प्रवक्ता न्यूज़

विहिप ने किया ‘संवाद सृष्टि’ नामक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया केंद्र का श्रीगणेश

005नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में राष्ट्रवादी एवं सकारात्मक पत्रकारिता को प्रोत्साहन देने के लिए रक्षाबंधन के दिन विगत 5 अगस्त को नई दिल्ली में ‘संवाद सृष्टि’ का शुभ उद्धाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री दिनेश चंद्र एवं सनसिटी समूह के प्रमुख संचालन कर्ता श्री लक्ष्मी गोयल ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन-पूजन के साथ संवाद सृष्टि के नवीन भवन के गृहप्रवेश का शुभ कार्य सम्पन्न किया। 

विश्व हिंदू परिषद के राम कृष्ण पुरम्, नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में स्थित विद्यालय परिसर के एक हिस्से में संवाद सृष्टि का केंद्र विकसित किया गया है। संवाद सृष्टि के अन्तर्गत समाचार-विचार आधारित वेबसाइट, विडियो कार्यक्रम निर्माण एवं मीडिया अनुसंधान संबंधी कार्य किए जाने की योजना है।

प्रथम चरण में अगस्त मास से संवाद सृष्टि के अन्तर्गत समाचार एवं विचार आधारित वेबपोर्टल विश्व हिंदू वॉयस का संचालन शुरू किया जाएगा। दूसरे चरण में वीडियो कार्यक्रमों जैसे धारावाहिक, वृत्तचित्र आदि का निर्माण शीघ्र प्रस्तावित है। 

संवाद सृष्टि के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित हवन-यज्ञ में विश्व हिंदू परिशद के वरिष्ठ नेता आचार्य गिरिराज किशोर, अरविंद चौथाईवाले, केंद्रीय मंत्री रामफल सिंह, श्री मोहन जोशी, संवाद सृष्टि के प्रमुख संयोजक एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री श्री राजेंद्र सिंह पंकज, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रकाश शर्मा, साध्वी कमलेश भारती, हिंदू चेतना पाक्षिक पत्र के संपादक श्री जगदीश त्रिपाठी, जीटीवी के उपाध्यक्ष श्री यतींद्र प्रताप सिंह, संवाद सृष्टि एवं विश्व हिंदू वॉयस के संपादक श्री राकेश उपाध्याय एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार, आशुतोष सहित अनेक गण्यमान्य जन उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंहल की पहल पर संवाद सृष्टि की स्थापना की गई है। इसकी स्थापना के लिए पिछले एक वर्ष से प्रयास चल रहा था। संवाद सृष्टि के द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय विचारों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया जाएगा। इसी के साथ देश में चल रहे विभिन्न सामाजिक सेवा प्रकल्पों, संतों-महात्माओं और विभिन्न हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों के द्वारा संचालित रचनात्मक कार्यों के प्रचार-प्रसार की दिशा में भी संवाद सृष्टि के द्वारा सार्थक पहल की उम्मीद है।