संभव था कि सपनों के टूटने की आहट से युवकों की भडास निकल रही हो।….और एक सिलसिला आरंभ हो गया। अखबार शर्मा जी की स्टेटमेंट्स से रंगने लगे। बहुत से तर्क। दो बाते बहुत सहज हैं पत्रकार हो जाना और पर्यावरणविद हो जाना। कुछ भी बन रहा हो कहीं भी बन रहा हो खडे हो जाईये और चीखिये पर्यावरण नष्ट हो जायेगा, दुनिया खतम हो जायेगी बस इस प्लांट के बनते ही। आपको हाँथो हाँथ लिया जायेगा। कोई आपसे आपकी क्वालिफिकेशन पूछने थोडे ही आ रहा है कि भईया पर्यावरण की कौन सी डिग्री ली है जो आपको भूकंप से ले कर वन्य प्रजातियों के जीवन चक्र की एसी जानकारी है। भूगर्भशास्त्री होने के कारण शर्मा जी के आरंभिक लेखों से मैं प्रभावित हो गया और यह मान बैठा कि इस स्टील प्लांट का बनना विकास नहीं विनाश है। दादू की दुकान पर चाय पीते हुए मेरी छात्रावासी मित्रों से लम्बी बहस हो गयी। पर्यावरण मेरे लिये भी बहस का आकर्षक विषय था और जंगल काट कर स्टील प्लांट बनाये जाने के तर्क के विरोध में मैं खडा था। कश्यप सर बहुत देर तक मेरे तर्क सुनते रहे फिर मुझे पास बुलाया और पूछा – मावली भाटा गये हो? मेरे ना में सिर हिलाते ही मुस्कुरा दिये बोले – चलो।

पत्थर और पत्थर, बंजर और वीराना। डिस्प्लेसमेंट बडा संदर्भ नहीं था, वृक्ष बडा सवाल नहीं थे….सच्चाई के सामने खडा कर कश्यप सर नें मुझसे कहा-मेरे कमर में पैंट देख रहे हो यह किसी को पचता नहीं है। हमें अजायबघर की चीज समझने वाले लोगों की साजिश है कि हम आदमी कभी बनें ही नहीं…हम नंगे हैं तो इन्हे सुकून है। क्यों हमारे बच्चों को स्कूल नसीब न हों? क्यों हमें बिजली न मिले? क्यों हम कमीज पतलून में टाई न लगा कर घूमें….क्यों हम जंगली रहें इस सदी में?.. मैं कश्यप सर की आँखों के आक्रोश को अपने भीतर गहरे महसूस कर रहा था। यहाँ स्टील प्लांट को बनना ही होगा, उनकी आँखों में अंगारे उग आये थे।

हँस्टल में हमेशा बासी अखबार ही पहुँचता था, एक दिन बाद की खबरे। उन दिनों टीवी-समाचार उतना पापुलर नहीं थे जितना कि रेडियो और समचार पत्र। ब्रम्हदेव शर्मा हाई प्रोफाईल आंदोलनकारी थे। उनकी बाते ही मीडिया को सच लगती थी और समझ में आती थी। मीडिया लोकतंत्र का पाँचवा स्तंभ है और अपने शेष चार स्तंभो की तरह प्रदूषण मुक्त नहीं। अखबारनवीसों को पता होता है कि कब, क्या और किसे छापना है। ब्रम्हदेव शर्मा की चर्चायें होने लगी, उनकी बातों को प्रमुखता प्राप्त होने से बहुत सी आवाजे दब गयी जो उनसे सहमत नहीं थीं।

छात्रावास में उस रात बैठक हुई। यह तय किया गया कि अपने अपने स्तर से ब्रम्हदेव शर्मा का विरोध किया जाये। जगदलपुर शहर में लडकों नें रैलियों के माध्यम से अपना विरोध भी दर्ज कराया किंतु उनकी सोच और दृष्टिकोण खबर नहीं बने। कुछ लडकों नें फिर भी दीपक जलाने का निर्णय लिया। उसी जबान में विरोध करने का जैसे स्वर उठें…। पारिस्थितिकी तंत्र और मावली भाटा की बायोडाईवर्सिटी पर खूब छापा जा रहा था साथ में फोटो दी जाती थी सुदूर दंडकारण्य की। बॉटनी के छात्रों नें सेंपल इकट्ठे किये, भू विज्ञान के छात्रों नें पत्थरों का सच लिखा लेकिन इनके आलेखों तस्वीरों और सच को छापने कोई अखबार तैयार नहीं हुआ। बस्तर प्रभात और दंडकारण्य जैसे छोटे और क्षेत्रीय अखबारों नें छापा भी तो कवरेज इतनी कम दी कि इनकी बात आगे आ ही न सकी। ब्रम्हदेव शर्मा के खिलाफ बस्तर के शिक्षित युवाओं में असंतोष फैलता ही जा रहा था। लेकिन भीतर का सच बाहर कोई ले कर जाता भी तो कौन और कैसे? पत्रकार आते थे और इस संदर्भ का एकतरफा बयान ले कर शर्मा जी के साथ गाडियों में जंगल घूम कर मुर्गा-शुर्गा खा कर निकल लेते। बडे अखबारों के पत्रकार भी तो हाई-प्रोफाईल होते हैं। फिर उनकी बातों में वजन भी होता है। उन्होने कहा कि मुर्गे की एक टाँग है तो फिर है जिसे दो दिखती हो अपनी आँख दिखवा ले। पत्रकार हैं भाई सच का ठेका ले रखा है। सच कोई मुफ्त में थोडे ही बनता है….

लेकिन जनसमर्थन साधारण प्रयासों से तो मिलता नहीं। यह कुनैन की तरह कडवी सच्चाई थी कि शर्मा जी के आन्दोलन (तथाकथित) को जिस तबके का सहयोग प्राप्त था वह जमीनी नहीं था। अपने कथन को जमीनी बनाने के लिये इस अभियान के कर्ताधर्ताओं नें परियोजना स्थल पर माँ दंतेशवरी की मूर्ति रख दी और धार्मिक भावनाओं को उकेर कर अपने पक्ष का मजबूत हथियार बना लिया। यह कारगर अस्त्र था। बस्तर और माँ दंतेश्वरी जैसे एक दूसरे के पूरक नाम हैं। हर एक की आत्मा और प्राण में माँ दंतेशवरी बसी है और सुजान जानते हैं कि एसी भावनाओं को क्या दिशा दी जानी चाहिये।….। यही हुआ भी।

उस दिन छात्रावास में किसी नें खाना नहीं खाया, एसा प्रतीत होता था कि कोई मर गया है। अखबार में खबर थी कि बस्तर के भीतर विरोध के कारण स्टील प्लांट का प्रस्ताव खारिज हो गया है। अब यह विशाखापटनम में लगना तय हुआ था। बस्तर के बाहर कुछ भी, कहीं भी लग जाये पर्यावरण को नुकसान नही होता है।…। कश्यप सर नें मेरे कंधे पर हाँथ रख कर कहा था – झूठ जीतते हैं। उनकी आँखे नम थीं। साँच में आँच लग गयी थी और बहुत से सपने झुलस कर खाक हो गये थे। लेकिन अखबारों को ये सपने कभी नहीं दीखे, सभी इस आंदोलन की सफलता की दास्तान लिखने में व्यस्त थे। जिन्हें फर्क पडता था वे अपने बुझे हुए दिल लिये नये सपनों की तलाश में लग गये।

तभी अनायास ब्रम्हदेव शर्मा कुछ युवाओं की चपेट में आ गये। फिर जो कुछ हुआ वह मैं बयाँ कर चुका हूँ। जो हुआ वह विरोध भी एक आंदोलन था। हीरो कोई भी बन कर निकला हो, दुनिया जो भी सच जानती हो लेकिन बस्तर के आदिवासी युवकों की पीडा और प्रश्न अनुत्तरित ही रहे। मैं शर्मा जी पर हुए बर्ताव का समर्थन नहीं करता न ही उन युवकों के कृत्य को सही ठहराना मेरे इस संस्मरण का मकसद है। मैं उस दर्द की कहानी को शब्द दे रहा हूँ जो परदे में रही। आन्दोलन और आन्दोलनकर्ताओं के बहुत से सच होते हैं।

11 COMMENTS

  1. अनिरुद्ध भाई आपने सही कहा की दुनिया गोल है. मैंने इस लेख के बारे वही लिखा जो राजीव जी ने कहा है शायद मेरा अंदाज़ आपको पसंद नहीं आया. भारत के हर व्यक्ति को सामान अवसर मिले ऐसा ही मेरा कहना था.
    मेरा जोर सिर्फ इस पर है की विकास जरूरी है मगर. जंगल से जुड़े लोगों से उनका हक (जंगल) ना छीन जाए. किसान से जमीन जो अरबों लोगों का पेट भरती वो नष्ट ना हो जाये. अगर ऐसा सोचना या बोलना गलत है तो माफ़ कीजियेगा मैं गलत हूँ.
    ये सोचना अत्यंत आवश्यक ही की क्या हम लीची के धोखे में धतुरा तो नहीं खा रहें है.

  2. @ asim
    सही कहना है आपका , यह भी एक षड्यंत्र है

    एक और खबर देखें
    Do you remember the terrible genetic modification bill proposed by Science and Technology Minister Prithviraj Chavan? While the media seems to have forgotten this bill, we have not.

    The proposed Biotechnology Regulatory Authority of India (BRAI) bill is an attempt to ease the entry of genetically modified food into India and appease foreign biotech corporations.

    Chavan is serving foreign corporations, not the people of India. To draw attention to Chavan’s intentions, Greenpeace volunteers are demanding a citizen’s arrest of the minister as we write.

    Can you make sure Minister Chavan hears from us all? Click here to send an email:

    https://greenpeace.in/safefood/chavan-email/

    Earlier, Chavan wrote a letter to the former health minister copied word for word from reports funded by biotechnology companies. Now he has been pushing for the BRAI bill, which will approve GM foods to enter India without any checks, trampling the rights of elected representatives and forcing GM foods on all of us. [1]

    In a recent consumer poll 89% of the people said that they held the right to reject GM foods.[2]

    We stopped Bt Brinjal and saved our food from permanent damage. But if BRAI is on, safe food is off.

    Email Minister Chavan now to protect our food from genetic contamination:

    https://greenpeace.in/safefood/chavan-email/

    Thanks a billion!

    Jai Krishna
    Sustainable Agriculture Campaigner
    Greenpeace India

  3. असीम भाई मेरा अध्ययन तो ठीक ठाक है। इतना ही कहूंगा कि सच कडुवा होता है। कई लोग अपने अपने कुऎ बना लेते हैं फिर उनकी दुनिया कुआ ही हो आती है और दायरा गोल ही नजर आता है। राजीव जी का लेख बात कुछ और कह रहा है और आप दिशा कोई और दे रहे हो। बहुतायत सामाजिक संगठनों की सच्चाई दुनिया जानती है और इन नामों को मैने लिया है वे ज्ञात नक्सल समर्थक हैं। मैं भी यही कहूंगा कि आन्दोलन और आन्दोलनकर्ताओं के बहुत से सच होते हैं।

  4. अनिरुद्ध जी ने जो बातें सामाजिक संगठनों के सन्दर्भ में लिखा है या तो उनकी जानकारी पर्याप्त नहीं है या निरा मुर्ख है. सामाजिक संदभों और सरकारी प्रयासों,सामाजिक संगठनों और आन्दोलनों evem सरकारी प्रयासों के सन्दर्भ में thik se adhyayan karen.

  5. वाकई ये सच पीड़ा दायक है. मगर सवाल ये है कि सरकार उन जगहों स्पेशल इकोनोमी ज़ोन क्यूँ नहीं बनाती जहाँ दूर – दूर तक आबादी का नमो निशान नहीं है. ऐसी लाहों एकड़ जमीन यूँ ही बंजर पड़ी है जिस पर मालिकाना हक सिर्फ सरकार का है. ऐसी जमीने रहते हुए भी अगर उपजाऊ ज़मीन पर सेज बनाया जाये और गरीब किसानो के मुंह से निवाला छिना जाये तो आप कि प्रतिक्रिया क्या होगी. दरअसल बात सिर्फ किसानो कि नहीं है बात है उस जमीन से उपजने वाले अन्न कि. अगर ऐसा ही चलता रहा तो आम जनता को अपने देश में उगे अन्न के लिए तरसना पड़ेगा.
    हाँ मुझे भी विकास चाहिए मै भी वातानुकूलित गाड़ियों में घूमना चाहता हूँ और वो किसान भी ऐसा ही चाहते है. मगर क्या हम ये चाहते है कि विकास की अनियोजित दौड़ में हम प्रथम तो आ जाये और अपने पीछे छोड़ जाये भूखा हिंदुस्तान, गरीब हिंदुस्तान, असहाय हिंदुस्तान.
    ऊपर कि लाइन पड़ने के पश्चात आप सोचेंगे कि असीम पगला गया है. कैसी बेतुकीं बाते लिख रहा है एक तरफ तो विकास की दौड़ में प्रथम आने की बात कर रहा है फिर भूखा, गरीब, असहाय और ना जाने क्या-क्या.
    अब थोडा सोचे कि एक तरफ बड़ी बड़ी इमारतें, फैक्टरिया (जो जमीन कभी उपजाऊ थी, पर बनी हो) दूसरी तरफ उजाड़ बंजर ज़मीन कैसा खूब सूरत नज़ारा होगा.
    मै सिर्फ ये कहने कि कोशिश कर रहा हूँ कि हमें विकास चाहिए विकार नहीं.

  6. सामाजिक संगठनों और आन्दोलनों के नाम पर गोरखधंधा बहुत दिनों से जारी है। अरुद्धति राय, हिमांशु, मेधा पाटकर, महाश्वेता देवी जैसे बडे नाम आदिवासियों का जिस तरह से नुक्सान कर रहे हैं इसे इंटलेक्चुअल-नक्सलवाद कहा जायेगा। जब कि सच्चाई क्या होती है उसे राजीव जी आपने ताल ठिक अक्र लिखा है। बधाई।

  7. राजीवजी की लेखनी ने सदा की तरह इस बार भी समाजतोड़क तत्वों की जमकर खबर ली है. नक्सली देशद्रोही है. उन्हें अपने विचार पर भरोसा नहीं है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने कहा था कि हिंसा का सहारा वे लेते हैं, जिन्हें जनता का विश्वास प्राप्त नहीं होता. आज यह प्रश्न हर देशवाशियों के सम्मुख चुनौती बना हुआ है कि कब तक निर्दोष लोगों के खून से भारत की धरती लाल होती रहेगी? जिन्हें गोली से जवाब देना चाहिए, उसे हमारे गृहमंत्री बोली से जवाब दे रहे हैं! हिंसा को सार्वजनिक तौर पर प्रतिष्ठित करने वालों के विरुद्ध जन अभियान चलाना होगा.

  8. राजीव जी! आपका यह संस्मरण एक बार आपके ही मुँह से सुन चुका हूँ। उस समय आपकी आवाज से झरती पीड़ा ही आज के इस लेख में भी ध्वनित होती है। देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे न जाने कितने स्वयंभू समाजसेवक हैं जो अपनी स्वार्थलिप्त महत्वाकांक्षाओं के लिए सामान्य लोगों की भावनाओं और उनके जीवन तक से खिलवाड़ करने से नहीं हिचकिचाते। और मीडिया तो जैसे इन लोगों की रखैल ही बन चुका है। उसे सिर्फ वही दिखता है जो ये लोग दिखाना चाहें। सामाजिक सरोकारों से उसका रिश्ता बहुत पहले ही टूट चुका है।

  9. यह लेख धारा है और उस सच तक ले कर जाती है जिसे कोई देखना, सुनना या समझना नहीं चाहता। आदिवासी-आदिवासी चीखने वाले आदिवासियों का किस तरह का हित कर रहे हैं यह इस संस्मरण से साफ हो जाता है। बुना किसी मुद्दे को अपने संस्मरण में लपेटे लेखक नें बस्तर में चल रहे नक्सली समस्या से ले कर हाईप्रोफाईल आन्दोलनकारियों, सब का सच सामने ला कर रख दिया है।

  10. यह दुर्भाग्य है कि आज सभी तरह के जन-आन्दोलन जन-विरोधी होते जा रहे हैं. नक्सलवाद, जो मजदूर-किसान-आदिवासियों का राज स्थापित करने की बात करते हैं, आज वही मजदूर-किसान-आदिवासियों के लाशों की ढेर लगा देते हैं, और इनसे भी खतरनाक हैं तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता, जो भारत राष्ट्र के दुश्मन हैं. नक्सली का रास्ता गलत है, लेकिन कम से कम ये संघर्ष तो कर रहे हैं, अपना जीवन अपने उद्देश्य के लिए न्योछावर कर रहे हैं, लेकिन ये सामाजिक कार्यकर्ता तो वातानुकूलित कक्षों में मीटिंग करके मलाई चाटते रहते हैं, विदेशी चंदे पर पलते हैं, सबसे पहले इन्हीं पर निशाना साधना होगा.

Leave a Reply to अनिरुद्ध Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here